Business Loan in Hindi 2024| बिज़नेस लोन क्या होता है ?

How to Apply Business Loan?

बिज़नेस लोन   ( Business Loan in Hindi?)


आप सभी को पता ही है आज की इस दुनिया मैं हर इंसान अपना बिजनेस शुरू करना चाहता है और हर कोई अपने बिजनेस की तरक्की और उसे आगे बढ़ाना चाहता है और आपको पता ही है बिजनेस को शुरू करने के लिए पैसे की ज़रूरत होती है और उसे चलाने के लिए पुरे पैसे की जरूरत होती है अगर किसी वजह से किसी व्यक्ति के पास पूरा धन नहीं होता है तो उसके पास एक तरीका यह है कि उसे बिजनेस लोन लेना होता है अब आप यह सोच रहे होंगे कि यह बिजनेस लोन क्या होता है बिजनेस लोन में यही होता है कि एक कंपनी को सही तरीके से कंपनी को चलाने के लिए कंपनी के खर्चे देखने के लिए कंपनी के एंप्लोई की सैलरी देने के लिए अगर कंपनी के पास पूरा पैसा नहीं होता है तो उसके लिए कंपनी को बैंक या किसी निजी कंपनी से लोन लेना पड़ता है जिससे कि वह अपनी कंपनी को आसानी से चला सके और अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सके तो यह बिजनेस लोन लेने की जो तरीका है जिसमें बैंक व संस्था द्वारा किसी दूसरी संस्था को लोन दिया जाता है उसे हम बिजनेस लोन कहते हैं आइए अब हम जानेंगे कि बिजनेस लोन क्या होता है इसकी पूरी जानकारी हम आसान शब्दों में आपको बताएंगे ताकि आपको बिज़नेस लोन के बारे मैं अच्छी तरह से जान पाएं और सही तरीके और इसके नियम और शर्ते जानकर ही आप अपनी ज़रूरत के अनुसार लोन लें सकतें हैं !

बिज़नेस लोन किसे कहतें हैं? | What is business loan?

बिज़नेस लोन क्या होता सीधी भाषा में अगर अपना कोई भी कारोबार शुरू करना चाहतें हैं और हमारे पास उस कारोबार को शुरू करने के लिए पूरी धनराशि या पैसे नहीं है तो हम किसी बैंक से या प्राइवेट या निजी कंपनी से लोन लेकर अपने बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं ! अब ये बिज़नेस लोन या ऋण या कर्ज़ा छोटा या बड़ा आपकी ज़रूरत और प्रोफाइल के आधार पर आपको मिलता है ! इसके बारे मैं हम आगे जानेगे के लोन मिलने की क्या शर्ते या नियम होते हैं! तो लोन एक प्रकार का ऋण या कर्ज़ा होता है जो हम बैंको और निजी कंपनियों से प्राप्त करके अपना बिज़नेस शुरू या बिज़नेस को आगे बढ़ने मैं इस्तेमाल का सकतें हैं!

बिजनेस लोन कैसे लें और कंहा से लें सकतें हैं ? | How To Apply Business Loan?

आजकल किसी को भी बिजनेस शुरू करने के लिए बिजनेस लोन लेना बहुत ही आसान हो गया है इसके लिए सरकार तो अलग से अपना प्रोग्राम चला रही है, साथ में विभिन्न प्रकार के लोन ऑफर भी कर रही है जिसका फायदा उठा कर आप आसानी से लोन ले सकतें हैं ! बिजनेस लोन लेने के लिए और बिजनेस लोन लेने वालों को लोन की ब्याज दरो काफी छूट भी दी जाती है ताकि अधिक से अधिक लोग खुद कर कारोबार शुरू कर सकतें और देश के तरक्की मैं हिस्सा ले सकें!

देश में छोटे उद्योगों (MSME) के लिए के लिए सरकार बिजनेस लोन की अपनी अलग ही स्कीम चला रही है जिसके तहत लोन आसानी से मिल जाता है सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है जिसमें से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अलावा भी बहुत सारी अलग स्कीम्स है इन योजनाओं के तहत सरकार आपको छोटी रकम से लेकर बड़ी रकम तक मुहैया करवाते जिससे कि आप अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं आजकल योजनाओं के तहत सरकार आपको पांच लाख से लेकर दस लाख तक का लोन मुहैया करवाती है जिससे कि आप अपने बिजनेस को कर सकते हैं और अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं

बिजनेस लोन लेने के लिए क्या डॉक्यूमेंट अनिवार्य या ज़रूरी होते हैं? | What documents are mandatory or necessary to take a business loan?

बिजनेस लोन लेने का आवेदन करने से पहले अपने सारे ज़रूरी डोक्युमेन्ट्स को सही से चेक करके ही दाखिल करें ! क्योंकि पूरे और सही डॉक्यूमेंट होने पर ही आपको सही समय और बिना किसी परेशानी के लोन मिल सकता है ! बिजनेस लोन में आपको कुछ गिरवी नहीं रखना पड़ता, इसलिए लगभग सारी ही कंपनी या बैंक ज़रूरी कागजात की कार्यवाही करती हैं। इसलिए आपको ये मालूम होना चाहिए की लोन लेने के लिए कौन से दस्तावेज़ो की ज़रूरत होती हैं! हर किसी बैंक या निजी कंपनी का लोन के तरीका या प्रोसेस अलग अलग होता है लेकिन सभी बैंको और निजी कंपनीयो को जो ज़रूरी दस्तावेज़ चाहिए होते हैं इनके बारे मैं हम आपको बता रहे हैं!


1. आधार कार्ड की कॉपी - Aadhaar Card Copy

2. बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट - Bank Account Statement

3. पैन कार्ड - Pancard Copy

4. पिछले साल के इनकम टैक्स रिटर्न फाइल की कॉपी Pervious year income tax retrun

5. बिजनेस का रजिस्ट्रेशन प्रूफ़ - Business Registration

6. घर का मालिकाना हक का प्रूफ़ - Address Proof

7. बिजनेस किसके नाम है - Business Name

8. बिजनेस आइडिया और प्लान की डिटेल - Business Idea and business plan

बिजनेस लोन के लिए हम आवेदन या अप्लाई कैसे कर सकतें हैं? | How to Apply For Business Loan?

बिज़नेस लोन के लिए आवेदन या अप्लाई करने के दो तरीके होते हैं- ऑनलाइन का तरीका और ऑफ़लाइन का तरीका । अगर आपको ऑनलाइन तरीके की जानकारी है और ऑनलाइन के तरीके के बारे मैं सही से जानतें है तो ऑनलाइन लोन अप्लाई का तरीका एक आसान तरीका है, क्योंकि ऑनलाइन मैं सारे डॉक्यूमेंट आप ऑनलाइन ही जमा करा सकतें हैं आपको इसके लिए किसी बैंक या या निजी कंपनी मैं जाने की ज़रूरत नहीं और सारे ज़रूरी दस्तावेज़ ऑनलाइन ही जमा करा सकतें हैं ! जिस से बैंक या निजी कंपनी आपके दस्तावेज़ को जल्दी ही जांच कर सकती हैं ! इस तरह ऑनलाइन तरीके से आवेदन करके आपको आसानी से और जल्दी बिजनेस लोन मिल सकता हैं ! तो हम आपको सलाह देते हैं की आपको ऑनलाइन के तरीके से अप्लाई करना चाहिए।

ऑनलाइन बिजनेस लोन अप्लाई कैसे करें? | How to Apply Online Busienss Loan?

इसके लिए आपको विभिन्न बैंक्स या निजी कंपनी जंहा से आप लोन लेना चाहतें हैं , उनकी वेबसाइट पैर जा कर आपको सबसे पहले वंहा लोन सम्बंधित सारी जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़ लें ! क्योंकि हर बैंक और निजी संथा की वेबसाइट लोन सम्बंधित पूरी जानकारी होती है जंहा पर आप लोन की ब्याज दरो और लोन की पालिसी के बारें मैं पूरी जानकारी लें सकतें हैं ! लोन की पूरी पालिसी और ब्याज दरो को देख कर ही आप लोन के लिए अप्लाई या आवेदन करें ! हर बैंक या निजी संस्था की ब्याज दरो और लोन पॉलिसीस मैं फर्क होता है आपको कम ब्याज दर के साथ अनुकूल और सही कंपनी पालिसी को देखकर ही लोन लें ! कंही आप बैंक या निजी संस्था की पालिसी या नियम बिना पढ़े अगर लोन अप्लाई करते हैं तो आपको मुस्किलो का सामना करना पड़ सकता हैं!

इसलिए हम आपको सलाह देतें हैं आपको बैंको या निजी संस्था नियम या शर्तें ध्यान पूर्वक पढ़ें उसके बाद सही बैंक का चुनाव करके लोन के अप्लाई करें !

बिज़नेस लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? | How to Apply Offline Busienss Loan?

लोन लेने के दूसरे तरीके मैं आप बैंक या निजी संस्था के ऑफिस में जाकर आप अपने ज़रूरी दस्तावेज़ों को जमा करना होता है ! इसके लिए आप पहले जिस बैंक में आप आवेदन करना चाहतें हैं उस बैंक की जानकारी पहले से निकाल लें नहीं तो आपको हर बैंक में पर्सनली या खुद जा कर उस बैंक या निजी संस्था की ब्याज दरो या नियम व् शर्तों के जानकारी लेनी होगी ! पर्सनली जा कर आप बैंक या निजी संस्था के लोन अधिकारी से मिल कर लोन सम्बन्धी सारे प्रशन या सवाल पूछ सकतें हैं ! और लोन सम्बन्धी सारी जानकारी लें सकतें हैं!

इस तरह आप ऑफलाइन तरीके से अपने लोन सम्बंधित सारे दस्तावेज़ों को वंहा जा करना होता है साथ में लोन फार्म को भरना होता है जिसमे आप अपनी पूरी जानकारी देतें हैं ! अपनी पूरी जानकारी फॉर्म में भरने के बाद आपको अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों को सेल्फ अटेस्टेड ( सिग्नेचर किये हुए डाक्यूमेंट्स ) इस फार्म के साथ जमा करने होते हैं ! सही प्रकार से लोन फॉर्म और सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट चेक करके लोन का प्रोसेस शुरू हो जाता है और अगर आपके सारे डाक्यूमेंट्स बैंक्स या निजी संस्था के मापदण्डो या सभी शर्ते पूरा करते हो तो जल्द आपको लोन मिल जाता है !