डाटा एंट्री बिज़नेस आईडियाज़ (Data Entry business Ideas)

data entry business ideas.jpg

डेट एंट्री वर्क एक ऐसा वर्क जिसमे आप को बस कंप्यूटर की थोड़ी सी जानकारी हो तो ये वर्क आप कर सकतें हैं ! इसमें बस आपको कुछ डाटा टाइप करना होता हैं जिसके बदले मैं आपको पैसे मिलता है ,इस कार्य को हर कोई बड़ी आसानी से कर सकता है ! ये काम आप घर बैठे कर सकतें हैं और अच्छी इनकम प्राप्त कर सकतें है !

अगर आपको कंप्यूटर की जानकारी के साथ आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी और सटीक है तो आप और ज्यादा अच्छा पैसा कमा सकतें हैं !

आप इस काम को फ्रीलान्स और अपना खुद का भी काम शुरू कर सकते हैं आज बहुत सारी कम्पनीज डाटा एंट्री का वर्क देती हैं जिनसे आप डाटा एंट्री का काम ले सकतें हैं और घर बैठे अपना ऑनलाइन बिज़नेस स्टार्ट कर सकतें हैं और अच्छी आय प्राप्त कर सकतें हैं !

डाटा एंट्री श्रेणियाँ की क्या हैं ! (Detail of the Data Entry categories )


डाटा एंट्री का वर्क विभिन्न श्रेणियों मैं आता है जिसमे कई प्रकार के काम आते है जिससे आप कर सकतें हैं !


1. डाक्यूमेंट्स टाइप करके ( Documents Typing Work)
2. विभिन्न वेब्सीटेस के ऑनलाइन फॉर्म भर के (Online form date Entry )
3. पीडीऍफ़ फाइल को म स वर्ड मैं टाइप करके (Converting to PDF to MS-Word)
4. फोटो एडिटिंग करके (Photo Editing )
5. ऑनलाइन सर्वे के फॉर्म भरके (Online Survey Job)
6. ऑडियो फाइल को टाइप करके (Audio file to typing in Text File )
7. वीडियो देखकर टाइप करना (Video to typing text file )
8. इमेज देखकर टाइप करना (Convert Images to Text File)
9. टाइटल और सब टाइटल ऐड करना (Tittle and subtitle Entry )
10. कंटेंट राइटिंग (Content Writing typing work )

इत्यादि ऐसे और कोई कार्य डाटा एंट्री के अंतर्गत आतें हैं ! जिसके लिए आपको बस कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए ! कई कम्पनीज आपको कुछ सॉफ्टवेयर भी प्रोवाइड करती हैं जिस पर आप डाटा एंट्री कर सकतें हैं !


काम कहाँ से मिलेगा और कैसे ? (From where and how to get data entry work?)

डाटा एंट्री का वर्क आज बड़े पैमाने पर चल रहा है और उन कम्पनीज का डाटा एंट्री का काम करने वालो की ज़रूरत रहती है , तो आपको मार्किट से आसानी से वर्क मिल जाता है ! इसको आप आसानी से घर बैठे प्राप्त कर सकतें बस आपको डाटा एंट्री कंसलटेंट को अपना बायो डाटा भेजना होगा वह काफी कम्पनीज को जानते हैं जिन्हे डाटा एंट्री ओपेरटर की ज़रूरत होती है और वह आपसे संपर्क कर लेते हैं !


आज कल बहुत सी ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट साइट जंहा से आप खुद काम को हासिल कर सकतें और बहुत इजी तरीके से वंहा और आप को जाकर बस रजिस्ट्रेशन करना होता फ्री मैं और अपनी काम की डिटेल डालनी होती हैं जैसे आप किस श्रेणी मैं डाटा एंट्री करते हैं , आपकी टाइपिंग स्पीड कितनी हैं कितना चार्ज लेंगे, अपना अनुभव इत्यादि जानकारी दे कर आप वंहा से काम को प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि बहुत सारे लोग इन ऑनलाइन वेबसाइट पर रजिस्टर होकर आसानी से अच्छा काम पा रहे हैं क्योंकि बहुत सारी कम्पनीज इन ऑनलाइन वेब्सीटेस अच्छे डाटा एंट्री ऑपरेटर से अपना काम करवाती हैं !


कौन सी वेबसाइट हैं जंहा ऑनलाइन वर्क मिलता है! (Which are the websites where online work is available)


आज बहुत सारी ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट हैं जंहा काम करने वाले और काम करवाने वाले दोनों रजिस्टर होते हैं ! जिसमे हर हर श्रेणी मैं योग्यता रखने वाले लोग यंहा रजिस्टर होते हैं और एक अच्छा रोजगार पातें हैं !


ये निम्नलिखित वेबसाइट है जंहा से आप ऑनलाइन रजिस्टर कर के काम पा सकते हैं ! (This is the following website from where you can register online and get work)


1. फ़ीवरर (fiverr)
2. टोपताल (Toptal)
3. अपवर्क (Upwork)
4. फ्रीलांसर.कॉम (Freelancer.com)
5. फ़्लेक्सजॉब्स (Flexjobs)
6. सिम्पलि हाइरड (SimplyHired)
7. गुरु ( Guru)
8. लिंकडिन (LinkedIn)
9. बेहंस (Behance)
10. 99डिजाइन (99designs)
11. ड्रिबल (Dribbble)
12. पेओप्ल पर हावर ( People Per Hour)
13. सर्विसस्केप (ServiceScape)
14. डिजाइनहिल (DesignHill)
15. टास्क रैबिट (TaskRabbit)

ये वेबसाइट बहुत ही पोपुलर वेबसाइट हैं इन वेबसाइट पर आप रजिस्टर होकर आप यंहा से काम प्राप्त कर सकतें हैं ! बस आपको अपनी डिटेल भरनी होगी ताकि आपको उस केटेगरी मैं काम मिल सकें ! यंहा से आपको अच्छा और फेयर काम मिलता हैं क्योंकि ये अपने सर्विस बायर्स एंड सेलर्स दोनों को वेरिफ़िएड करके ही काम दिलवाते हैं और आपको काम होते ही आपको आपके काम की इनकम आपको मिल जाती है ! यंहा पर वो ही लोग सर्विस बायर्स आतें हैं जिन्हे अच्छे काम वालो की ज़रूरत है ! इसलिए ये वेबसाइट से आपको अच्छे से अच्छा काम मिलता है ! यंहा पर आप जित्तना चाहे काम उठा सकतें क्योंकि जब आपको रिलेशन काम देने वालो से बन जाता हैं तो आपको रेगुलर काम मिलता रहेगा !


क्लासिफाइड वेबसाइट पर रजिस्टर होकर (Register with Classified Website )


बहुत सारी जॉब वेबसाइट ऐसी हैं जिन पर आप अपना बायोडाटा रजिस्टर करके आप जॉब पा सकते हैं क्योंकि ये क्लासिफाइड वेबसाइट आपको बायोडाटा ज़रूरत मंद कम्पनीज़ के बाद भेज देते हैं ये आपको कॉल करके आपसे संपर्क कर लेते हैं आप अपना इंटरव्यू क्लियर कर के काम पा सकतें हैं !


आप इन कम्पनीज के साथ दोनों तरह से काम कर सकतें ऑफिस जॉब करके या फ्रीलान्स जॉब करके ! वह आप इन कम्पनीज मैं बात करके तय कर सकतें हैं !


इनमे से कुछ मशहूर क्लासिफाइड वेबसाइट हैं जिनकी सूची हम दे रहे हैं ताकि आप इन वेबसाइट पर जा कर रजिस्टर करके काम पा सकें!

1. Naukri. नौकरी.कॉम
2. Monster India. मॉन्स्टर इंडिया
3. LinkedIn. लिंकडिन
4. Shine. शाइन
5. TimesJobs. टाइम्सजॉब
6. Indeed. इनडीड
7. Glassdoor. ग्लास्सडोर
8. Freshersworld. फ्रेशवर्ल्ड

ये कुछ मशहूर वेबसाइट हैं जंहा जा कर लाखो करोडो लोग काम पा रहे हैं आप यंहा जाकर फ्री मैं रजिस्टर होकर अपना बायोडाटा अपलोड करके काम पा सकते हैं!

आप बस इस बात कर ध्यान रखना किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट की टर्म्स एंड कंडीशन सही से पढ़े ताकि आपके साथ किसी भी तरीके का धोका न क्यूंकि बहुत सारे लोग आपको काम दिलाने का लालच देकर आपसे पैसे मांगते हैं ऐसे लोगो से बचे और हर काम मैं सावधानी बरते ! हमारा काम ये की हम इन फ्रीलांसर वेबसाइट और ऑनलाइन जॉब वेब्सीटेस से आपको अवगत कराएं ताकि आपको रोजगार मिल सकें हमारा हमेशा ये उद्देश्य रहेगा की आपको नए नए काम के अच्छे अवसर मिलें ताकि आप अपनी ज़िन्दगी मैं आगे बढे और तरक्की करें हम यही आशा करते हैं ! अगर आपको कोई और इनफार्मेशन और जानकारी चाहिए हमे आप ईमेल कर सकतें है info@smarthitech.co.in अगर कोई सुझाव और कुछ पूछना हो आप मैं कर सकतें हैं!