Top 10 Business Ideas In Hindi 2022 | टॉप 10 बिजनेस आईडियाज़ 2022

Top 10 Business Ideas in hindi 2022

हमारा परिचय -Introduction | Business ideas In Hindi 2022

Top Business Ideas in Hindi: नमस्कार !! दोस्तों आज जो टाइम चल रहा है इसमें रोज़गार की परेशानी बढ़ गयी है और कर कोई चाहता है की इस मुश्किल समय में उसे ऐसा कोई काम या रोज़गार मिल जाये जिससे वह अपनी बेरोज़गारी की परेशानियों को ख़त्म कर सके, आज कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के चलते हुए सभी रोजगार बंद होते जा रहे हैं! बड़ी बड़ी कम्पनी बंद होने के कगार पर है और सबके रोजगार ख़त्म होते जा रहे है बहुत सारे लोगो की नौकरी जा चुकी है और बहुत सारे लोगो नौकरी में हाफ सैलरी मिल रही है और कुछ को नौकरी से निकलने के लिए कह दिया गया है तो फिर इस मुश्किल समय मैं हमारे मन मैं एक विचार आता है काश ऐसा कोई काम हो जिसमे किसी तरह की सीमा (Boundation) न हो और इन परिस्थियों में हम खुद पैसे कमा सकें, तो दोस्त हम आपके सामने कई ऐसे बिज़नेस आईडिया लेकर आएं हैं जिसमे आप घर बैठे काम करके पैसे कमा सकते हैं! इससे अगर आप मेहनत करेंगे तो अच्छे पैसे कमा सकते हैं और अपनी बेरोज़गारी के समस्या को दूर कर सकते हैं!

आप विश्वास करे कई ऐसे लोग हैं जो अलग अलग परिस्थितियों मैं घर बैठे ये आसान बिज़नेस आइडियाज (Business Ideas) अपना कर अच्छे पैसा कमा रहे हैं !

हम आपके सामने कुछ ऐसे बिज़नेस आईडिया (Business Ideas) को आपके सामने लाने की कोशिश कर रहे हैं जो आपको आगे बढ़ने में ज़्यादा से ज़्यादा मदद करेंगे हमारी यही कोशिश रहेगी की अपने देश के लोगो को रोजगार के नए-नए तरीके बता कर नया रोज़गार खोलने में उनकी मदद कर सकें! क्योंकि हर इंसान अपने ज्ञान मैं कुछ ज्ञान अगर शेयर करता हैं उसका ज्ञान भी बढ़ता हैं न जाने कितने लोगो को आगे बढ़ने मैं मदद और प्रेरणा मिलती है! मेरा प्रयास हमेशा रहेगा मैं आपको नए नए बिज़नेस आईडियास (Business Ideas) के लिए आपको प्रोत्साहित करता रहूँ ताकि आप अपने जीवन मैं हर परिस्थिति का सामना कर सके! और आपके सामने बेरोज़गारी की समस्या आ आये तो दोस्तों बिना देर किये आज की इस पोस्ट को शुरू करते है!

टॉप ऑनलाइन बिज़नेस आईडियाज़ | Top online Business Ideas

Top online Business Ideas : यहां भारत में शानदार दिमाग वाले कई गतिशील युवा व्यक्ति हैं जो अपना खुद का व्यवसाय या स्टार्टअप(Startup) शुरू करके बड़ी कमाई करना चाहते हैं और आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं। ऑनलाइन बिज़नेस (Business Ideas) स्टार्टअप में कई बार यह पाया गया है कि कई परिस्थितियों में कंप्यूटर और इंटरनेट जानकारी होना ज़रूरी है क्योंकि कंप्यूटर (Computer) और इंटरनेट (Internet) की जानकारी वाले वाले लोग बिना कंप्यूटर (Computer) और इंटरनेट (Internet) की जानकारी वाले लोगो की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करते हैं। स्टार्टअप बिजनेस आइडिया (Startup Business Ideas)मैं कंप्यूटर इंटरनेट (Computer Internet) की जानकारी हो तो वह बेहतर तरीके से स्मार्ट वर्क (Smart Work) करके ऑनलाइन पैसा (Online Money) कमा सकते हैं और ऑनलाइन बिज़नेस (Business Ideas) का स्टार्टअप (Startup) कर सकते हैं क्योंकि हर छोटा रोजगार (Small Business) मेहनत से बड़ा रोज़गार ज़रूर बन सकता हैं! ऑनलाइन बिज़नेस (Online Business) एक समुन्द्र की तरह हैं जिसमे आप अलग अलग तरीको से रोजगार शुरू कर सकते हैं! इसका मतलब ये नहीं जो लोग कंप्यूटर (Computer) और इंटरनेट (Internet) नहीं जानते हैं वह लोग रोजगार शुरू नहीं कर सकते हैं, वह सारे लोग जो इंटरनेट (Internet) और कंप्यूटर (Computer) नहीं जानते थोड़ी सी इंटरनेट (Internet) की नॉलेज लेकर काम को शुरू कर सकते हैं क्योंकि हर कोई आज स्मार्ट फ़ोन रखता है और स्मार्ट फ़ोन से इंटरनेट (Internet) इस्तेमाल करना जानता है तो ऑनलाइन बिज़नेस ( Online Business) को स्टार्ट कर सकता है और अच्छी खासी कमाई कर सकता है!

best small business ideas in hindi

कंटेंट राइटिंग एंड ब्लॉग राइटिंग से पैसे कैसे कमाएं | How make money from content writing and blog writing

Top 10 Business Ideas in Hindi 2022 : लेख लिखना एक कला है और अगर आप में ये कला है और आप अच्छा लिखना जानते हैं तो कंटेंट राइटिंग (Content Writing) का काम शुरू कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं ! प्रगतिशील भारत में हर कंपनी अपने कार्यो की जानकारी और विभिन्न विभाग अपनी योजनाओ को उत्तम रूप से दिखाना चाहतें हैं जिससे लोगो को वह आसानी और सही तरीके से समझ आ सके इसलिए हर कंपनी या विभाग को एक अच्छे लेख लिखने वाले की जरूरत होती है। ऐसी कम्पनीज और विभागों के लिए आप कंटेंट लिख कर पैसे कमा सकतें हैं ! बहुत सारी वेबसाइट और ब्लॉग के लिए विभिन्न व्यवसायो में कंटेंट राइटर (Content Writing) की ज़रूरत होती हैं वंहा पर आप अपनी प्रतिभा को दिखा कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं ! ये ऑनलाइन बिज़नेस का अच्छा विकल्प है ! कंटेंट राइटर आज कल अच्छे कंटेंट लिखकर अच्छे पैसे कमा रहे है ! हर कंपनी को अपने ऑनलाइन और ऑफलाइन अपने कामो और अपनी उपयोगिताओं का विश्लेषण सही तरीके से कराने के लिए अच्छे कंटेंट राइटर की ज़रूरत पड़ती हैं !ये अपने आप मैं एक फुल टाइम वर्क है आप इससे पार्ट भी कर सकते हैं बस ज़रूरत हैं लिखने की अच्छी कला की जो आपकी प्रतिभा से साथ आपको एक अच्छा व्यसाये प्रदान करता है!

कंटेंट राइटिंग विषय | Content Writing Topics

1. वेबसाइट कंटेंट राइटिंग | Website Content Writing
2. ब्लॉग | Blog पोस्ट्स राइटिंग | Blog Post Writing
3. बुक्स और ई-बुक्स राइटिंग | Book and E-Book Writing
4. ईमेल कंटेंट राइटिंग | Email Writing
5. ऑनलाइन कोर्स कंटेंट राइटिंग | Online Course Content Writing
6. सोशल मीडिया कैप्शंस राइटिंग | Social Media Caption Writing
7. प्रेस रिलीज़ राइटिंग | Press Release Content Writing
8. स्पीच कंटेंट राइटिंग | Speed content Writing
9. न्यूज़ कंटेंट राइटिंग | Biography Content Writing

काम कैसे पाएं ? | How to take a work

आप विभिन्न वेबसाइट कम्पनीज से और ब्लोगेर्स (Blogers) से बात करके या ईमेल करके उनसे ये काम प्राप्त कर सकते हैं ये बहुत सरल तारीख है क्योंकि हर अच्छी कंपनी को एक अच्छे कंटेंट राइटर की ज़रूरत होती हैं क्योंकि उनके बिज़नेस को सही तरीके से वयाख्या एक अच्छा कंटेंट राइटर (Content Writing) ही कर सकता हैं ! तो आपको उनसे संपर्क करके कंटेंट राइटिंग (Content Writing) का वर्क कर सकते हैं!

ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग का काम | Online Content Writing Work

Top Business Ideas in Hindi : कंटेंट राइटिंग (Content Writing) का काम पाने के लिए कुछ ऑनलाइन वेबसाइटस (Online Websites) हैं जिन पर जा कर आप कंटेंट राइटिंग (Content Writing) का काम आसानी से प्राप्त कर सकतें हैं ! इन वेबसाइट पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा और अपने काम की डिटेल्स (Details) देनी होगी जिस से इन वेबसाइट पर आने वाले लोग जिन्हे कंटेंट राइटर (Content Writing) की ज़रूरत होती है आपकी डिटेल्स (Details) देखकर आपसे कांटेक्ट कर सकें ! आगे हम आपको पूरी जानकारी शेयर करेंगे की आप कैसे कंटेंट राइटिंग (Content Writing) से घर बैठे अच्छी इनकम प्राप्त कर सकतें हैं और और कुछ ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट के लिंक भी शेयर करेंगे जंहा से आप ऑनलाइन तरीके से कंटेंट राइटिंग (Content Writing) का वर्क प्राप्त कर सकें और अच्छे रोजगार के साथ अच्छी आय प्राप्त कर सकें !

Business Ideas In Hindi 2022

ऑनलाइन सेल्लिंग से पैसे कैसे कमाएं | How to make money from online selling

Top 10 Business Ideas in Hindi 2022 : ऑनलाइन प्रोडक्ट सेलिंग आज एक बड़ा व्यवसाय बन चूका है जिससे आज हर कोई करना चाहता है जो बहुत ही आसान है हम किसी भी प्रोडक्ट को ले कर उसको ऑनलाइन सेल कर सकते हैं छोटा सा प्रोडक्ट लेकर उससे ऑनलाइन सेल कर सकते हैं और एक अच्छी इनकम पा सकते है ! जैसे आपके आस पास बहुत सारे ऐसे सामान है जो मार्किट मैं बिकते हैं और बहुत सस्ते हैं आप उन्हें ऑनलाइन बेच कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं उदहारण के लिए अगर आपकी मोहल्ले मैं कोई मिटटी के अच्छे सामान जैसे डिज़ाइनर खिलोने और सुराही और पॉट बनता है तो शायद ही बाजार मैं उसे इतने पैसे मिले जितने उन्हें ऑनलाइन सेल करके आप उसको दिलवा सकते हो , तो आप उनसे मिल कर उसके सामान को ऑनलाइन बेच कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं और उस मिटटी के सामान बनाने वाले को को भी अच्छे पैसे दिलवा सकते हैं जिससे उसे भी उसके सामान के अचे दाम मिल सकते हैं , तो आप अपने पास ऐसे बहुत सारे लोग होते हैं जिनके सामान को आप ऑनलाइन सेल करवा कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं ! बस आपको थोड़ा सा ध्यान लगा कर एक अच्छे और डिमांडिंग सामान को चुनना होगा अगर आप थोड़ी से मेहनत करेंगे आप एक अच्छे ऑनलाइन सेलर बन सकते हैं!

एक अच्छे और कम लागत के प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच कर | select on good demanding product and sell online

विभिन्न प्रकार के ऐसे सस्ते प्रोडक्ट हैं जिन्हे आप ऑनलाइन बेच सकते हैं इसके लिए ना ही आपको कोई दुकान खोलने की ज़रूरत है और ना ही कोई बड़ा खर्चा करने की ज़रूरत है आप घर बैठ कर ऑनलाइन इन् प्रोडक्ट को बेच सकते हैं ! और बहुत ही आसान तरीके से आज बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जीन पर जा कर आप अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं ! इन वेबसाइट पर आप अपनी ऑनलाइन दुकान खोल सकते हैं इसके लिए ना ही आपको कोई पैसे देने पड़ते है और ना कोई बड़ी मेहनत की जरूरत है आप आसानी से अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं !

अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन कैसे बेचे ? | how to sell online

आज कल बहुत से ऐसी वेबसाइट है जो आपको आपका प्रोडक्ट बेचने का अवसर प्रदान करती हैं आपके प्रोडक्ट मैं थोड़ा सा कमीशन लेकर वह अपने प्लेटफार्म या अपनी वेबसाइट पर आपको अपना प्रोडक्ट अपने दामों पर बेचने का अवसर देतें है ! जिससे आप बिना किसी टेक्निकल जानकारी के आसान तरीके से अपना आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल कर सकते हैं !

सेल करने का तरीका | selling process

इन वेबसाइट मैं जा कर सबसे पहले आपको अपना सेलर अकाउंट बनाना होगा और वेबसाइट की टर्म्स एंड कंडीशन पढ़ कर एग्री होने के बाद आप अपने प्रोडक्ट को इन् वेबसाइटस पर बेच सकते हैं !

इन वेबसाइट मैं जा कर आप कोई भी प्रोडक्ट बेच सकते हैं बस जिस केटेगरी का आपका प्रोडक्ट हो उस केटेगरी मैं आपको प्रोडक्ट डालना होगा बस आपका प्रोडक्ट ऑनलाइन सेल्लिंग के लिए रेडी है ! अपने प्रोडक्ट की इनकम के लिए अपनी अकाउंट डिटेल्स सेलर अकाउंट मैं ऐड कर दे ताकि जब भी कंपनी आपके प्रोडक्ट का पैसे दें उस अकाउंट मैं ट्रांसफर कर दे बाकि बहुत सारे आसान फीचर्स आपको सेलर अकाउंट मैं मिल जायेगे ! ये बहुत ही आसान तरीका है जिससे आप बिना दुकान, फर्नीचर , और अन्य खर्चो से बचकर ऑनलाइन सेल्लिंग (Online Selling) स्टार्ट कर सकते हैं और इसमें बहुत अच्छी इनकम कमा सकते हैं!

हमारी राये | Our Opinion

हमारी राये ये जब भी ऑनलाइन कोई ऑनलाइन प्लेटफार्म या वेबसाइट चुने उसमे सारे प्रोडक्ट का कमीशन एंड टर्म्स एंड कंडीशन ध्यान से पढ़ें ताकि आप सही ऑनलाइन सेल्लिंग (Online Selling) कर सकें ! वैसे तो आप कोई भी प्रोडक्ट ऑनलाइन सेल कर सकते हैं पर मेरी राये मैं ऐसा प्रोडक्ट प्रोडक्ट चुने जो डिमांडिंग और उसकी गुणवत्ता अच्छी हो और लेने वाला ग्राहक संतुष्ट रहे जिससे उसके वापसी की सम्भावना कम हो जाती है इससे आपके आप ज्यादा से ज्यादा फायदा होता है ! और आपके सामान की डिमांड और और आपके ग्राहक बढ़ते जाते हैं !और आपका ऑनलाइन बिज़नेस और अधिक बढ़ता है!

ऑनलाइन बिक्री करने वाली वेबसाइट से कैसे कमाएं | How to earn from online selling website

आज मार्किट कई वेबसाइट है जंहा जाकर अपनी मर्ज़ी के रेट रख कर और अपने फायदे को ध्यान मैं रखकर अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं ! इनमे विभिन्न वेबसाइट है जैसे अमेज़न (amazon.in), फ्लिपकार्ट (flipkart.com) मीषो (meesho.com), स्नैपडील (snapdeal.com), शॉपक्लूए (shopclues.com) इत्यादि ! ये ऐसी बड़ी वेबसाइट हैं जो आपको अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल्लिंग (Online Selling) का अवसर प्रदान करती हैं ! इन् वेबसाइटस पर सेलर अकाउंट बना कर ऑनलाइन सेल्लिंग (Online Selling) शुरू कर सकते हैं!

 best online business ideas in hindi

इ-कॉमर्स वेबसाइट से पैसे कैसे कमाएं | How make money from E-commerce website

Best Business ideas in Hindi इ-कॉमर्स वेबसाइट(E-Commerce Website) ऑनलाइन बिज़नेस का एक अच्छा विकल्प है हम जो आपको आईडिया बताने जा रहे हैं उस आईडिया से आप कम से कम लगत में इ-कॉमर्स वेबसाइट | E-Commerce Website बनाकर एक अच्छा रोज़गार खोल सकतें हैं !

इ-कॉमर्स बिज़नेस क्यों शुरू करें? | Why start an E-commerce business?

Best Business ideas in Hindi आप जानते ही हैं लोग ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदारी मैं बिश्वास करने लगे है जिनसे उनका समय और पैसो की बचत होती है इसलिए आज ज्यादातर लोग ऑनलाइन खरीदारी करने लगे हैं इसी वजह से ऑनलाइन इ-कॉमर्स वेबसाइट का काफी विस्तार हुआ है ! कुछ वेबसाइट जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, शॉपक्लू जैसे इ-कॉमर्स वेबसाइट की डिमांड ऑनलाइन मार्किट में बहुत बढ़ गयी हैं और इनकी सेल भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है!

इसी को देखते हुए लोग इ- कॉमर्स (E-Commerce) ऑनलाइन बिज़नेस के और आगे बढ़े हैं ! तो आप भी अपना इ- कॉमर्स बिज़नेस शुरू करके ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल्लिंग के बिज़नेस में कदम रख सकते हैं बस ज़रूरत है मार्किट के डिमांडिंग प्रोडक्ट की सही जानकारी और उन्हें सही से मैनेज करने की ताकि आपकी ऑनलाइन इ-कॉमर्स वेबसाइट (E-Commerce Website) बढ़िया तरीके से काम कर सके! ताकि आप अच्छी तरीके से इ- कॉमर्स बिज़नेस (E-Commerce Business) को चला सकें !

इ-कॉमर्स वेबसाइट बिज़नेस क्या होता है? | What is the E-Commerce Website Business?

Best Business ideas in Hindi इ-कॉमर्स बिज़नेस | E-Commerce Business जिसमे आप ऑनलाइन विभिन्न उत्पादों को ऑनलाइन वेबसाइट के ज़रिये बेच सकतें हैं ! जिसमे उपभोक्ता ऑनलाइन वेबसाइट से जाकर उत्पादों के खरीदारी करता है ! जिस वेबसाइट पर जाकर उपभोक्ता विभिन्न उत्पादों को ऑनलाइन खरीदता है उस प्लेटफार्म को इ-कॉमर्स वेबसाइट (E-Commerce Website) कहते हैं ! आप एक e-कॉमर्स वेबसाइट (E-Commerce Website) बना कर आप इस ऑनलाइन बिज़नेस को शुरू कर सकतें हैं !

Business Ideas In Hindi 2022

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं | How make money from affiliate marketing

what is affiliate marketing hindi : आज कल ऑनलाइन इनकम ने नए और अलग तरह के प्रारूप प्रदान किये हैं जिसके ज़रिये हम अगर थोड़ी सी भी जानकारी है तो अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं ! आज कल यंग लड़के और लड़कियों के सामने ऑनलाइन रोजगार के नए अवसर है, वह पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम मैं ऑनलाइन एअर्निंग भी कर सकते हैं और अपनी जेब खर्च के साथ अपने परिवार की भी मदद कर सकते है ! ये फील्ड इतनी विशाल है जिसमे आप अनगिनत पैसा कमा सकते हैं, बस इतना चाहिए आपमें कुछ कर दिखाने का ज़ज़्बा होना चाहिए ! अगर आप बिना इन्वेस्टमेंट और घर बैठे कमाने चाहते हैं तो आपके सामने एफिलिएट मार्केटिंग एक बहुत अच्छा विकल्प है, इसमें आपको कुछ भी इन्वेस्ट करने की ज़रूरत नहीं है इसे आप सिर्फ अपने मोबाइल फ़ोन से शुरू कर सकते हैं! इससे शुरू करने से पहले समझते हैं की एफिलिएट मार्केटर कैसे शुरू कर सकते हैं !

एफिलिएट मार्केटिंग (affiliate Marketing) कैसे और कहाँ से शुरु करें ! | How and where to start Affiliate Marketing

Top Business Ideas in Hindi : एफिलिएट मार्केटिंग का काम शुरू बहुत आसानी से घर पर ही शुरू कर सकतें हैं! जिसके लिए हमे बस इंटरनेट की थोड़ी जानकारी की ज़रूरत है! ऐसी विभिन्न वेबसाइट हैं जिनकी वेबसाइट पर जाकर आप एफिलिएट प्रोग्राम में सीधे ज्वाइन हो सकतें है! आपको इनके पैनल पर दिए गए प्रोडक्ट के लिंक को शेयर करना होगा जिस से ज्यादा से ज्यादा लोग इन वेबसाइट से प्रोडक्ट खरीद सकें जब आपके शेयर किये गए लिंक से लोग खरीदारी करेंगे तो ये वेबसाइट कम्पनीज आपको भी कुछ कमीशन देंगी! तो बस आपको इन वेबसाइट के प्रोडक्ट के लिंक को शेयर करना होगा और आप एक अच्छी इनकम प्राप्त कर सकतें हैं ! जितना आप इन प्रोडक्ट लिंक्स को शेयर करेंगे और लोग इन लिंक के ज़रिये खरीदारी करेंगे आपके इनकम भी साथ साथ बढ़ेगी!

आएं हम आपको इन एफिलिएट मार्केटिंग से इनकम प्राप्त करने के कुछ तरीको के बारे मैं बतातें हैं !

वेबसाइट जो एफिलिएट मार्केटिंग का प्रोग्राम चलातीं हैं | Websites that run affiliate marketing programs

आएं हम आपको कुछ ऐसी वेबसाइट जो एफ्लीएट मार्केटिंग के प्रोग्राम चलाती है उनके बारे मैं बताते हैं जिस से आप इन वेबसाइट पर रजिस्टर होकर आसानी से ऑनलाइन इनकम प्राप्त कर सकतें हैं! साथ में आपको इन एफिलिएट मार्केटिंग से इनकम प्राप्त करने के कुछ तरीको के बारे मैं बतातें हैं ! ताकि आप एक पर्फेक्ट एफ्लीएट मार्केटर बन सकतें और एक अच्छा रोज़गार प्राप्त कर सकें !

कुछ मुख्य वेबसाइट है जो एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम चलाती हैं जैसे | Amazon, flipkart, snapdeal, paytm, messho, इत्यादि ! ये कुछ ऑनलाइन वेबसाइट हैं जिन पर आप आसानी से रजिस्टर हो कर एफ्लीएट मार्केटिंग से अच्छे कहासे इनकम प्राप्त कर सकतें हैं!

इंटरनेशनल एफिलिएट प्रोग्राम चलाने वाली वेबसाइट क्लिक्क्बेंक , वारियर प्लस और जैवीजू | Websites that run International Affiliate Programs are Clickbank, Warriorplus, jvzoo

Small Business Ideas in Hindi : क्लिक्क्बेंक (Clickbank), वारियरप्लस (warriorplus) और जैवीजू (jvzoo) ये इंटरनेशनल एफिलिएट प्रोग्राम चलाती हैं , इन ऑनलाइन वेबसाइट मैं भी वही तरीका होता है जो और ऑनलाइन वेबसाइट मैं होता है ये भी आपको एक एफ्लीएट लिंक (Affiliate Link) देती हैं जिससे आप प्रमोट करके बहुत अच्छा कमीशन पा सकतें हैं ! बस ये वेबसाइट अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन एफिलिएट प्रोग्राम | Affiliate Program चलती हैं !

इन वेबसाइट का एफिलिएट कमीशन बहुत ही अच्छा होता है कुछ कुछ प्रोडक्ट मैं ये कम्पनीज 50% से 80% तक भी कमीशन देती हैं जो उस प्रोडक्ट की कीमत से आधा या आधे से ज़्यादा होता है जो एक काफी अच्छा कमीशन है यही इनके एफिलिएट प्रोग्राम | affiliate program की खूबी हैं ! जिसमे हम अंतरास्ट्रीय तोर पर इन प्रोडक्ट को प्रमोट करके एक अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं !

क्लिक्क्बेंक (Clickbank), वारियरप्लस (warriorplus) और जैवीजू (jvzoo) ये कम्पनीज हमे कई एफिलिएट टूल्स (Affiliate Tools) भी देती हैं ! जिससे हम इन एफिलिएट लिंक को प्रमोट करते हैं ! जैसे ये अपने प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन लैंडिंग पेज और ईमेल मार्केटिंग कंटेंट , और बैनरस ! जिनके ज़रिये से आप और अच्छी तरह से इन् एफिलिएट लिंक को प्रमोट कर सकतें हैं !

how do you make money on youtube in hindi

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं | How To Make Money from youtube

Top 10 business ideas in hindi 2022 : यूट्यूब | Youtube फरवरी 2005 में शुरू हुआ था , जिसे नवम्बर 2006 में गूगल ने 1.65 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया। 2006 से लेकर अब तक तक यूट्यूब (Youtube) ने रोज़गार के कई प्रारूप दिए हैं और बहुत सारे लोगो को इनकम के स्रोत प्रदान किये हैं जिससे लोगो की जीवन प्रगति के कई रास्ते खुल गयें हैं , और लोगो उच्च श्रेणी का जीवन प्रदान किया है, और आज यूट्यूब (Youtube) ऑनलाइन इनकम का बहुत ही बड़ा स्रोत है, लाखो, करोडो लोग यूट्यूब (Youtube) पर वीडियो बनाकर एक बहुत ही अच्छी इनकम कमा रहे है बहुत सारे यूटूबेर (Youtuber) इसकी विभिन्न विशेषता के कारण इससे एक अन्य नौकरी से बेहतर मानते हैं क्योंकि ये स्रोत आपको आगे बढ़ने का बहुत ही अच्छा अवसर देता है आप जितनी मेहनत करेंगे यूट्यूब (Youtube) से आप उतना ज्यादा पैसे कमा सकते हैं क्योंकि ये ऑनलाइन इनकम का एक बहुत ही बड़ा स्रोत है अगर आपका वीडियो उचित है और यूट्यूब (Youtube) की गॉइड लाइन का पालन करता है तो आप किसी आयु के हो आप अच्छे से अच्छा पैसा कमा सकते हो ! अकेला यूट्यूब (Youtube) ही ऐसा प्लेटफार्म है जिसमे हर आयु का का वयक्ति पैसा कमा रहा है चाहे वो किशोर हो, युवा हो, या वृद्ध आयु का वयक्ति हो हर कोई यूट्यूब (Youtube) से पैसे कमा सकता है और कमा रहा है !तो आप लोग भी यूट्यूब (Youtube) पर वीडियो बना कर अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं ! बस आपको एक अच्छा टॉपिक चुनना होगा जिस पर आप वीडियो बना सकें! और एक अच्छी इनकम पा सकें और आगे बढ़ सकें !

यूट्यूब (Youtube) से इनकम कैसे पाएं | How to earn income from youtube

यूट्यूब (Youtube) वीडियो बनाना बहुत आसान है, पर यूट्यूब (Youtube) पर वीडियो बनाने से पहले सबसे पहले आपको अपना एक लक्ष्य बनाना होगा और एक ऐसा सही विषय चुनना होगा जिस पर सही वीडियो बना सकें! आपको इसके लिए वीडियो के विषय में अच्छी जानकारी ग्रहण करनी होगी जिससे आप उस विषय में अच्छी तरह से वीडियो बना सकें! वीडियो आप चाहे शिक्षा, मनोरंजन , ज्ञान, खेलकूद, तकनीकी ऐसा कोई भी विषय मैं बनाएं बस आपको उस वीडियो में अपने विषय को सही तरीके से दिखाना है जिससे यूजर को आपका वीडियो अच्छा लगे और वह आपसे जुड़े जाये! क्योंकि अगर आपका वीडियो कंटेंट अच्छा नहीं होगा तो लोग उस से नहीं जुड़ेंगे तो आपको वीडियो बनाना बेकार हो जायेगे क्योंकि यूट्यूब (Youtube) उन्ही लोगो को इनकम देता जिस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोग देखते है और उस से जुड़ते हैं ! इसलिए जिस टॉपिक पर भी वीडियो बनाएं उस टॉपिक के सही जानकारी इकट्ठी करके ही वीडियो बनाएं ! ताकि आप अपने वीडियो को परफेक्ट बना सकें ! अगर आपके वीडियो पर अच्छा ट्रैफिक (Traffi)c यानि लोग वीडियो देखते और सब्सक्राइब (Subscribe) करते हैं ! उतना अधिक आप यूट्यूब (Youtube) से इनकम प्राप्त कर सकतें हैं !

अधिक जानकारी के लिए पढ़ें | Read for more information

यूट्यूब (Youtube) पर वीडियो कैसे डालते हैं कौन-कौन से टॉपिक हैं जिनपर पर आप वीडियो बना सकतें हैं! कितने लोग आपसे जुड़े (Subscribe) करें और कितने टाइम मैं आपको यूट्यूब (Youtube) से आपको इनकम आने लग जाती है इन सब बातों को जानने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके विस्तार से जाने पूरी जानकारी!

अन्य जानकारी (More Information)

Best Business ideas in Hindi ये कुछ महत्वपर्ण ऑनलाइन बिज़नेस वर्क्स हैं जिनको शुरू करके आप एक अच्छी इनकम प्राप्त कर सकते हैं और अपने सामने आयी रोजगार की परेशानी ख़त्म कर सकते हैं ! इसमें बस थोड़ी सी मेहनत और स्मार्ट वर्क करके आप एक अच्छी खासी इनकम पा सकते हैं ! आज कल हर कोई इन ऑनलाइन बिज़नेस की और रुझान कर रहा है क्योंकि इसमें हम अपनी मर्ज़ी से अपनी प्रतिभा और जानकारी से एक अच्छी खासी इनकम पा सकते हैं और अपनी जीवन शैली को उच्च स्तर पर ला सकते हैं ! हम हमेशा आपको ऐसी जानकारी देना चाहेंगे जिससे लोगो मैं आगे बढ़ने के नए नए आईडिया मिल सकें और हमारी कोशिश रहेगी हम आपको ऐसे सुझाव और आईडिया दे जिससे आपके सामने रोज़गार के नए रस्ते खुलें!

कुछ और ऑनलाइन बिज़नेस | Many More online business

Top Business Ideas in Hindi : एफिलिएट मार्केटिंग का काम शुरू बहुत आसानी से घर पर ही शुरू कर सकतें हैं! जिसके लिए हमे बस इंटरनेट की थोड़ी जानकारी की ज़रूरत है! ऐसी विभिन्न वेबसाइट हैं जिनकी वेबसाइट पर जाकर आप एफिलिएट प्रोग्राम में सीधे ज्वाइन हो सकतें है! आपको इनके पैनल पर दिए गए प्रोडक्ट के लिंक को शेयर करना होगा जिस से ज्यादा से ज्यादा लोग इन वेबसाइट से प्रोडक्ट खरीद सकें जब आपके शेयर किये गए लिंक से लोग खरीदारी करेंगे तो ये वेबसाइट कम्पनीज आपको भी कुछ कमीशन देंगी! तो बस आपको इन वेबसाइट के प्रोडक्ट के लिंक को शेयर करना होगा और आप एक अच्छी इनकम प्राप्त कर सकतें हैं ! जितना आप इन प्रोडक्ट लिंक्स को शेयर करेंगे और लोग इन लिंक के ज़रिये खरीदारी करेंगे आपके इनकम भी साथ साथ बढ़ेगी!

ऑनलाइन बिज़नेस के अंतर्गत कई और ऐसे वर्क हैं जो आप कर सकते हैं और एक अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं इसके अंदर आपको थोड़े से प्रशिक्षण के बाद आप ये वर्क शुरू कर सकतें है ! क्योंकि इन वर्क्स मैं ज़यादा से ज़यादा कमाई कर सकतें है ! इन ऑनलाइन कार्यो को आप एक या एक से ज़्यादा लोगो के साथ मिल कर शुरू कर सकतें हैं ! और अगर आप अच्छी योगयता रखते हैं और आपको टेक्निकल और अपने वर्क की जानकारी है तो वह भी आप ऑनलाइन शुरू कर सकतें हैं, और इन्हे जितना चाहे बड़ा कर सकतें हैं और अपनी इनकम को जितना चाहिए बड़ा सकतें हैं !

ये कार्य इसके अंतर्गत हैं जिनका उल्लेख हम करने जा रहे हैं!

1. डाटा इन्ट्री वर्क | Data Entry
2. ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट | Online Shopping E- Store
3. ऑनलाइन कोचिंग क्लासेज | Online Coaching Training
4. बेकिंग और कुकिंग ऑनलाइन क्लासेज | Online Baking and Cooking Classes
5. डिजिटल मार्केटिंग | Digital Marketing
6. फ्रीलान्स वेबसाइट डेवलपमेंट | Freelance Website Development
7. फ्रीलान्स ऐप डेवलपमेंट | freelance App Development
8. ऑनलाइन इंग्लिश ट्रेनिंग | Online English Training
9. ऑनलाइन लेंगुऐज ट्रेनिंग | Online Language Training
10. ब्लॉगर से पैसे कमाएं | Earn with Blogger
11. व्हाट्सएप्प और मोबिविक से पैसे कमाएं घर बैठे | Make Money with WhatsApp and Mobikwik at home
12. क्लिकबैंक के साथ इनकम | Earn with Click Bank
13. जेवीजू से ऑनलाइन कमाई | Earn online with JVZOO
14. वारियर प्लस से ऑनलाइन कमाई | Earn Online with Warriorplus

ये सभी ऑनलाइन बिज़नेस की श्रेणी मैं आते हैं जिन्हे ऐप ऑनलाइन कर सकते हैं और अच्छी आय प्राप्त कर सकतें !आप अपनी योग्यता और नॉलेज के अनुसार इन ऑनलाइन बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं क्योकि इसमें कई ऐसे वर्क हैं जिससे आप घर बैठे शुरू करके अच्छे खासी आय प्राप्त कर सकतें हैं !

Online Marketing Business hindi

छोटे पैमाने वाले सफल व्यापार आइडियाज़ | Small scale successful business ideas

Small Business Ideas in Hindi : इन वयवसायो मैं छोटे पैमाने के बिज़नेस से आप शुरू कर सकते हैं जिसमें आप कम से कम पूंजी लगा कर इन्हे शुरू कर सकतें हैं और अच्छी इनकम प्राप्त कर सकतें हैं ! छोटा शुरू करो, बड़ा बनो! यह एक छोटे व्यवसाय का मंत्र है। नीचे कुछ सामान्य लाभ दिए गए हैं, यदि आप एक छोटे व्यवसाय के मालिक बनो!

1. कम पूंजी लगे
2. काम आसानी से शुरू हो सके
3. मेंन पावर कम से कम लगे
4.बैंक से लोन आसानी से मिल सकें
5. रिस्क न के बराबर हो
6. और अधिक से अधिक लाभ मिले

छोटे पैमाने के व्यापार | Small Scale Business

आप और हम मे कई लोग छोटे पैमाने का बिज़नेस करने की सोचते होंगे पर विभिन्न परिथितियों के कारण आप शुरू नहीं कर पाए आज हम आपके सामने कुछ छोटे पैमाने के व्यापार की सूची दी गई है जिन्हें आप ज़मीन पर उतार सकतें हैं और आसानी कसे शुरू कर सकते हैं!

टी - शर्ट्स एंड कुरता बिज़नेस | T-Shirt and Kurta Business
कैंडल बिज़नेस | Candle Business
टॉय बिज़नेस | Toy Business
ट्यूटोरियल बिज़नेस | Tutorial Business
क्लीनिंग बिज़नेस | Cleaning Business
आर्गेनिक फार्मिंग बिज़नेस | Organic Farming Business
इन्शुरन्स एजेंट बिज़नेस | Insurance Agent Business
मोबाइल रिपेयर बिज़नेस | Mobile Repairing Business
मैनी मोर बिज़नेस Many More Business

छोटे पैमाने के व्यापार कैसे शुरू करें ? | How to start small scale business ?

Small Business Ideas in Hindi ये कुछ छोटे पैमाने से शुरू करने वाले रोज़गार हैं जिनमे आप कम से कम पूंजी लगा शुरू कर सकतें हैं और अपने लाभ के साथ अपने बिज़नेस का भी विस्तार करके अपना मुनाफा बढ़ा सकतें हैं ! क्योंकि इनमे से कुछ बिज़नेस ऐसे हैं जो आप मात्र १०००० से १५००० मैं घर बैठे शुरू कर सकतें हैं ! बस ज़रूरत है मेहनत और सूझ भुझ की जिस से आप किसी भी छोटे बिज़नेस को जितना चाहे बड़ा कर सकतें हैं ! कुछ सरकारी और गैर सरकारी बैंक्स में छोटे रोज़गार खोलने के लिए कम ब्याज दरो पर ऋण भी उपलब्ध कराते हैं ! जिससे आप अपने बिज़नेस मैं लगा कर और अच्छी आय अर्जित कर सकतें हैं !

आगे हम आपको ऊपर दिए गए छोटे पैमाने के रोज़गारो के पूरी जानकारी देने जा रहे हैं जिसमे हम आपको विस्तार से बताएंगे की ये छोटे पैमाने के व्यापार आप कैसे खोल सकतें हैं ! कहाँ पर खोल सकतें हैं और किस उद्योग में लगभग कितनी लागत आ जाती है ! इन सभी बातों को विस्तार से जानने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें !

best business low budget in hindi

सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाला बिजनेस कौन सा है? | Which is the most profitable business?

Small Business Ideas in Hindi : हमने आपके सामने विभिन्न कम काम लागत वाले बिज़नेस का उल्लेख किया है ! जिन बिज़नेस को आप कम लगत से शुरू करके अपनी योग्यता से अच्छा खासा बड़ा कर सकतें हैं ! बस आपको जिस भी बिज़नेस को शुरू करना है! उसके बारे में पूरी जानकारी और रिसर्च करके ही स्टार्ट करें!

जिस भी बिज़नेस की आपको अच्छी जानकारी है या अपने जानकारी इकट्ठी की है वह बिज़नेस आपके लिए मुनाफे वाला बिज़नेस बन सकता है! क्योंकि बिज़नेस चाहे कम लागत से शुरू होने वाला बिज़नेस हो या अधिक लागत से सभी में जानकारी ज़रूरी है तभी आप अपने बिज़नेस में अच्छी तरक्की कर सकतें हैं!

चाहे बिज़नेस ऑनलाइन हो या बिज़नेस ऑफलाइन सभी में तकनीकी और शैक्षणिक जानकारी ज़रूरी है! अगर आप कोई भी व्यापार इनके साथ शुरू करेंगे तो आपके व्यापार की सफलता निश्चित है! हमने आपको ऐसे ही कुछ ऑनलाइन और ऑफलाइन कम पूंजी से शुरू करने वाले बिज़नेस के बारे में बताया है! जिन्हे आप आसानी से शुरू करके अच्छी इनकम प्राप्त कर सकें ! बस आपको एक लक्ष्य बना कर उस बिज़नेस पर मेहनत करके जितना चाहे बढ़ा सकते हो!

तो हर बिज़नेस आपको अधिक से अधिक प्रॉफिट दे सकता है! बस उस बिज़नेस को चलाने की कला आनी चाहिए!

गावं में कौन से बिज़नेस शुरू करें | Best Business Ideas for Village in hindi

Top 10 business ideas in hindi 2022 : भारत एक ऐसा देश है जंहा अधिकतर लोग गांव, कस्बो, जिलों में रहते हैं! जायदातर लोग गांव में रोज़गार के बेहतर अवसर न होने पर उन्हें शहरो के तरफ आना पड़ता है ! इसके लिए उन्हें शहरो मैं आकर रोज़गार और बिज़नेस शुरू करना काफी कठिन होता है ! क्योंकि इसके लिए अपना गांव छोड़ना पड़ेगा और शहरो मैं बसना पड़ेगा! तो अगर आपको कोई ऐसा बिज़नेस या रोज़गार मिल जाये जिसे आप अपने गांव मैं ही शुरू कर सकें तो आपके लिए काफी अच्छा रहेगा क्योंकि हम जानते है की हर कोई मज़बूरी में या रोज़गार की तलाश में ही अपने घर को छोड़ता है! तो हमारी ये कोशिश रहेगी हम आपको कुछ ऐसे रोज़गार बताएं जो अपने गांव, कस्बो में शुरू करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकतें हैं!

1. आर्गेनिक फार्मिंग | Organic Farming Business
 Best Business Ideas for Village in Hindi

Best Business Ideas for Village in hindi : आर्गेनिक फार्मिंग एक ऐसा उद्योग है जिससे आप आसानी से अपने गांव में शुरू कर सकतें है! आर्गेनिक फार्मिंग के अंदर आप आर्गेनिक यानि प्राकर्तिक रूप से फलो और सब्ज़ियों को उगाया जाता है इसमें किसी भी तरह का रसायन का उपयोग नहीं किया जाता है! ये आर्गेनिक खाद्य प्रदार्थ स्वास्थय के लिए बहुत अच्छी होते हैं!

खाद्य प्रदार्थो में बढ़ते रसायनो की वजह से खाद्य पर्दार्थो की पौष्टिकता ख़त्म होती जा रही है इसलिए लोगो इन खाद्य पर्दार्थो के पौष्टिक तत्व हमे नहीं मिल पाते जैसे विटामिन, प्रोटीन, मिनरल इत्यादि इसलिए आर्गेनिक फ़ूडस की तरफ लोगो को रुझान बढ़ा है ! और शहरो में आर्गेनिक खाद्य पर्दार्थो की काफी डिमांड बढ़ गयी है! ये खाद्य प्रदार्थ महंगें होने के बावजूद भी लोग इनका उपयोग करने लगे हैं! क्योंकि सामान्य खाद्य पदार्थों के मुकाबले आर्गेनिक खाद्य प्रदार्थ काफी पौष्टिक होते हैं! तो आप आर्गेनिक फार्मिंग शुरू करके एक अच्छे बिज़नेस की शुरआत कर सकतें हैं !

2. मुर्गीपालन फार्म बिज़नेस | Poultry Farm Business
best online business ideas in hindi

Best Business Ideas for Village in hindi : एक ऐसा बिज़नेस है जिससे आप गांव (Village) में आसानी से शुरू कर सकतें हैं! और अच्छी इनकम प्राप्त कर सकतें हैं ! आएं जाने हमे ये बिज़नेस क्यों करना चाहिए, और हम मुर्गीपालन (poultry Farm) कैसे शुरू कर सकतें हैं ! और मुर्गीपालन शुरू करने के लिए कितना पैसे और कहाँ से पैसा मिलेगा ! आएं इसके बारे में जानते हैं !


मुर्गी पालन क्यों शुरू करें | Why start poultry farming

मुर्गी पालन (poultry Farm) एक ऐसा बिज़नेस है जो गांवो में शुरू कर सकतें हैं! आप जानते है लोग आज कल स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होते जा रहे हैं! लोग जिम और व्यायाम की तरफ काफी ध्यान दे रहे है और देना भी चाहिए! आप जानते है व्यक्ति को स्वस्थ रहने के सभी पोषक तत्व चाहिए और प्रोटीन भी उसमे महतवपूर्ण जरिया है! क्योंकि हर जिम जाने वाला व्यक्ति जनता है प्रोटीन बॉडी फिट रखने के लिए कितना ज़रूरी है! तो मुर्गी का मांस और अंडा दोनों प्रोटीन का सबसे बढ़िया जरिया है! इसलिए मुर्गी का अंडे ज्यादातर लोगो के ब्रेकफास्ट का हिस्सा बन चूका है!

आप जानते ही हैं आज कल युवक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हैं और जिम जाकर घंटो मेहनत करते हैं और वह बिना चिकन और अंडे खाये बॉडी नहीं बना सकतें इसलिए आज कल चिकन और अंडो की मांग बहुत बढ़ गयी है !सरकार भी मुर्गीपालन (poultry Farm) बिज़नेस खोलने में मदद करती हैं इसके लिए लोन आसानी से उपलब्ध हो जाता है साथ में सरकार अच्छी सब्सिडी भी देती है ! तो आप मुर्गीपालन (poultry Farm) बिज़नेस में जाकर एक अच्छा बिज़नेस स्टार्ट कर सकतें हैं और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकतें हैं

3. डेरी फार्म बिज़नेस | Dairy Farm Business
Best Business Ideas for Village in Hindi

Best Business Ideas for Village in hindi : डेरी फार्म बिज़नेस (Dairy Farm Business) आज गांव में शुरू करने वाला एक अच्छा बिज़नेस है जिससे आप अपने गांव में शुरू कर सकतें है! ज्यादातर गांव में लोगो के गायें और भैंसे होती ही हैं तो आप इनके साथ दूध की डेरी का बिज़नेस शुरू कर सकतें हैं! डेरी फार्म गांव के लिए एक परफेक्ट बिज़नेस इसलिए क्योंकि डेरी फार्म के लिए गायें और भैंसो की ज़रूरत पड़ती हैं और इन्हे पालने के लिए आपको खुली जगह की ज़रूरत पड़ती है जो आपको गांव में ही उपलब्ध होगी इसलिए गाँवो के हिसाब से डेरी फार्म एक अच्छा मुनाफे वाला बिज़नेस बन सकता है!

डेरी फार्म में निम्नलिखित बिज़नेस शुरू कर सकतें हैं !

1. ताजा दूध (fresh milk)
2. फूल क्रीम दूध (full cream milk)
3. स्कीम्ड दूध (skimmed milk)
4. क्रीम (milk cream)
5. मक्खन (butter)
6. दही (dahi)
7. पनीर (Paneer)
8. खोया (Khoya)

अगर आपके पास गायें और भेंसे नहीं हैं तो लोन लेकर भी ये काम शुरू कर सकतें हैं ! सरकार इन ऐसे बिज़नेस के लिए ग्रामीण योजनाओ के अंतर्गत सरकार डेरी फार्म के लिए बहुत कम ब्याज दरो पर लोन उपलब्ध कराती है! जिससे लेकर आप बिज़नेस स्टार्ट कर सकतें हैं !

आप जानते हैं डेरी फॉर्म के प्रोडक्ट डेली उपयोग में आने वाले प्रोडक्ट्स हैं जिन्हे आप आसानी से मार्किट में बेच सकतें हैं ! आप इन डेरी के सामान को दूध, पनीर, मखन्न, खोया गांव में और आस पास के गांव में आसानी से बेच सकतें हैं ! आप चाहे तो उत्पादन ज्यादा करके इन्हे शहरो में भी एक्सपोर्ट करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकतें हैं !

4. प्लांट नर्सरी बिज़नेस | Plant Nursery Business
best home business in hindi

Best Business Ideas for Village in hindi : प्लांट आज हर घर की शोभा का हिस्सा बन गया है चाहे शहर हो या गांव हर कोई घरो में प्लांट्स रखने का शौकीन है! प्लांट्स रखने से घर की सुंदरता तो बढ़ती ही है साथ ग्रीनरी भी बानी रहती हैं!

आज कल लोग पहले समय से ज्यादा हरियाली की तरफ ध्यान दे रहे हैं क्योंकि बढ़ते हुए प्रदूषण को देख कर लोगो अपने घरो में प्लांट्स लगाने पर ज्यादा ध्यान देने लगे हैं! प्लांट्स की किस्म कितनी भी महंगी हो वह उन्हें खरीदने में नहीं झिझकते ! तो आप प्लांट नर्सरी (Plant Nursery) का बिज़नेस शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकतें हैं !

प्लांट नर्सरी के लिए गांव में प्राप्त मात्रा में प्लांट उगाने की जगह मिल जाती है ! वंहा आप अलग अलग तरह के प्लांट्स को उगा सकतें हैं !

अच्छी प्लांट की किस्मो की अगर आपको जानकारी नहीं है तो पास के कृषि विभाग में जाकर आप जानकारी ले सकतें हैं ! सरकार प्लांटस की नर्सरी (Plants Nursery) लगाने के आसान ब्याज दरो पर लोन उपलब्ध कराती है आप लोन लेकर नर्सरी का बिज़नेस शुरू कर सकतें हैं !

इन प्लांट्स को विभिन्न प्लांट्स दुकानदारों को बेच सकतें हैं! और शहरो में भी एक्सपोर्ट कर सकतें हैं! शहरो में आपको इन प्लांट्स की काफी मांग है आप शहरो में इन प्लांट्स को एक्सपोर्ट करके अच्छा प्रॉफिट कमा सकतें हैं !

5. फूलों के खेती | flower horticulture
small business ideas in hindi

Best Business Ideas for Village in hindi : फूल हमेशा से ही आकर्षण का सामान रहे हैं चाहे पूजा हो शादी, या किसी भी समारोह में साज़ सज़्ज़ा हो फूलों को अपना ही महत्व है ! फूलों की मांग हमेशा से ही रही है पर आज कल बढ़ते समरोह और आयोजनो में फूलों के इस्तेमाल ने इसकी मांग को और बढ़ा दिया है ! और मार्किट में फूलों के अच्छे दाम भी मिलने लगे हैं तो आप फूलों की खेती करके फूलों का बिज़नेस शुरू कर सकतें हैं!

गांव में फूलों की खेती के लिए प्राप्त जगह मिल जाएगी ! अगर आपको पास ज़मीन है तो अच्छा है वरना आप लीज पर लेकर भी फूलों की खेती शुरू कर सकतें हैं ! आपको फूलों की खेती के लिए ऐसा फूल का प्लांट चुनना चाहिए जो कम से काम दिनों तैयार हो जाये ताकि आप उससे मार्किट में बेच कर मुनाफा कमा सकतें !

फूलो की खेती आपको शुरू करने के आपको काम ब्याज दरो पर लोन मिल जायेगा! सरकार कृषि सम्बन्धी कामो को खोलने के काफी मदद करती है!

आप इन फूलों निजी दुकानदारों के साथ शहरो में भी एक्सपोर्ट करके अच्छा प्रॉफिट कमा सकतें हैं ! तो फूलों के खेती करके आप फूलों का बिज़नेस शुरू कर सकतें हैं !

6. बकरी पालन बिज़नेस | Goat Farming
 Online Business hindi

Top 10 business ideas in hindi : बकरी पालन (Goat Farming) गांव में शुरू करने वाला एक सफल बिज़नेस है जिससे आप गांव में आसानी से शुरू करते हैं! बकरी पालन (Goat Farming) एक अच्छे मुनाफे वाला बिज़नेस है ! एक बकरी एक साल में दो बार मेमना देती है यानि हर 6 महीने में मेमना पैदा करती है! और एक मेमना 1 से 2 साल में बिकने के लिए तैयार हो जाता है !

बकरी पालन (Goat Farming) आप दो तरीको के साथ कर सकतें हैं बकरी के दूध से डेरी प्रोडक्ट बनाकर मार्किट में बेच सकतें है जैसे दूध, मक्खन, क्रीम, दही, पनीर इत्यादि ! और बकरे को आप मार्किट में बेच सकतें हैं ! आज कल मटन की किम्मत आसमान छू रही हैं इसलिए बकरी पालन एक प्रॉफिटेबल बिज़नेस बनता जा रहा है एक औसतन बकरा 8. हज़ार से शुरू होकर 15-20 हज़ार तक चला जाता है कुछ बकरो की नस्ले तो इससे कही ज्यादा पैसे मैं बिकती हैं ! कुछ तो त्योहारों में बकरे की नस्ल 50 हज़ार से ज्यादा कीमतों में बिक जाता है ! तो बकरी पालन में आपको दो तरीके से प्रॉफिट कमा सकतें हैं !

बकरी पालन (Goat Farming) के लिए आपको ग्रामीण विकास योजनाओ के तहत विभिन्न बैंको से कम ब्याज दरो पर लोन मिल जायेगा ! आप वंहा से लोन लेकर बकरी पालन का बिज़नेस खोल सकतें हैं !

7.मछली फार्मिंग | Fish Farming
make money for youtube hindi 2022

Small Business Ideas in Hindi : देश और दुनिया में भोजन के लिए मछली की मांग बढ़ने के वजह से मछली उत्पादन की भी मांग बढ़ी हैं ऐसे में कत्रिम मछली फार्म और पालन को बढ़ावा मिला हैं! आप जानते ही पहले मछली समुद्र और तालाबों में पाली जाती थी पर अब मछली के बढ़ती मांग को देखकर मानव निर्मित टंकियों में इन इनको पालना शुरू हो गया है जिसे बायोफ्लॉक मछली पालन (Biofloc Fish Farming) कहते हैं !

मछली पालन (Fish Farming) के लिए मानव निर्मित तालाब या टंकियाँ बहुत लोकप्रिय हो रहीं हैं, इस तरह के मत्स्य पालन को Aquaculture कहते हैं! क्योंकि हर जगह नेचुरल तालाब नहीं मिल सकतें इसलिए मानव निर्मित टैंक्स बनाकर उनमे मछली पालन (Fish Farming) किया जाने लगा है ! गांव में आपको मछली पालन (Fish Farming) के लिए जगह मिल जाएगी जंहा पर टैंक या छोटा सा तालाब बना सकतें और मछली पालन (Fish Farming) शुरू कर सकें ! इसमें आप अच्छी नस्ल की मछली की जानकारी लेकर ही शुरू करें और आपको जानकारी नहीं है पास सरकारी मछली विभाग से जानकारी ले सकतें हैं ! यंहा से आपको मछली पालन (Fish Farming) की सारी जानकारी मिल जाएगी क्योंकि सरकार इन ग्रामीण कृषि के जुड़े ववसाये को खोलने में काफी मदद करती है !

इससे खोलने के लिए सरकार आपको काम ब्याज दरो पर लोन का इंतज़ाम भी करती है! आप मछली को मार्किट में एक्सपोर्ट करके अच्छी कीमत प्राप्त कर सकतें हैं! यह एक प्रॉफिटेबल बिज़नेस है जिससे आप अपने गांव में खोल सकतें हैं और एक सफल बिज़नेस की शुरआत कर सकतें हैं !

8. फलों का बाग़ | Fruits Garden
Online Marketing Business hindi

Top 10 Business Ideas in Hindi 2022 : फलों का बाग़ (Fruits Garden) गांव में शुरू किये जाने वाला एक बेहतर बिज़नेस है जिसे आप गांव में किसी बाग़ को लीज या कॉन्ट्रैक्ट पर लेकर शुरू कर सकतें हैं! कोशिश करें आपको ऐसे बाग़ (Garden) लीज या कॉन्ट्रैक्ट पर मिल जाएं जो पहले से बने हुयें बस उनमे काम करके आपको फल (Fruit) उगाने हों, क्योंकि अगर आप इसमें नए सिरे से प्लांट्स लगा कर बाग़ (Garden) तैयार करेंगे तो आपको इसको तैयार करने में काफी समय लग जायेगा! और ऑफ सीज़न (Off Season) में बगीचों को मेन्टेन करने का खर्चा भी खड़ा हो जाता है ! इसलिए तैयार बाग़ में आप फलों (Fruits) की पैदावार करें तो अच्छा रहेगा!

इसमें आप विभिन्न सीज़न (Season) के फल (Fruit) जैसे आम, अमरुद, अंगूर, संतरा, कीनू, पपीता इत्यादि को उगा कर एक सफल बिज़नेस की शुरआत कर सकतें हैं ! फलों (Fruits) की मांग पुरे साल बनी रहती है क्योंकि हमारे लिए कितना पौष्टिक और खाने में स्वादिष्ट होता है! विभिन्न तरह के बिज़नेस जैसे अचार, मुरब्बो, जैम, जेली, मिठाई इत्यादि में इन फलों Fruit(Fruits) का इस्तेमाल होता है ! तो आप फलों का बाग़ (Fruits Garden) का बिज़नेस स्टार्ट करके अच्छा प्रॉफिट कमा सकतें हैं !

फल तैयार होने की बाद आप आस पास की मंडी में विभिन्न फल थोक विक्रेताओं को ये फ्रूट्स आसानी से बेच सकतें हैं और शहरो में भी एक्सपोर्ट करके अच्छा प्रॉफिट कमा सकतें हो !