लोन क्या है: जिसमें एक व्यक्ति या संगठन दूसरे व्यक्ति या संस्था से निर्धारित राशि को उधार लेता है और उसे निर्धारित समयावधि और ब्याज दर पर वापस करता है। लोन कई प्रकार के होते हैं इन लोन के प्रकारों में विभिन्न शर्तें और ब्याज दरें होती हैं जो उधार लेने वाले और उधार देने वाले के बीच समझौते पर निर्भर करती हैं। अगर सरल भाषा मैं बोले जब कोई व्यक्ति या कंपनी अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए के लिए किसी अन्य व्यक्ति, बैंक से या किसी अन्य वित्तीय संस्थाओं से पैसे उधार लेता है, तो उसे ऋण (Loan) कहा जाता है! और ये एक निर्धारित राशि, विभिन्न ब्याज दरो और समय के लिए किसी बैंक या संस्था से लिया जाता है!
आज के इस मेहंगाईं के दौर में लोन हमारी मर्ज़ी नहीं ज़रूरत बन गया है ! चाहे लोन बड़ा हो या छोटा हम अपनी हर ज़रूरत को पूरा करने के लिए लोन पर आश्रित होते जा रहे हैं क्योंकि हम अपनी हर छोटी बड़ी ज़रूरत को पूरा करने के लिए लोन ले लेते हैं जैसे अगर हमारे पास पैसे नहीं तो घर खरीदने के लिए होम लोन ! फिर घर की ज़रूरत के सामान चाहे वो फ्रिज हो या एयर कंडीशन, फनीचर, कार आदि हर चीज़ के लिए हम लोन लेते जाते हैं और इस लोन के जाल में फस जातें हैं ! क्योंकि लोन लेकर आप किस्तों मैं पैसे देकर अपनी ज़रूरत का सामान ले लेते हैं, आपको हमेशा ये ध्यान रखना चाहिए कोई भी बैंक या प्राइवेट संस्था जो आपको लोन दे रही है आपसे उस पैसे के ऊपर एक अच्छा ब्याज वसूल करेगी, आप कभी ये मत भूलियेगा की आपको लोन के पैसे के साथ ब्याज भी देना होता है ! इसलिए हम यही सलाह देंगे झूठे स्टेटस के चक्कर में आकर और किसी दूसरे के रहन सहन को देखकर आप ज्यादा लोन न लें ! जितना ज़रूरत हो उतना ही लोन लें जिसे ताकि आप आसानी से उस लोन चूका सकें ! अगर आप अपनी ज़रूरत के मुताबिक लोन लेंगे तो आप पुराने लोन को आसानी से चूका कर नया लोन ले सकतें हैं ! एक साथ सारे लोन लेकर आप लोन के भार में आ जातें हैं क्योंकि लोन आपकी इनकम को प्रभावित करता है! आपको अपनी इनकम से ही लोन को चुकाना होता है, ज्यादा लोन होने से आपके पर्सनल खर्चे बहुत प्रभावित होंगे, तो हम बस आपको यही सलाह देंगे दुनिया के ऊपरी चमक धमक मैं बिलकुल नहीं पड़ें, और ज़रूरत से जयादा लोन नहीं लें! लोन को एक मदद के तरह इस्तेमाल करना चाहिए न की एक परेशानी के तरह ! ये हमारी एक ज़रूरी राये है !
1. लोन लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आप के पास अपनी ज़रूरत को पूरा करने के लिए पर्याप्त मात्रा मैं धन नहीं है तो आप लोन लेकर उसे पूरा कर सकतें हैं ! जैसे अगर आप घर खरीदना , या बिज़नेस को शुरू करने, और या आप कार खरीदना चाहतें है या आपको शिक्षा के लिए लोन चाहिए इत्यादि के लिए आपके पास पूरा पैसे नहीं है तो आप बैंक से या निजी संस्था से पैसे को लोन पर लें सकतें हैं !
2. अगर आप बिज़नेस को बढ़ाना चाहतें हैं तो लोन लेकर आप अपने बिज़नेस को आगे बड़ा सकतें हैं ! लघु उद्योगों के लिए तो सरकार ने कई तरह के प्रोग्राम और योजनाएं चला रखी है! जिसमे कम ब्याजदरों में लोन मिल रहा है ! ये आप अपने शहरो व् गांव या तहसील के बैंको या सहकारी समिति में जा कर पता कर सकतें हैं !
3. इस के साथ अगर आपको कोई ज़रूरत का सामान खरीदना है और आप एक साथ पैसे नहीं देना चाहतें जैसे अगर आप कोई वाहन, मोबाइल, AC, रेफ्रिजरेटर या कोई भी सामान खरीदना चाहतें हैं तो आप बैंक से कम ब्याजदर वाला लोन लेकर अपना पैसा एक साथ न देकर किश्तों में दे सकतें हैं !
4. अगर आप सरकार की योजना के तहत लोन लेते हैं तो इसमें आपको काफी सारी छूट मिल जाती है जिससे कि आपको अपना बिजनेस करने में भी आसानी होती है और आपको लोन वापस लौटाने के लिए भी आपको छूट मिल जाती है बिजनेस लोन की वजह से छोटे-छोटे स्टार्टअप उभरने लगे हैं जिसकी वजह से देश की आर्थिक व्यवस्था मजबूत होने लगी है!
5. लोन लेने से आप अपनी आर्थिक, व्यक्तिगत ज़रूरतों को पूरा कर सकतें हैं! बैंक या प्राइवेट संस्था से लोन लेकर आप अपनी ज़रूरतों को आसानी से पूरा कर सकतें हैं ! बस आपको लोन लेते समय लोन के ब्याजदरों और शर्तो को ध्यान रखना होगा जिससे आप लोन की सुविधा कर ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकें!
1. दोस्तों अगर हम लोन लेते हैं तो हमे हमेशा ये बात ध्यान रखनी चाहिए कोई भी बैंक या निजी संस्था अगर हमे लोन देती है तो उस लोन के ऊपर कुछ इंटरेस्ट या ब्याज लेती है! इसलिए आपको हमेशा लोन लेते समय आप जिस भी बैंक या संस्था से लोन ले रहे हैं उनकी ब्याजदरों और नियम शर्तो को ध्यान से पढ़े! क्योंकि अगर अपनी बैंक के नियम और शर्तो को सही से नहीं पढ़ा तो हो सकता है आपको ज्यादा ब्याजदर देना पड़ सकता हैं !
2. लोन लेने के बाद हमे अपने अपने खर्चो को सिमित करना पड़ता है ! क्योंकि लोन की रकम हमारी इनकम को बहुत प्रभावित करती है ! क्योंकि लोन की किश्ते हम अपनी इनकम से ही देतें हैं ! इसलिए हमको अपने खर्चो को सिमित करना होता है !
3. अगर आप टाइम से लोन की किश्ते नहीं दे पातें तो बैंक या निजी संस्था एक अच्छी खासी पेनेल्टी या दंड उस पर लगाती है! इसलिए लोन की किश्ते टाइम से जमा करवाएं!
4. कई बार लोन न देने के स्थिति में बैंक्स या निजी संस्था लोन वसूल करने लिए रिकवरी एजेंट का सहारा लेते हैं जिस से वह लोन की किश्ते लेने के लिए हमारे घर तक पहुंच जातें हैं !
5. अगर हमने लोन टाइम पर नहीं दिया तो इस से हमारा क्रेडिट स्कोर ख़राब हो जाता है जिस से आगे कोई भी बैंक या निजी संस्था हमे लोन नहीं देती है !
6. लोन सिमित और कम से कम ज़रूरत अनुसार लें वरना लोन न चुकाने के हालत में हमे काफी परेशानियों को सामना करना पड़ सकता हैं !
जैसे : - 1. अगर आपने कोई वाहन ख़रीदा है और आप सही टाइम पर किश्त नहीं भरते तो रिकवरी एजेंट आपका वाहन ले जायेंगे !साथ ये भी देखना होगा की आप कितना लोन वापस करने मैं सक्षम है ! की लोन की किशतें मंथली कितनी बन रही है!
आप इन लोन की किश्तों को हर महीने सही से दे भी पाएंगे या नहीं ! ये बहुत ही ज़रूरी बात है लोन लेने से पहले लोन को चुकता करने की सही योजना का बना कर ही आप लोन को सही समय और बिना किसी परेशानी के वापस कर सकतें हैं !
हमारा उदेशय आपको लोन के फायदे और नुकसान के बारे में बताना था ! क्योंकि लोन आपकी ज़रूरतों को पूरा करने में तो आपकी सहायता तो करता है पर आपके सामने एक दायित्व या लायबिलिटी भी खड़ी करता है जिसे आपको समय के साथ पूरा करना होता है ! बस हम चाहतें हैं आप लोन लेने से पहले उसके सभी पहलुओं को ध्यान से देखकर ही लोन लें !
हमारी हमेशा ये कोशिश रहेगी हम आपको बिज़नेस के नए नए आईडियास को और नए बिज़नेस की जानकारी दे पाएं ! हमारा मकसद ये हे मार्किट मैं जो ऑनलाइन बिज़नेस और नए तरह के बिज़नेस चल रहे सभी के बारे मैं लोगो को अवगत करना ताकि वह भी बिज़नेस के नए तरीके सिख कर अच्छी इनकम प्राप्त कर सकें ! अगर हमारी दी गई जानकारी से आपको नए बिज़नेस करने मैं सहयता मिलेगी इसके लिए हमें बहुत खुशी होगी ! हमारी दी गई जानकारी से आप नए बिज़नेस शुरू कर सकते हैं !अगर आपको हमारी दी गई जानकारी अच्छी और कोई सुझाव लेने हो तो आप हमे मेल कर सकते हैं !
Copyright ©2022 New top Business Ideas All Rights Reserved
आप सभी को पता ही है आज की इस दुनिया मैं हर इंसान अपना बिजनेस शुरू करना चाहता है और हर कोई अपने बिजनेस की तरक्की और उसे आगे बढ़ाना चाहता है और आपको पता ही है बिजनेस को शुरू करने के लिए पैसे की ज़रूरत होती है और उसे चलाने के लिए पुरे पैसे की जरूरत होती है अगर किसी वजह से किसी व्यक्ति के पास पूरा धन नहीं होता है तो उसके पास एक तरीका यह है कि उसे बिजनेस लोन लेना होता है अब आप यह सोच रहे होंगे कि यह बिजनेस लोन क्या होता है बिजनेस लोन में यही होता है कि एक कंपनी को सही तरीके से कंपनी को चलाने के लिए कंपनी के खर्चे देखने के लिए कंपनी के एंप्लोई की सैलरी देने के लिए अगर कंपनी के पास पूरा पैसा नहीं होता है तो उसके लिए कंपनी को बैंक या किसी निजी कंपनी से लोन लेना पड़ता है जिससे कि वह अपनी कंपनी को आसानी से चला सके और अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सके तो यह बिजनेस लोन लेने की जो तरीका है जिसमें बैंक व संस्था द्वारा किसी दूसरी संस्था को लोन दिया जाता है उसे हम बिजनेस लोन कहते हैं आइए अब हम जानेंगे कि बिजनेस लोन क्या होता है इसकी पूरी जानकारी हम आसान शब्दों में आपको बताएंगे ताकि आपको बिज़नेस लोन के बारे मैं अच्छी तरह से जान पाएं और सही तरीके और इसके नियम और शर्ते जानकर ही आप अपनी ज़रूरत के अनुसार लोन लें सकतें हैं !
बिज़नेस लोन क्या होता सीधी भाषा में अगर अपना कोई भी कारोबार शुरू करना चाहतें हैं और हमारे पास उस कारोबार को शुरू करने के लिए पूरी धनराशि या पैसे नहीं है तो हम किसी बैंक से या प्राइवेट या निजी कंपनी से लोन लेकर अपने बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं ! अब ये बिज़नेस लोन या ऋण या कर्ज़ा छोटा या बड़ा आपकी ज़रूरत और प्रोफाइल के आधार पर आपको मिलता है ! इसके बारे मैं हम आगे जानेगे के लोन मिलने की क्या शर्ते या नियम होते हैं! तो लोन एक प्रकार का ऋण या कर्ज़ा होता है जो हम बैंको और निजी कंपनियों से प्राप्त करके अपना बिज़नेस शुरू या बिज़नेस को आगे बढ़ने मैं इस्तेमाल का सकतें हैं!
आजकल किसी को भी बिजनेस शुरू करने के लिए बिजनेस लोन लेना बहुत ही आसान हो गया है इसके लिए सरकार तो अलग से अपना प्रोग्राम चला रही है, साथ में विभिन्न प्रकार के लोन ऑफर भी कर रही है जिसका फायदा उठा कर आप आसानी से लोन ले सकतें हैं ! बिजनेस लोन लेने के लिए और बिजनेस लोन लेने वालों को लोन की ब्याज दरो काफी छूट भी दी जाती है ताकि अधिक से अधिक लोग खुद कर कारोबार शुरू कर सकतें और देश के तरक्की मैं हिस्सा ले सकें!
देश में छोटे उद्योगों (MSME) के लिए के लिए सरकार बिजनेस लोन की अपनी अलग ही स्कीम चला रही है जिसके तहत लोन आसानी से मिल जाता है सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है जिसमें से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अलावा भी बहुत सारी अलग स्कीम्स है इन योजनाओं के तहत सरकार आपको छोटी रकम से लेकर बड़ी रकम तक मुहैया करवाते जिससे कि आप अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं आजकल योजनाओं के तहत सरकार आपको पांच लाख से लेकर दस लाख तक का लोन मुहैया करवाती है जिससे कि आप अपने बिजनेस को कर सकते हैं और अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं
बिजनेस लोन लेने का आवेदन करने से पहले अपने सारे ज़रूरी डोक्युमेन्ट्स को सही से चेक करके ही दाखिल करें ! क्योंकि पूरे और सही डॉक्यूमेंट होने पर ही आपको सही समय और बिना किसी परेशानी के लोन मिल सकता है ! बिजनेस लोन में आपको कुछ गिरवी नहीं रखना पड़ता, इसलिए लगभग सारी ही कंपनी या बैंक ज़रूरी कागजात की कार्यवाही करती हैं। इसलिए आपको ये मालूम होना चाहिए की लोन लेने के लिए कौन से दस्तावेज़ो की ज़रूरत होती हैं! हर किसी बैंक या निजी कंपनी का लोन के तरीका या प्रोसेस अलग अलग होता है लेकिन सभी बैंको और निजी कंपनीयो को जो ज़रूरी दस्तावेज़ चाहिए होते हैं इनके बारे मैं हम आपको बता रहे हैं!
बिज़नेस लोन के लिए आवेदन या अप्लाई करने के दो तरीके होते हैं- ऑनलाइन का तरीका और ऑफ़लाइन का तरीका । अगर आपको ऑनलाइन तरीके की जानकारी है और ऑनलाइन के तरीके के बारे मैं सही से जानतें है तो ऑनलाइन लोन अप्लाई का तरीका एक आसान तरीका है, क्योंकि ऑनलाइन मैं सारे डॉक्यूमेंट आप ऑनलाइन ही जमा करा सकतें हैं आपको इसके लिए किसी बैंक या या निजी कंपनी मैं जाने की ज़रूरत नहीं और सारे ज़रूरी दस्तावेज़ ऑनलाइन ही जमा करा सकतें हैं ! जिस से बैंक या निजी कंपनी आपके दस्तावेज़ को जल्दी ही जांच कर सकती हैं ! इस तरह ऑनलाइन तरीके से आवेदन करके आपको आसानी से और जल्दी बिजनेस लोन मिल सकता हैं ! तो हम आपको सलाह देते हैं की आपको ऑनलाइन के तरीके से अप्लाई करना चाहिए।
इसके लिए आपको विभिन्न बैंक्स या निजी कंपनी जंहा से आप लोन लेना चाहतें हैं , उनकी वेबसाइट पैर जा कर आपको सबसे पहले वंहा लोन सम्बंधित सारी जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़ लें ! क्योंकि हर बैंक और निजी संथा की वेबसाइट लोन सम्बंधित पूरी जानकारी होती है जंहा पर आप लोन की ब्याज दरो और लोन की पालिसी के बारें मैं पूरी जानकारी लें सकतें हैं ! लोन की पूरी पालिसी और ब्याज दरो को देख कर ही आप लोन के लिए अप्लाई या आवेदन करें ! हर बैंक या निजी संस्था की ब्याज दरो और लोन पॉलिसीस मैं फर्क होता है आपको कम ब्याज दर के साथ अनुकूल और सही कंपनी पालिसी को देखकर ही लोन लें ! कंही आप बैंक या निजी संस्था की पालिसी या नियम बिना पढ़े अगर लोन अप्लाई करते हैं तो आपको मुस्किलो का सामना करना पड़ सकता हैं!
इसलिए हम आपको सलाह देतें हैं आपको बैंको या निजी संस्था नियम या शर्तें ध्यान पूर्वक पढ़ें उसके बाद सही बैंक का चुनाव करके लोन के अप्लाई करें !
लोन लेने के दूसरे तरीके मैं आप बैंक या निजी संस्था के ऑफिस में जाकर आप अपने ज़रूरी दस्तावेज़ों को जमा करना होता है ! इसके लिए आप पहले जिस बैंक में आप आवेदन करना चाहतें हैं उस बैंक की जानकारी पहले से निकाल लें नहीं तो आपको हर बैंक में पर्सनली या खुद जा कर उस बैंक या निजी संस्था की ब्याज दरो या नियम व् शर्तों के जानकारी लेनी होगी ! पर्सनली जा कर आप बैंक या निजी संस्था के लोन अधिकारी से मिल कर लोन सम्बन्धी सारे प्रशन या सवाल पूछ सकतें हैं ! और लोन सम्बन्धी सारी जानकारी लें सकतें हैं!
इस तरह आप ऑफलाइन तरीके से अपने लोन सम्बंधित सारे दस्तावेज़ों को वंहा जा करना होता है साथ में लोन फार्म को भरना होता है जिसमे आप अपनी पूरी जानकारी देतें हैं ! अपनी पूरी जानकारी फॉर्म में भरने के बाद आपको अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों को सेल्फ अटेस्टेड ( सिग्नेचर किये हुए डाक्यूमेंट्स ) इस फार्म के साथ जमा करने होते हैं ! सही प्रकार से लोन फॉर्म और सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट चेक करके लोन का प्रोसेस शुरू हो जाता है और अगर आपके सारे डाक्यूमेंट्स बैंक्स या निजी संस्था के मापदण्डो या सभी शर्ते पूरा करते हो तो जल्द आपको लोन मिल जाता है !
हमारी हमेशा ये कोशिश रहेगी हम आपको बिज़नेस के नए नए आईडियास को और नए बिज़नेस की जानकारी दे पाएं ! हमारा मकसद ये हे मार्किट मैं जो ऑनलाइन बिज़नेस और नए तरह के बिज़नेस चल रहे सभी के बारे मैं लोगो को अवगत करना ताकि वह भी बिज़नेस के नए तरीके सिख कर अच्छी इनकम प्राप्त कर सकें ! अगर हमारी दी गई जानकारी से आपको नए बिज़नेस करने मैं सहयता मिलेगी इसके लिए हमें बहुत खुशी होगी ! हमारी दी गई जानकारी से आप नए बिज़नेस शुरू कर सकते हैं !अगर आपको हमारी दी गई जानकारी अच्छी और कोई सुझाव लेने हो तो आप हमे मेल कर सकते हैं !
Copyright ©2022 New top Business Ideas All Rights Reserved