यूट्यूब से पैसे कमाए | make money from YouTube

 make money from YouTube

आज की दुनियां मैं आप यूट्यूब (YouTube) का महत्व तो जानतें ही हैं! आज लगभग हर इंसान के पास स्मार्ट फ़ोन और इंटरनेट हैं! और आपको जब भी कोई वीडियो देखना होता है तो ज्यादातर लोग की पसंद यूट्यूब (YouTube) होता हैं! क्योंकि यूट्यूब (YouTube) मैं हर विषय चाहे शिक्षा, मनोरंजन, खेलखुद, सामाजिक,कुकिंग, विज्ञान, स्टोरी , देश दुनियां की खबरें इत्यादि के वीडियो आपको मिल जातें हैं ! इसलिए यूट्यूब (YouTube) का बहुत विस्तार हो गया है! इस से लाखो और करोडो लोग जुड़ हुयें हैं !

इसलिए यूट्यूब (YouTube) आपको रोजगार के नए अवसर भी देता है! यूट्यूब (YouTube) के बढ़ती पॉपुलैरिटी की वजह विभिन्न कम्पनीज यूट्यूब (YouTube) पर अपने विज्ञापन लगवाती है जिसके लिए यूट्यूब (YouTube) इन विज्ञापन कंपनी से कुछ फीस चार्ज करता है !

यूट्यूब (YouTube) पर हर कोई व्यक्ति अपना वीडियो पोस्ट कर सकता हैं ! बस वीडियो यूट्यूब (YouTube) की गाइडलाइन के अंदर हो!

आपका वीडियो जितना अच्छा और रोचक होगा यूट्यूब (YouTube) यूजर उतना ही उसे देखेंगे जिस से आपके वीडियो पॉपुलर होगा ! जब आपका वीडियो पॉपुलर हो जाता है और आप यूट्यूब (YouTube) की कुछ टर्म्स और कंडीशनस पूरी कर लेते हैं तो यूट्यूब (YouTube) आपको कुछ विज्ञापन आपके वीडियो या चैनल पर चलाने की अनुमति देता है जिसके बदले मैं यूट्यूब (YouTube) आपको कुछ कमीशन देता है ! जितने लोग आपके चैनल और वीडियो से जुड़ते जाते हैं उतनी ही आपका कमीशन बढ़ता जाता है ! तो आप एक यूटूबर (Youtuber) बनकर एक अच्छा रोजगार प्राप्त कर सकतें हैं और अच्छी खासी इनकम प्राप्त कर सकतें हैं!

यूट्यूब (YouTube) पर वीडियो बनाकर
(Make a YouTube Video )


यूट्यूब (YouTube) फरवरी २००५ में शुरू हुआ था , जिसे नवम्बर 2006 में गूगल ने 1.65 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया। 2006 से लेकर अब तक तक यूट्यूब (YouTube) ने रोज़गार के कई प्रारूप दिए हैं और बहुत सारे लोगो को इनकम के स्रोत प्रदान किये हैं जिससे लोगो की जीवन प्रगति के कई रास्ते खुल गयें हैं , और लोगो उच्च श्रेणी का जीवन प्रदान किया है , और आज यूट्यूब (YouTube) ऑनलाइन इनकम का बहुत ही बड़ा स्रोत है , लाखो, करोडो लोग यूट्यूब (YouTube) पर वीडियो बनाकर एक बहुत ही अच्छी इनकम कमा रहे है बहुत सारे यूटूबेर (Youtubers) इसकी विभिन्न विशेषता के कारण इससे एक अन्य नौकरी से बेहतर मानते हैं क्योंकि ये स्रोत आपको आगे बढ़ने का बहुत ही अच्छा अवसर देता है आप जितनी मेहनत करेंगे यूट्यूब (YouTube) से आप उतना ज्यादा पैसे कमा सकते हैं क्योंकि ये ऑनलाइन इनकम का एक बहुत ही बड़ा स्रोत है अगर आपका वीडियो प्रॉपर है और यूट्यूब की गॉइड लाइन को फॉलो करता है तो आप किसी आयु के हो आप अच्छे से अच्छा पैसा कमा सकते हो ! अकेला यूट्यूब ही ऐसा प्लेटफार्म है जिसमे हर आयु का का वयक्ति पैसा कमा रहा है चाहे वो किशोर हो , युवा हो , या वृद्ध आयु का वयक्ति हो हर कोई यूट्यूब (YouTube) से पैसे कमा सकता है और कमा रहा है !तो आप लोग भी यूट्यूब पर वीडियो बना कर अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं ! बस आपको एक अच्छा टॉपिक चुनना होगा जिस पर आप वीडियो बना सकें! और एक अच्छी इनकम पा सकें और आगे बढ़ सकें !


अपने यूट्यूब (YouTube) वीडियो का टॉपिक चुने !
(select your YouTube video topic )


यूट्यूब (YouTube) मैं वीडियो बनाने से पहले सबसे पहले आपको एक ऐसा चयनात्मक टॉपिक लेना होगा जिस पर आप अच्छी तरह से वीडियो बना सकें ! आप वीडियो किसी भी टॉपिक पर बना सकते हैं बस आप उस टॉपिक की विशेषता सही सा बता सकें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग उस वीडियो को पसंद कर करें और देखे जिससे आपके वीडियो के पॉपुलैरिटी बड़े जिससे वह लोग आपसे जुड़े और आपके वीडियो को दुसरो को शेयर करें जिससे आपको इनकम के अवसर प्राप्त होंगे ! यूट्यूब पर आप विभिन्न टॉपिक्स पर वीडियो बना सकते हैं ! जैसे
मनोरजन, (Entertainment Video)
शिक्षा (Education Video),
फिटनेस (Fitness Video),
हेल्थ केयर (Healthcare Video),
कॉमेडी (Comedy Video),
टेक्निकल (Technical Video),
प्रोडक्ट रिव्यु (Product Review),
ट्रेवल व्लॉग (Travel Vlog),
फैशन एंड लाइफ स्टाइल (Fashion and Life Style Video),
म्यूजिक वीडियो (Music Video),
बिज़नेस आईडिया (Top Business Ideas Video),
मोटिवेशनल वीडियो (Motivational Video),
इंसप्रेशनल वीडियो (Insprational Video),
डांस, (Dance Video)
शेयर योर नॉलेज इन आल ट्रेड (Share your knowledge in all trade ),
फोटोग्राफी (Photography Video),
कुकिंग (Cooking Video ),
ऐड्वेंचरे (Adventure),
एस्ट्रोलॉजी (Astrology Video),
कार्टून (Cartoon Video),
चाइल्ड एजुकेशन (Child Education Video),
न्यूज़ (New Video),
हेयर टुटोरिअल (Hair Tutorial Video),
बिज़नेस (Business) ,
मेकअप (Makeup Video),
ज्वेलरी (Jewellery Video),
गेम्स (Games Video)
इत्यादि ऐसे कई और टॉपिक हैं जिस पर आप अच्छे से अच्छा वीडियो बना कर लोगो को अपने साथ जोड़ कर इनकम अर्जित कर सकते हैं क्योंकि जैसे जैसे लोगो आपके वीडियो से जुड़ते जायेंगे आपकी इनकम भी बढ़ती जाएगी !


अपना टॉपिक चुनते टाइम किन बातो का ध्यान रखें !
( What are the things to keep in mind while choosing your topic? )


दिए हुए टॉपिक्स मैं आप कोई ऐसा टॉपिक चुन सकते हैं जिसमे आपकी जानकारी अच्छी हो ताकि आप अपने टॉपिक को अपने वीडियो मैं सही तरीके से हर चीज़ का विश्लेषण कर सकें ताकि यूजर इसे ज़यादा से ज़्यादा देखे और इससे वीडियो से जुड़े ! क्यूंकि अगर अगर यूट्यूब (YouTube) यूजरस को वीडियो पसंद आता है तभी वह इससे जुड़ेंगे और पसंद करके आगे शेयर करेंगे और तभी आपको इनकम प्राप्त होगी !

टॉपिक चुन्ने के बाद आपको इस बात का ध्यान देना होगा की आप कभी किसी और यूट्यूब (YouTube) वीडियो के कंटेंट कॉपी न करें क्योंकि अगर आप किसी के कंटेंट कॉपी करते हैं तो यूट्यूब (YouTube) ऐसे वीडियो को मान्यता नहीं देता और ना ही यूट्यूब (YouTube) यूजर उससे ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि आपको कंटेंट कॉपी है तो हमेशा अपने कंटेंट खुद बनाये इसमें बस थोड़ी सी मेहनत की ज़रूरत है आपको किसी के कंटेंट कॉपी करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी ! क्यूंकि अगर लॉन्ग टर्म्स आपको कमाई करनी है तो आपको हमेशा फ्रेश और खुद के कंटेंट लेकर वीडियो बनाना पड़ेगा इससे एक तो आपको वीडियो हिट रहेगा और यूजरस को भी कुछ डिफरेंट वीडियो देखने को मिलेगा जिससे वह आपसे जुड़े रहेंगे और आपकी आय निश्चित रूप से बढ़ती रहेगी !


यूट्यूब (YouTube) वीडियो कैसे बनाये !
( How to upload a Video on YouTube)


यूट्यूब (YouTube) पर वीडियो बनाना बिलकुल आसान है इसके लिए आपको एक जीमेल की ईमेल आई डी चाहिए जिससे यूट्यूब (YouTube) पर लॉगिन हो कर आपको अपना एक चैनल क्रिएट करना होगा ! चैनल क्रिएट करना बहुत आसान है ! उसके बात आप अपना सिलेक्टेड वीडियो अपलोड कर सकते हैं बस सिंपल प्रोसेस है और वीडियो ऑनलाइन हो जायेगा !! जब आपका वीडियो अपलोड हो जायेगा उसके बाद जब आपके सब्सक्राइबर यानि लोग आपसे जुड़ेंगे और यूट्यूब (YouTube) की पॉलिसीस के अनुसार आपका चैनल मॉनिटाएज़ होगा!

लेकिन जब आपका चैनल मॉनेटिज़शन शुरू होता है जब यूट्यूब (YouTube) आपको इनकम देना शुरु करता है ! चैनल मॉनेटिज़शन के लिए यूट्यूब (YouTube) के कुछ शर्तेँ उसके बाद ही यूट्यूब (YouTube) से आपको इनकम मिलती है ! यूट्यूब (YouTube) मॉनेटिज़शन पॉलिसीस मैं आपको 1,000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा करना होता हैं जिसका मतलब 1000 लोग आपसे जुड़े और 4000 घंटे लोगो ने आपके वीडियो देखे हो तभी आप मॉनेटिज़शन के लिए योग्य होंगे और यूट्यूब (YouTube) आपको इनकम देना शुरू करता है ! और धीरे आपका वीडियो जितना पॉपुलर होगा और इस पर सब्सक्राइबर बढ़ेंगे आपकी इनकम दिन प्रतिदिन आपकी इनकम बढ़ती रहेगी !