होम लोन 2024 : जब आप कोई घर या प्रॉपर्टी खरीदना चाहतें हैं! लेकिन आपके पास पर्याप्त मात्रा में धन नहीं होता है तो आप उस घर या प्रॉपर्टी को खरदीने के लिए किसी बैंक या निजी संस्था से जब कोई लोन लेते हैं वो होम लोन कहलाता है ! मतलब आप बैंक या निजी संस्था से लोन या कर्ज़े पर पैसे लेकर उस घर या प्रॉपर्टी को खरीद सकतें हैं ! इस प्रकार का लोन आप घर खरीदने के साथ किसी प्लाट, प्रॉपर्टी, घर की मरम्मत, घर का नवीनीकरण इत्यादि के लिए ले सकतें हैं ! ये सब होम लोन के अंतर्गत है! हम आपको विस्तार से होम लोन के प्रकारो के बारे में आपको बताते हैं !
जब कोई नया फ्लैट या घर खरीदने के लिए जो लोन या कर्ज़ा लिया जाता है उसे होम खरीदी लोन या होम परचेस लोन कहा जाता है। अगर आप नई प्रॉपर्टी खरीद रहें हैं तो बैंक से 90% फीसदी तक लोन मिल जाता है। बैंक आसानी से 80 फीसदी तक लोन दे देते हैं। लोन की अवधि 20 से लेकर 25 साल तक हो सकती है।
ये लोन जब लिए जाता है जब अपने कोई प्लाट ख़रीदा है और आपके पास घर निर्माण के पैसे नहीं है इसके लिए आप बैंक या निजी संस्था से घर निर्माण लोन या होम कंस्ट्रक्शन लोन ले सकतें हैं ! इस लोन के अप्लाई या आवेदन आप प्लाट खरदीने के बाद कर सकतें हैं!
अगर कोई व्यक्ति अपने मौजूदा घर में और कुछ करवाना चाहता है जैसे और कमरे बनवाना चाहता है या घर के साइज को बड़ा करना चाहता है तो वह इसके लिए बैंक से लोन ले सकता है। इस लोन को होम एक्सटेंशन लोन कहते हैं।
अगर कोई व्यक्ति अपने मौजूदा घर की मरम्मत, पेंटिंग,नवीनीकरण करना चाहता है तो इसके लिए बैंक से लोन ले सकता है। बैंक इसके लिए होम इम्प्रूवमेंट लोन देते हैं।
यह होम लोन उस समय अवधि के लिए दिया जाता है जब तक कि मालिक नई संपत्ति खरीदने के बाद मौजूदा संपत्ति को बेच नहीं देता। यह होम लोन मौजूदा संपत्ति की बिक्री के लिए लगने वाले समय से उत्पन्न होने वाले धन अंतर को पाटने में मदद करता है। ब्रिज लोन आम तौर पर कम समय के लिए होता है। बैंक अधिकतम दो साल तक के लिए यह लोन देते हैं।
इंटरेस्ट सेवर लोन: यह होम लोन ओवरड्राफ्ट सुविधा के समान है। इसमें उधारकर्ता का होम लोन अकाउंट उसके बैंक अकाउंट से जुड़ा होता है। बैंक अकाउंट में ईएमआई राशि से अधिक जमा की गई किसी भी राशि का उपयोग लोन की प्रीपेमेंट के रूप में किया जाता है। इस प्रकार, ब्याज राशि पर भी बचत होती है। दूसरी भाषा में इंटरेस्ट सेवर लोन एक विशेष प्रकार का होम लोन है जिसमें आप अपने बचत को लोन एकाउंट में जमा करके ब्याज पर बचत कर सकते हैं। इस तरह के लोन में आपका होम लोन एकाउंट एक करेंट एकाउंट से जुड़ा होता है और आप अपने सरप्लस फंड को इस एकाउंट में रख सकते हैं। इसके माध्यम से आप अपने ब्याज को कम कर सकते हैं और अधिक बचत कर सकते हैं
स्टेप अप लोन: इसके तहत उधारकर्ता लोन अवधि के शुरुआती सालों में कम ईएमआई का भुगतान करते हैं। हालांकि, समय के साथ ईएमआई राशि बढ़ती जाती है। यह उन युवा प्रोफेशनल के लिए लोन को किफायती बनाता है जिन्होंने हाल ही में अपना करियर शुरू किया है।
स्टेप अप लोन एक ऐसा होम लोन है जिसमें ईएमआई धीरे-धीरे बढ़ती जाती है. इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि जैसे-जैसे आपकी आय बढ़ती है, आपकी ईएमआई भी बढ़ जाती है। इससे आप अपने लोन को जल्दी चुका सकते हैं. स्टेप अप लोन में आपकी लोन पात्रता 5-30% तक बढ़ जाती है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस इंडस्ट्री में काम करते हैं और आपकी भविष्य में आय कितनी बढ़ने वाली है. इस तरह के लोन में ईएमआई धीरे-धीरे बढ़ती है ताकि आप अपनी बढ़ती हुई आय के अनुसार लोन का भुगतान कर सकें. इससे आप अपने लोन को जल्दी चुका सकते हैं और ब्याज पर भी बचत कर सकते हैं
1. आधार कार्ड (Aadhar Card)
2. पैन कार्ड (Pen Card)
3. केवाईसी डॉक्यूमेंट (KYC Documents)
4. निवास प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड)
5. पहचान का प्रमाण पत्र ( आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट)
6. मोबाइल नंबर (mobile no.)
7. फोटो (Photo)
8. ईमेल आईडी (Email id)
9. आय का प्रमाण पत्र
10. शैक्षिक योग्यता का प्रमाण
11. बिज़नेस सर्टिफिकेट (जैसे बैलेंस शीट, लाभ और हानि स्टेटमेंट, व्यवसाय लाइसेंस, व्यवसाय के पते का प्रमाण, आदि)
12. इनकम टैक्स रिटर्न
सभी दस्तावेज़ सेल्फ अटेस्टेड होने चाहिए
ऊपर लिस्टेड दस्तावेजों के अलावा, आपका लोन संस्थान कम या ज़्यादा दस्तावेज मांग सकता है!
1. यदि आप ऑनलाइन माध्यम से होम लोन के लिए आवेदन करने करना चाहतें हैं। तो इसके लिए सर्वप्रथम आपको ऋणदाता यानि बैंक या वित्तीय संस्था की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होता है।
2. जैसे ही आप वेबसाइट पर पहुंचते हैं। आपके सामने एक होम पेज ओपन हो जाएगा। जिस पर आपको होम लोन का एक ऑप्शन दिखाई देता है। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
3. जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। होम लोन से संबंधित सभी जानकारी आपको इस स्क्रीन पर दिखने लगेगी।
4. आपको होम लोन सम्बंधित सभी नियम और शर्तें ब्याजदर देख कर अप्लाई करना है! नहीं तो आपको पता नहीं चलेगा की बैंक या वित्तीय संस्था आपसे लोन अमाउंट या पैसे के बदले कितना इंटरेस्ट या ब्याज ले रहा है !
5. इसके बाद आप आवेदन करने हेतु Apply Now वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
6. इसके बाद ही आपके सामने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
7. इस ऑनलाइन फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक देख कर भरें और फिर होम लोन के फॉर्म को सबमिट करें ! आपको ऑनलाइन फॉर्म की सभी ज़रूरी फील्ड्स ध्यान से भरना होगा अगर कुछ फील्ड आपको समझ में ना आएं तो आप किसी जानकर या बैंक या वित्तीय संस्था के कस्टमर केयर से बात करके भी भर सकतें हैं !
8. इसके बाद आप का होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा।
9. इसके बाद ऋण दाता के कर्मचारियों द्वारा आपके आवेदन फॉर्म में भरे हुए मोबाइल नंबर के द्वारा आपसे संपर्क किया जाएगा और होम लोन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।
इस प्रकार आप होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सबसे पहले हम जाने की ऑफलाइन लोन आवेदन क्या होता है ! ऑफलाइन आवेदन में आपको बैंक या वित्तीय संस्था के ऑफिस में व्यक्तिगत रूप से जा कर होम लोन लेने के अप्लाई करना होता है ! जंहा आपको बैंक या वित्तीय संस्था के अधिकारी से मिलकर लोन सम्बन्धी सारी जानकारी एकत्रित करके लोन के लिए आवेदन करना होता है ! आपको बैंक या वित्तीय संस्था में अपने सारे ज़रूरी दस्तावेज़ों के साथ विजिट या जाना पड़ता है ! तो ऑफलाइन में आपको पर्सनली या व्यक्तिगत रूप से जा कर सारा होम लोन का प्रोसेस फॉलो करना होता है !
1. यदि आप होम लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं। तो इसके लिए सर्वप्रथम आपको अपने नजदीकी बैंक या फिर वित्तीय संस्थान की शाखा में विजिट करना होगा।
2. शाखा में जाने के बाद आपको शाखा के कर्मचारी से संपर्क करना होगा। जो आपको होम लोन संबंधित सभी जानकारी प्रदान करेगा और आपके सभी ज़रूरी दस्तावेजों को चेक करने के बाद आगे की कुछ करवाई करेगा। सारे डॉक्यूमेंट चेक करने के बाद वह आपको आगे के सारे प्रोसेस और तरीके बारे में भी बताएगा अगर नहीं वो बैंक या वित्तीय अधिकारी आपको पूरी इनफार्मेशन नहीं देता तो खुद उस से लोन सम्बन्धी सभी जानकारी लें !
3. इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म दिया जाएगा। जिसे ध्यान पूर्वक भरने के बाद आपको बैंक में पुनः जमा करना होगा। इसके साथ आपको अपने सभी ज़रूरी डाक्यूमेंट्स जो होम लोन के लिए ज़रूरी हैं उन्हें भी फॉर्म के साथ अटैच या जोड़ें ! सारे ज़रूरी दस्तावेज़ सेल्फ अटेस्टेड होने चाहिए !
4. यदि आप उस बैंक या वित्तीय संस्थान के होम लोन की सभी शर्तों को पूरा करते हैं। तो ऋण की राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।
इस तरह आप ऊपर बताए गई प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से ऑफलाइन लोन ले सकतें है!
हमने आपको ऊपर दिए गए आर्टिकल में होम लोन के तरीके के बारे में विस्तार से बताया है! अब हम लोन लेते समय कुछ सावधानियों के बारे में कुछ ज़रूरी पॉइंट बता रहे हैं जिन्हे आप जानकर होम लोन लेते समय कई परेशानियों से बच सकतें हैं! ये सावधानियां निम्न प्रकार से हैं !
1. यदि आप किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान के माध्यम के द्वारा लोन प्राप्त कर रहे हैं। तो आपको सर्वप्रधम सुनिश्चित करना चाहिए। कि वह बैंक और वित्तीय संस्थान भरोसेमंद है या नहीं। आप इसका पता ऑनलाइन और बैंक या वित्तीय संस्था में जाकर पता लगा सकतें हैं !
2. किसी भी बैंक या वित्तीय संस्था का एजेंट आपसे होम लोन दिलवाने के लिए किसी भी तरह की राशि या पैसे की मांग करे तो आपको उससे ये पैसे या राशि नहीं देने चाहिए !
3. हमेशा होम लोन लेते समय बैंक या वित्तीय संस्था की ब्याजदारो और नियमो को ध्यान पूर्वक पड़ना चाहिए और बारे में सारे डाउट या संदेह साफ़ कर लेने चाहिए ताकि आप सही और उचित तरीके से लोन प्राप्त कर सकतें !
4. हमेशा होम लोन किसी भी एक बैंक या वित्तीय संस्था से पता करते ही तुरंत लोन के लिए अप्लाई या आवेदन नहीं करना चाहिए ! क्योंकि विभिन्न बैंको और वित्तीय संस्थाओ की ब्याजदरें और शर्तें अलग अलग होतें हैं ! इसलिए जंहा आपको काम ब्याजदर और सुविधा पूर्वक लोन मिले उस बैंक या वित्तीय संस्था में होम लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए ! इसलिए आपको होम लोन लेते समय ४ से ५ भरोसेमंद बैंक्स और वित्तीय संस्थाओ के इंटरेस्ट रेट्स या ब्याजदरों को कम्पेयर या तुलना कर लेना चाहिए तभी लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए!
5. होम लेते समय आपको होम लोन उतना ही लेना चाहिए जिस से आपके खर्चे ज्यादा प्रभावित न हों ! क्योंकि होम लोन की जो भी किश्त होती है वो आपको मंथली या हर महीने देनी होती है ! अगर आप ज्यादा होम लोन लेंगे तो लोन की किश्त भी ज्यादा होती जिस से आपकी लाइफ इफ़ेक्ट होगी ! इसलिए सिमित होम लोन लेना चाहिए !
6. होम लोन आप कितने भी समय के लिए लें अगर आपके पास कंही से ज्यादा पैसो का इंतज़ाम हो जाये तो होम लोन में में दे दें जिस से आपकी ब्याजदरें भी काम होगी और लोन का भर भी काम होगा ! क्योंकि अगर आप कंही से पैसे आ जाने पर होम लोन में वह पैसे दे देतें है ! तो आपकी लोन की राशि कम हो जायेगे जिससे ब्याज भी कर जायेगा ! विभिन्न बैंको की पालिसी अलग अगल होती है की वह लोन का ज्यादा अमाउंट कब लेते हैं ! ये आप बैंक्स या वित्तीय संस्थाओ के नियम में ध्यान पूर्वक पढ़ें !
7. आप कोशिश करें की होम लोन काम समय के लिए लें क्योंकि अगर होम लोन लम्बे समय के लिए लिया जायेगा तो इंटरेस्ट रेट भी ज्यादा लगेगा ! इसलिए सिमित और जीतना ज़रूरत हो उतना होम लोन लेना चाहिए !
8. आपको हमेशा होम लोन की किश्तें निर्धारित समय पर देनी चाहिए जिस से आपको सिविल स्कोर अच्छा रहता है ! और आप भवष्यि में और भी लोन लें सकतें हैं !
9. सभी तरह के हिडन या अनदेखे शुल्कों से बचने के लिए हर नियम और शर्तो को ध्यान से पड़ना चाहिए !
10. बैंक्स या वित्तीय के किसी भी एजेंट की बातों में बिलकुल न आएं आप खुद होम लोन सम्बन्धी सभी नियमो , ब्याजदरों, अन्य शुल्क के जानकारी प्राप्त करके ही होम लोन लें !
हमारा काम आपको होम लोन सम्बन्धी सभी जानकारी देना है ताकि आपको होम लोन लेने में सुविधा हो !
हमारी हमेशा ये कोशिश रहेगी हम आपको बिज़नेस के नए नए आईडियास को और नए बिज़नेस की जानकारी दे पाएं ! हमारा मकसद ये हे मार्किट मैं जो ऑनलाइन बिज़नेस और नए तरह के बिज़नेस चल रहे सभी के बारे मैं लोगो को अवगत करना ताकि वह भी बिज़नेस के नए तरीके सिख कर अच्छी इनकम प्राप्त कर सकें ! अगर हमारी दी गई जानकारी से आपको नए बिज़नेस करने मैं सहयता मिलेगी इसके लिए हमें बहुत खुशी होगी ! हमारी दी गई जानकारी से आप नए बिज़नेस शुरू कर सकते हैं !अगर आपको हमारी दी गई जानकारी अच्छी और कोई सुझाव लेने हो तो आप हमे मेल कर सकते हैं !
Copyright ©2022 New top Business Ideas All Rights Reserved
आप सभी को पता ही है आज की इस दुनिया मैं हर इंसान अपना बिजनेस शुरू करना चाहता है और हर कोई अपने बिजनेस की तरक्की और उसे आगे बढ़ाना चाहता है और आपको पता ही है बिजनेस को शुरू करने के लिए पैसे की ज़रूरत होती है और उसे चलाने के लिए पुरे पैसे की जरूरत होती है अगर किसी वजह से किसी व्यक्ति के पास पूरा धन नहीं होता है तो उसके पास एक तरीका यह है कि उसे बिजनेस लोन लेना होता है अब आप यह सोच रहे होंगे कि यह बिजनेस लोन क्या होता है बिजनेस लोन में यही होता है कि एक कंपनी को सही तरीके से कंपनी को चलाने के लिए कंपनी के खर्चे देखने के लिए कंपनी के एंप्लोई की सैलरी देने के लिए अगर कंपनी के पास पूरा पैसा नहीं होता है तो उसके लिए कंपनी को बैंक या किसी निजी कंपनी से लोन लेना पड़ता है जिससे कि वह अपनी कंपनी को आसानी से चला सके और अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सके तो यह बिजनेस लोन लेने की जो तरीका है जिसमें बैंक व संस्था द्वारा किसी दूसरी संस्था को लोन दिया जाता है उसे हम बिजनेस लोन कहते हैं आइए अब हम जानेंगे कि बिजनेस लोन क्या होता है इसकी पूरी जानकारी हम आसान शब्दों में आपको बताएंगे ताकि आपको बिज़नेस लोन के बारे मैं अच्छी तरह से जान पाएं और सही तरीके और इसके नियम और शर्ते जानकर ही आप अपनी ज़रूरत के अनुसार लोन लें सकतें हैं !
बिज़नेस लोन क्या होता सीधी भाषा में अगर अपना कोई भी कारोबार शुरू करना चाहतें हैं और हमारे पास उस कारोबार को शुरू करने के लिए पूरी धनराशि या पैसे नहीं है तो हम किसी बैंक से या प्राइवेट या निजी कंपनी से लोन लेकर अपने बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं ! अब ये बिज़नेस लोन या ऋण या कर्ज़ा छोटा या बड़ा आपकी ज़रूरत और प्रोफाइल के आधार पर आपको मिलता है ! इसके बारे मैं हम आगे जानेगे के लोन मिलने की क्या शर्ते या नियम होते हैं! तो लोन एक प्रकार का ऋण या कर्ज़ा होता है जो हम बैंको और निजी कंपनियों से प्राप्त करके अपना बिज़नेस शुरू या बिज़नेस को आगे बढ़ने मैं इस्तेमाल का सकतें हैं!
आजकल किसी को भी बिजनेस शुरू करने के लिए बिजनेस लोन लेना बहुत ही आसान हो गया है इसके लिए सरकार तो अलग से अपना प्रोग्राम चला रही है, साथ में विभिन्न प्रकार के लोन ऑफर भी कर रही है जिसका फायदा उठा कर आप आसानी से लोन ले सकतें हैं ! बिजनेस लोन लेने के लिए और बिजनेस लोन लेने वालों को लोन की ब्याज दरो काफी छूट भी दी जाती है ताकि अधिक से अधिक लोग खुद कर कारोबार शुरू कर सकतें और देश के तरक्की मैं हिस्सा ले सकें!
देश में छोटे उद्योगों (MSME) के लिए के लिए सरकार बिजनेस लोन की अपनी अलग ही स्कीम चला रही है जिसके तहत लोन आसानी से मिल जाता है सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है जिसमें से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अलावा भी बहुत सारी अलग स्कीम्स है इन योजनाओं के तहत सरकार आपको छोटी रकम से लेकर बड़ी रकम तक मुहैया करवाते जिससे कि आप अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं आजकल योजनाओं के तहत सरकार आपको पांच लाख से लेकर दस लाख तक का लोन मुहैया करवाती है जिससे कि आप अपने बिजनेस को कर सकते हैं और अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं
बिजनेस लोन लेने का आवेदन करने से पहले अपने सारे ज़रूरी डोक्युमेन्ट्स को सही से चेक करके ही दाखिल करें ! क्योंकि पूरे और सही डॉक्यूमेंट होने पर ही आपको सही समय और बिना किसी परेशानी के लोन मिल सकता है ! बिजनेस लोन में आपको कुछ गिरवी नहीं रखना पड़ता, इसलिए लगभग सारी ही कंपनी या बैंक ज़रूरी कागजात की कार्यवाही करती हैं। इसलिए आपको ये मालूम होना चाहिए की लोन लेने के लिए कौन से दस्तावेज़ो की ज़रूरत होती हैं! हर किसी बैंक या निजी कंपनी का लोन के तरीका या प्रोसेस अलग अलग होता है लेकिन सभी बैंको और निजी कंपनीयो को जो ज़रूरी दस्तावेज़ चाहिए होते हैं इनके बारे मैं हम आपको बता रहे हैं!
बिज़नेस लोन के लिए आवेदन या अप्लाई करने के दो तरीके होते हैं- ऑनलाइन का तरीका और ऑफ़लाइन का तरीका । अगर आपको ऑनलाइन तरीके की जानकारी है और ऑनलाइन के तरीके के बारे मैं सही से जानतें है तो ऑनलाइन लोन अप्लाई का तरीका एक आसान तरीका है, क्योंकि ऑनलाइन मैं सारे डॉक्यूमेंट आप ऑनलाइन ही जमा करा सकतें हैं आपको इसके लिए किसी बैंक या या निजी कंपनी मैं जाने की ज़रूरत नहीं और सारे ज़रूरी दस्तावेज़ ऑनलाइन ही जमा करा सकतें हैं ! जिस से बैंक या निजी कंपनी आपके दस्तावेज़ को जल्दी ही जांच कर सकती हैं ! इस तरह ऑनलाइन तरीके से आवेदन करके आपको आसानी से और जल्दी बिजनेस लोन मिल सकता हैं ! तो हम आपको सलाह देते हैं की आपको ऑनलाइन के तरीके से अप्लाई करना चाहिए।
इसके लिए आपको विभिन्न बैंक्स या निजी कंपनी जंहा से आप लोन लेना चाहतें हैं , उनकी वेबसाइट पैर जा कर आपको सबसे पहले वंहा लोन सम्बंधित सारी जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़ लें ! क्योंकि हर बैंक और निजी संथा की वेबसाइट लोन सम्बंधित पूरी जानकारी होती है जंहा पर आप लोन की ब्याज दरो और लोन की पालिसी के बारें मैं पूरी जानकारी लें सकतें हैं ! लोन की पूरी पालिसी और ब्याज दरो को देख कर ही आप लोन के लिए अप्लाई या आवेदन करें ! हर बैंक या निजी संस्था की ब्याज दरो और लोन पॉलिसीस मैं फर्क होता है आपको कम ब्याज दर के साथ अनुकूल और सही कंपनी पालिसी को देखकर ही लोन लें ! कंही आप बैंक या निजी संस्था की पालिसी या नियम बिना पढ़े अगर लोन अप्लाई करते हैं तो आपको मुस्किलो का सामना करना पड़ सकता हैं!
इसलिए हम आपको सलाह देतें हैं आपको बैंको या निजी संस्था नियम या शर्तें ध्यान पूर्वक पढ़ें उसके बाद सही बैंक का चुनाव करके लोन के अप्लाई करें !
लोन लेने के दूसरे तरीके मैं आप बैंक या निजी संस्था के ऑफिस में जाकर आप अपने ज़रूरी दस्तावेज़ों को जमा करना होता है ! इसके लिए आप पहले जिस बैंक में आप आवेदन करना चाहतें हैं उस बैंक की जानकारी पहले से निकाल लें नहीं तो आपको हर बैंक में पर्सनली या खुद जा कर उस बैंक या निजी संस्था की ब्याज दरो या नियम व् शर्तों के जानकारी लेनी होगी ! पर्सनली जा कर आप बैंक या निजी संस्था के लोन अधिकारी से मिल कर लोन सम्बन्धी सारे प्रशन या सवाल पूछ सकतें हैं ! और लोन सम्बन्धी सारी जानकारी लें सकतें हैं!
इस तरह आप ऑफलाइन तरीके से अपने लोन सम्बंधित सारे दस्तावेज़ों को वंहा जा करना होता है साथ में लोन फार्म को भरना होता है जिसमे आप अपनी पूरी जानकारी देतें हैं ! अपनी पूरी जानकारी फॉर्म में भरने के बाद आपको अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों को सेल्फ अटेस्टेड ( सिग्नेचर किये हुए डाक्यूमेंट्स ) इस फार्म के साथ जमा करने होते हैं ! सही प्रकार से लोन फॉर्म और सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट चेक करके लोन का प्रोसेस शुरू हो जाता है और अगर आपके सारे डाक्यूमेंट्स बैंक्स या निजी संस्था के मापदण्डो या सभी शर्ते पूरा करते हो तो जल्द आपको लोन मिल जाता है !
हमारी हमेशा ये कोशिश रहेगी हम आपको बिज़नेस के नए नए आईडियास को और नए बिज़नेस की जानकारी दे पाएं ! हमारा मकसद ये हे मार्किट मैं जो ऑनलाइन बिज़नेस और नए तरह के बिज़नेस चल रहे सभी के बारे मैं लोगो को अवगत करना ताकि वह भी बिज़नेस के नए तरीके सिख कर अच्छी इनकम प्राप्त कर सकें ! अगर हमारी दी गई जानकारी से आपको नए बिज़नेस करने मैं सहयता मिलेगी इसके लिए हमें बहुत खुशी होगी ! हमारी दी गई जानकारी से आप नए बिज़नेस शुरू कर सकते हैं !अगर आपको हमारी दी गई जानकारी अच्छी और कोई सुझाव लेने हो तो आप हमे मेल कर सकते हैं !
Copyright ©2022 New top Business Ideas All Rights Reserved