What is Affiliate Marketing In Hindi : आज मार्किट मैं बहुत सारी ऑनलाइन वेबसाइट चल रही हैं जो एफिलिएट प्रोग्राम (affiliate program) चलाती हैं जिसमें वो अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए लोगो को अपने एफिलिएट प्रोग्राम (affiliate program) मैं जुड़ने का मौका देती हैं ! और जो लोग उनसे जुड़ते है या उनका प्रोडक्ट प्रमोट करते है या बेचते हैं वह लोग एफिलिएट मार्केटर (Affiliate Marketer ) कहलाते हैं ! जब इन एफिलिएट मार्केटर (Affiliate Marketer) के ज़रिये कोई प्रोडक्ट बिकता है तो ये कम्पनीज इन एफिलिएट मार्केटर (Affiliate Marketer) को कुछ कमीशन देती है! जो एफिलिएट कमीशन कहलाता है ! तो आप इन एफिलिएट प्रोग्राम(Affiliate Program) में जुड़ कर और इन वेबसाइट के प्रोडक्ट्स को एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) के ज़रिये प्रोमोट करके अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं!
आज कल ऑनलाइन बिज़नेस ने इनकम के नए और अलग तरह के प्रारूप प्रदान किये हैं जिसके ज़रिये हम अगर थोड़ी सी भी जानकारी है तो अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं ! आज कल यंग लड़के और लड़कियों के सामने ऑनलाइन रोजगार के नए अवसर है, वह पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम मैं ऑनलाइन अर्निंग भी कर सकते हैं और अपनी जेब खर्च के साथ अपने परिवार की भी मदद कर सकते है ! ये फील्ड इतनी विशाल है जिसमे आप अनगिनत पैसा कमा सकते हैं, बस इतना चाहिए आपमें कुछ कर दिखाने का ज़ज़्बा होना चाहिए ! अगर आप बिना इन्वेस्टमेंट और घर बैठे कमाने चाहते हैं तो आपके सामने एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing ) एक बहुत अच्छा विकल्प है, इसमें आपको कुछ भी इन्वेस्ट करने की ज़रूरत नहीं है इसे आप सिर्फ अपने मोबाइल फ़ोन से शुरू कर सकते हैं ! इससे शुरू करने से पहले समझते हैं की एफिलिएट मार्केटर कैसे शुरू कर सकते हैं !
बहुत सारी वेबसाइट ऐसी है ( जैसे अमेज़न (Amazon), फ्लिपकार्ट, मीशो, स्नैपडील इत्यादि ) जो अपने प्रोडक्ट बेचने में आपकी मदद से अपनी सेल को बढ़ाना चाहती हैं , इसके लिए आपको एफिलिएट ज्वाइन करने का ऑफर देत्ती है ! ये अवसर ये वेबसाइट इसलिए देती हैं जिनसे वह उनके प्रोडक्ट्स की सेल बड़ा सकें और ज्यादा से ज्यादा लोग उनकी वेबसाइट पर आकर प्रोडक्ट्स को खरीद सकें! तो आप इन वेबसाइट से जुड़ कर एफिलिएट मार्केटिंग (affiliate Marketing) के ज़रिये एक अच्छी इनकम प्राप्त कर सकतें हैं!
एफिलिएट मार्केटिंग (affiliate Marketing) करने के लिए आपको ज्यादा तकनिकी जानकारी की ज़रूरत नहीं थोड़ी इंटरनेट की जानकारी से भी आप एक अच्छे एफिलिएट मार्केटर (affiliate marketer) बन सकतें हैं! क्योंकि इन वेबसाइट पर सारी जानकारी आराम से मिल जाती है बस आपको इनके प्रोडक्ट लिंको को अच्छी तरह से प्रमोट करना होगा ताकि लोग आपके लिंक से इन वेबसाइट पर खरीदारी कर सकें!
इन कंपनी मैं एफिलिएट मैं ज्वाइन होने के लिए कुछ टर्म्स एंड कंडीशन होती हैं, क्योकि ये कंपनी उन्ही लोग को अवसर देत्ती है जो उनके मापदंड के अनुसार हो क्योंकि इन कंपनी का मकसद जायदा से ज्यादा लोगो को जोड़ना होता है ताकि इन कंपनी की सेल ज्यादा से ज्यादा बाद सके ! ये ऐसे लोगो को अवसर देती हैं जो ऑनलाइन एक्टिव रहते हैं और इन वेबसाइट को ऑनलाइन प्रमोट कर सकें !
What is Affiliate Marketing In Hindi : सबसे पहले इन वेबसाइट के एफिलिएट ज्वाइन करें इसके बाद ये वेबसाइट आपको एक हर प्रोडक्ट का एक लिंक देत्ती हैं जिन्हे आप प्रमोट करके इन् प्रोडक्ट को बिकवा सकते हैं ,इसी लिंक को एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing ) लिंक कहतें हैं जिसके ज़रिये आप पैसे कमा सकते हैं ! आप इन लिंक्स को अलग तरीको से प्रमोट कर सकते हैं जब जायदा से जायदा इन लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट परचेस करते हैं तब आपको उस प्रोडक्ट के बिकने का कुछ कमीशन मिलता है! बस ये ध्यान रखे लिंक पर क्लिक करने से नहीं उस लिंक से जब कोई उस प्रोडक्ट को खरीदता है उसके बिकने पर उस प्रोडक्ट का कमीशन आपको मिलता है ! आप इन लिंक्स तो तरह तरह से प्रमोट कर सकते हैं , जैसे अपनी वेबसाइट बनाकर , यूट्यूब पर वीडियो बनाकर, सोशल नेटवर्किंग पेजेज पर प्रमोट करके इन् लिंकस को प्रमोट करके आप पैसे कमा सकते हैं ! जितना जयादा लिंकस प्रमोट होंगे और लोग उस लिंक से प्रोडक्ट परचेस करेंगे उतना ज्यादा इनका कमीशन आपको मिलेगा ! जितने लोग आपके लिंक क्लिक करते हैं आप इनको मॉनिटीज़ कर सकते हैं ! एक बहुत अच्छा इनकम का सोर्स है जिससे आप फुल्ल् टाइम और पार्ट टाइम कर सकते हैं ! आज कल ये ऑनलाइन आय का बहुत अच्छा स्रोत हैं ! जिसे आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के शुरू करके एक अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं !
एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing ) के लिए प्रोडक्ट चुनने से पहले ये देखे आप किस प्रोडक्ट को अच्छी तरह से प्रमोट कर सकतें हैं आपकी उस प्रोडक्ट की नॉलेज कितनी है और किन लोग को आप टारगेट करेंगे माना अगर गोल्ड ज्वेलरी के एफिलिएट लिंक को प्रमोट करते हैं तो आपको ये देखना होगा की फीमेल ज़्यादा से ज़्यादा उस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीद सके तो आप ये समझें जिस प्रोडक्ट की एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing ) कर रहे हैं उस प्रोडक्ट से सम्बंधित लोगो तक उस एफिलिएट लिंक को पहुचाएं क्योंकि जब लोग उस लिंक पर क्लिक करेंगे तो उस प्रोडक्ट को खरीदने के सम्भावना बढ़ जाती है और जिससे आपकी एफिलिएट कमीशन मिलता हैं !
एक बात और एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing )से पहले ऐसे प्रोडक्ट को चुने जिस पर कमीशन अच्छा मिलता हो मतलब की ऑनलाइन वेबसाइट ज्यादा कमीशन देती हो क्योंकि जिन प्रोडक्ट की सेल ऑनलाइन कम होती है या वह यूनिक या अलग होते है उस पर ये ऑनलाइन वेबसाइट काफी अच्छा कमिशन देतीं हैं ! तो कोशिश करें थोड़ा यूनिक और ज़्यादा कमीशन वाले प्रोडक्ट को बेचने मैं मेहनत करें!
What is Affiliate Marketing In Hindi : ऐमज़ॉन एक अंतराष्ट्रीय मल्टी वेंडर इ-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जो पूरी दुनिया में फ़ैली हुई है ! लाखो करोडो नेशनल और इंटरनेशनल सेलर ऐमज़ॉन से जुड़े हुयें हैं !
अमेज़न (Amazon) पर आपको हर तरह के प्रोडक्ट्स देखने को मिलते हैं ! और अमेज़न (Amazon) की सभी पॉलिसीस काफी अच्छी है जैसे फ़ास्ट डिलीवरी, रिटर्न पालिसी, लॉट्स ऑफ़ प्रोडक्ट वैरायटी देखने को मिलती है, इसलिए ज्यादतर लोग इस वेबसाइट पर ट्रस्ट करते है और इस वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदारी करते हैं !
अमेज़न (Amazon) की बढ़ती पॉपुलैरिटी और विस्तार की वजह से अमेज़न (Amazon) ने एफिलिएट प्रोग्राम शुरू किये हैं जिसमे वह लोगो को अपने साथ जुड़ कर काम करने का ऑफर देती है !
जिसमे कोई भी जो अच्छा रोज़गार की तलाश में है और ऑनलाइन काम करके पैसा कामना चाहता है वो अमेज़न (Amazon) एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन कर सकता है ! अगर आप में पोरटेंशल है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग करके अमेज़न (Amazon) से अच्छे पैसे कमा सकतें हैं !
अमेज़न (Amazon) के एफिलिएट प्रोग्राम मैं ज्वाइन होना बहुत आसान प्रोसेस है आपको अमेज़न (Amazon) की वेबसाइट पर जा कर अमेज़न (Amazon) के एफिलिएट प्रोग्राम के लिंक पर क्लिक करके रजिस्टर करना होगा ! फिर आपके सामने अमेज़न (Amazon) एफिलिएट प्रोग्राम का पैनल ओपन हो जायेगा जंहा आप कमीशन स्लैब से लेकर एफिलिएट प्रोग्राम की सारी डिटेल्स चेक कर सकतें हैं ! यंहा आपको प्रोडक्ट्स लिंक्स मिल जायेगा साथ में पिक्चर लिंक्स ,टेक्स्ट लिंक्स मिल जायेगे आप आसानी से इन लिंक्स को कॉपी करके आप किसी भी ज़रिये से प्रमोट कर कर सकतें हैं! आप इन लिंक्स को यूट्यूब पर वीडियो बनकर, सोशल नेटवर्किंग साइट पर, वेबसाइट बनाकर कहीं प्रमोट कर सकतें हैं !
अमेज़न (Amazon) के एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन होने के लिए आपकी कोई वेबसाइट या यूट्यूब चैनल होना ज़रूरी हैं क्योंकि अमेज़न (Amazon) उन्ही लोगो को अपने साथ जोड़ना चाहती है जो उनके सेलर्स के प्रोडक्ट्स बेच पातें हैं ! इसलिए वह अमेज़न (Amazon) ये देखता है की आप किस तरीके से उनके एफिलिएट लिंक को प्रमोट करते हैं !
जब आप अमेज़न (Amazon) के एफिलिएट लिंक को किसी भी तरीके से प्रमोट करते हैं और यूजर उस लिंक्स से खरीदारी करता है तो अमेज़न (Amazon) उसके लिए आपको कुछ कमीशन देता है जो एफिलिएट कमीशन कहलाता है ये कमीशन प्रोडक्ट के कमीशन स्लैब की अकॉर्डिंग होता है इसलिए जब भी आप अमेज़न (Amazon) के किसी प्रोडक्ट एफिलिएट लिंक को प्रमोट करें उस से पहले उस प्रोडक्ट का कमीशन स्लैब ज़रूर चेक कर लें क्योंकि अमेज़न (Amazon) का कमीशन स्लैब हर प्रोडक्ट की लिए अलग है, किसी प्रोडक्ट पर ऐमज़ॉन ज्यादा कमीशन देता है तो किसी पर काम इसलिए आप प्रोडक्ट पर कमीशन कितना मिलेगा चेक करके ही उसे प्रमोट करें !
अमेज़न (Amazon) 0.2% से 10% तक कमीशन डिस्ट्रीब्यूट करता है !
make money from affiliate marketing in hindi फ्लिपकार्ट (Flipkart) एक ऑनलाइन इ-कॉमर्स मल्टी वेंडर स्टोर है जंहा आप सेलर्स आकर अपने प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन सेल करते हैं तो फ्लिपकार्ट एक भारतीय मल्टी वेंडर इ -कॉमर्स वेबसाइट हैं जंहा पर हर तरह के प्रोडक्ट आप ऑनलाइन खरीद सकतें हैं ! फ्लिपकार्ट इंडियन ऑनलाइन मार्किट एक मशहूर और भरोसेमंद वेबसाइट है जंहा पर लाखो लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं !
फ्लिपकार्ट (Flipkart) का जोइनिंग प्रोसेस भी ऐमज़ॉन के जोइनिंग प्रोसेस के तरह है आप फ्लिपकार्ट (Flipkart) की वेबसाइट पर जाकर उनके एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकतें हैं ! और विभिन्न सेलर्स के प्रोडक्ट लिंक्स को प्रमोट करके एफिलिएट मार्केटिंग का काम शुरू कर सकतें हैं ! और अच्छी अर्निंग कर सकतें हैं !
फ्लिपकार्ट (Flipkart) के एफिलिएट प्रोग्राम अकाउंट पैनल पर आपको सारी रिपोर्टिंग आसानी से मिल जाएंगी ! आप फ्लिपकार्ट (Flipkart) के एफिलिएट लिंक को किसी भी तरह से प्रमोट कर सकतें हैं ! सोशल नेटवर्किंग, यूट्यूब के ज़रिये , ब्लॉग बनाकर प्रोडक्ट रिव्यु कर के , व्हाट्सप्प शेयरिंग से इत्यादि आप विभिन्न तरीको से प्रोडक्ट लिंकस को प्रमोट करके अच्छा पैसे कमा सकतें हो ! क्योंकि जितना ज्यादा आप एफिलिएट मार्केटिंग के ज़रिये प्रोडक्ट का लिंक प्रमोट करके लोगो का उस लिंक से खरीदारी की सम्भाना उतनी ही बढ़ जाएगी !
इस तरह आप फ्लिपकार्ट (Flipkart) के एफिलिएट प्रोग्राम में जुड़ कर ऑनलाइन अर्निंग कर सकतें हैं !
एफिलिएट कमीशन विभिन्न श्रेणियों के अनुसार दिया जाता हैं ! फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम कमीशन 6% से 20% तक दिया जाता है ! ये प्रोडक्ट के श्रेणी पर आधारित होता है ! आप फ्लिपकार्ट रेफरल प्रोग्राम को रीयल-टाइम रिपोर्ट के साथ रेफ़रल लिंक और परफॉरमेंस को ट्रैक कर सकतें हैं !
What is Affiliate Marketing In Hindi ResellerClub रीसेलरक्लब एक ऑनलाइन वेबसाइट है जो डोमेन (Domain), होस्टिंग (Hosting), SSL, इत्यादि बेचती हैं ! जो लोग अपने बिज़नेस , पर्सनल या किसी भी उदेशय से अपनी वेबसाइट बनवाते हैं उन्हें इन सर्विसेज की ज़रूरत पड़ती है ! तो रीसेलरक्लब (ResellerClub)ये सभी सर्विसेज प्रोवाइड कराती है ! और साथ में अपने बिज़नेस को और ज्यादा मशहूर या फैलाने के लिए एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग रीसेलरक्लब (ResellerClub) कम्पनी से जुड़ सकें ! जो लोग इनके प्रोडक्ट को एफिलिएट मार्केटिंग के ज़रिये बिक्री कराते है उन्हें रीसेलरक्लब (ResellerClub) रेफरल कमीशन देती है !
इसमें आपको विभिन्न तरीको से रीसेलरक्लब (ResellerClub) के प्रोडक्ट्स को प्रमोट या रेफरल करना होता है जिससे आपको ये कम्पनी 2000/- से 8000/- प्रति रेफरल कमीशन तक देती है तो आप रीसेलरक्लब (ResellerClub) के एफिलिएट प्रोग्राम में जुड़ कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो !
आप रीसेलरक्लब (ResellerClub) के विभिन्न प्रोडक्ट जैसे होस्टिंग, डोमेन, को वेबसाइट, यूट्यूब, ब्लॉग, डिस्काउंट कूपन के ज़रिये प्रमोट कर सकतें है ! इसमें रीसेलरक्लब आपकी आईडी की ज़रिये आपके कार्यो को ट्रैक करता है और आपके रेफरल के हुई सेल के बदले मैं आपको रेफरल कमीशन देता है !
तो आप रीसेलरक्लब (ResellerClub) के रेफरल प्रोगाम के ज़रिये अच्छी अर्निंग कर सकतें हैं !
What is Affiliate Marketing In Hindi क्लिकबैंक एक ऐसा प्लेटफार्म है जंहा हज़ारो लोगो अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचते हैं इसमें हर तरह के प्रोडक्ट जैसे हेल्थ, मनोरंजन, शिक्षा, टेक्निकल इत्यादि को बेचा जाता है! ये प्लेटफार्म एफिलिएट प्रोग्राम ऑफर करता है जंहा लोग इन प्रोडक्ट को अपने तरीके से सेल करके अच्छी खासा कमीशन प्राप्त कर सकतें हैं!
इंटरनेशनल एफिलिएट प्रोग्राम चलाते हैं जिसमे आप प्रोडक्ट लिंक्स को प्रमोट करके एक अच्छी इनकम प्राप्त कर सकतें हैं ! आप आसानी से इन वेबसाइट पर रजिस्टर करके ज्वाइन कर सकतें हैं! और यंहा पर दिए गए विभिन्न प्रोडक्ट्स की सूची से आप जिस प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते हैं उससे चुन कर प्रमोट करके ऑनलाइन बेच सकतें हैं !
क्लिकबैंक में आप जिस प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए चुनेगे आपको एक ऐसा प्रोडक्ट चुनना है जिस प्रोडक्ट की मांग ज्यादा हो ताकि वह आसानी से मार्किट में बेच सको! आप उस प्रोडक्ट के बारे में सारी जानकारी क्लिकबैंक से ही मिल जाएगी! क्योंकि अपने हर प्रोडक्ट के लिए आपको प्रोडक्ट की सारी जानकारी देता है! और साथ मैं कुछ टूल भी देता है जिसके मदद से आप उस प्रोडक्ट का आसानी से बेच सकें !
क्लिकबैंक के एफिलिएट प्रोग्राम मैं शामिल होकर आप उससे आसानी समझ जायेगे ! क्योंकि इसका एफिलिएट प्रोग्राम बहुत आसान है इससे हर को कर सकता है ! और क्लिकबैंक से अच्छी इनकम प्राप्त कर सकता है !
क्लिकबैंक आप ज्वाइन होने की बाद उसके डैशबोर्ड पर जाकर मार्केटप्लेस में जाकर उस प्रोडक्ट को सेलेक्ट कर सकतें है जिससे आप प्रमोट करना चाहते है ! जिस प्रोडक्ट की ग्रेविटी अधिक हो उस प्रोडक्ट को चुन कर उसके लिंक को प्रमोट कर सकते हैं !
क्लिकबैंक एफिलिएट लिंक को आप विभिन्न तरीको से प्रमोट कर सकते हैं जैसे सोशल नेटवर्किंग, इ-मेल करके, यूट्यूब, व्हाट्सप्प इन तरीको से आप बिना इन्वेस्टमेंट इन एफिलिएट को प्रमोट करके इनके प्रोडक्ट को बेच सकतें है !
क्लिकबैंक एक ऐसा इंटरनेशनल प्लेटफार्म है जंहा लाखो लोग काम कर रहे है क्योंकि क्लिक्क्बेंक के कमीशन स्लैब बहुत ही लुभावने है क्योंकि क्लिक्क्बेंक अधिकतर प्रोडक्ट्स में 25% से 70% तक भी कमीशन देता है और अगर वह व्यक्ति दुबारा वह प्रोडक्ट ख़रीदता है तब भी आपको कुछ कमीशन देता है ! तो क्लिकबैंक एक बढ़िया एफिलिएट प्रोग्राम का प्लॅटफॉम है जंहा आप एफिलिएट मार्केटिंग करके आप अच्छी इनकम प्राप्त कर सकतें हैं!
how to make money affiliate marketing in Hindi वारियर प्लस एक एफिलिएट प्रोग्राम चलती हैं वारियर प्लस में हज़ारो और लाखो सेलर्स आतें हैं जो इस प्लेटफॉर्म पर अपना प्रोडक्ट बेचते हैं ! वारियर प्लस एफिलिएट प्रोग्राम के तहत लोगो को एफिलिएट प्रोग्राम में जोइनिंग करने के लिए ऑफर देती हैं जिसमे जो व्यक्ति इन प्रोडक्ट को एफिलिएट मार्केटिंग ज़रिये बेचता है ये कंपनी उन लोगो को अच्छा कमीशन देती हैं !
वारियर प्लस एफिलिएट प्रोग्राम में आपको आपको इस पर रजिस्टर होना पड़ता है साथ में आपको इसमें जोइनिंग के दौरान अपने बारे में जानकारी देनी होती हैं मतलब आप किस तरीके से आप प्रोडक्ट सेल करेंगे यानि ये कम्पनी आपसे जानना चाहेगी की आप एफिलिएट मार्केटिंग में सक्षम है की नहीं आप उनके सेलर्स के प्रोडक्ट बेच पाएंगे या नहीं !
आप कम्पनी में रजिस्टर होने के बाद आपको मार्किट प्लेस में जा कर जिस प्रोडक्ट को प्रमोट करना है उस प्रोडक्ट के लिंक के ज़रिये आपको प्रोडक्ट बेचना है जब उस लिंक्स के ज़रिये वह प्रोडक्ट सेल होगा तो कम्पनी आपको एक अच्छा कमीशन देती है ! कम्पनी आपको उस प्रोडक्ट की वेबसाइट और कुछ इम्पोर्टेन्ट टूल्स देगी जिससे आपको उन्हें प्रमोट करने में आसानी होगी ! तो आप एफिलिएट मार्केटिंग की ज़रिये प्रोडक्ट्स लिंक्स को प्रमोट करके अच्छे खासे पैसे कमा सकतें हैं ! बस आपको ऐसा प्रोडक्ट सेलेक्ट करना है प्रमोट करने के लिए जिससे आप सही से प्रमोट कर पाएं, अगर आपको जानकारी है तो आप मल्टिप्ल प्रोडक्ट्स लिंक्स प्रमोट कर सकतें हैं !
वारियर प्लस में आपको हर तरह के प्रोडक्ट प्रोमोट करने को मिल जायेगे जिससे आप अपनी जानकारी या दिलचस्पी के अनुसार प्रमोट करके बेच सकतें हैं ! वारियर प्लस में हेल्थ और फिटनेस प्रोडक्स , वेबसाइट , सॉफ्टवेयर ,मोबाइल ऐप, क्रिप्टो, इ-बुक्स इत्यादि आपको मिल जायेगे ! आप मार्केट प्लेस में विभिन्न केटेगरिज़ में जाकर विभिन्न प्रोडक्ट्स को देख कर उनको प्रमोट कर सकते हैं !
वारियर प्लस का कमीशन स्ट्रक्चर काफी आकर्षक है वारियर प्लस आपको लगभग 25% से 75% तक कमीशन देती है जो अपने आप में काफी आकर्षक कमीशन है तो आप वारियर प्लस एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन होकर अच्छा खासा पैसा कमा सकतें हैं !
make money from affiliate marketing JVZoo वारियर प्लस और क्लिकबैंक की तरह एफिलिएट प्रोग्राम चलता है ! JVZoo. भी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जंहा पर विभिन्न सेलर अपने प्रोडक्ट्स बेचते है ! आप JVZoo. में वारियर प्लस और क्लिकबैंक तरह प्रोडक्ट लिंक्स को प्रमोट करके पैसे कमा सकतें हो !
JVZoo में भी आप प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को विभिन्न तरीको से प्रमोट करके एक अच्छा खासा कमीशन कमा सकतें हो ! JVZoo. के अंदर आपको लेटेस्ट प्रोडक्ट्स रेंज देखने को ज्यादा मिलेगी और आप अच्छी तरह से प्रोडक्ट की रिसर्च करके उसे प्रमोट करके अच्छी इनकम बना सकतें हैं !
JVZoo का जोइनिंग प्रोसेस लगभग क्लिकबैंक और वारियर प्लस की तरह ही है ! JVZoo वारियर प्लस और क्लिकबैंक ये कम्पनी लगभग एक जैसे नियम फॉलो करती है यानि JVZoo. प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक प्रोवाइड करता है जिस लिंक को एफिलिएट मार्केटिंग के ज़रिये प्रमोट करना होता है और सेलर के प्रोडक्ट को बेचना होता है जिससे आपको ये कम्पनीज अच्छा कमीशन देती हैं !
Jvzoo के एफिलिएट प्रोडक्ट में कई लेटेस्ट प्रोडक्ट है जैसे वेबसाइट , मोबाइल सॉफ्टवेयर , SEO. टूल्स , इ- बुक्स , ऐप्स, मोटिवेशनल वीडियो, मनिफेस्टेशन वीडियो , जनरल नॉलेज वीडियो, क्रप्टो करेंसी, ब्लॉकचैन इत्यादि प्रोडक्ट्स हैं जिन्हे आप प्रमोट करके ऑनलाइन इनकम स्टार्ट कर सकतें हैं !
JVZoo का कमीशन स्ट्रक्चर भी क्लिक्क्बेंक और वारियर प्लस की तरह काफी अच्छा है ये भी 30% से 80% तक प्रोडक्ट कमीशन देता है इनके बढ़िया कमीशन स्लैब की वजह से ये काफी पॉपुलर हैं और लोग इनके एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके काफी अच्छी इनकम कमा रहे हैं !
make money from affiliate marketing In Hindi वी-कमीशन (VCommission) एक इंडियन एफिलिएट प्रोग्राम है जिसमे बहुत सारे इंडियन एंड विदेशी एडवरटाइजर जुड़े हुए हैं ! जिसमे आपको एडवरटाइजर के विज्ञापन लिंक्स मिलते हैं जिसे आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर लगाना होता है ! जिसके बदले में एडवरटाइजर आपको विभिन्न तरीको से कमीशन देतें हैं ! तो आएं हम जाने वी-कमीशन का जोइनिंग प्रोसेस क्या है और हमे इनकम कैसे मिलते हैं !
VCommission Affiliate program के साथ जुड़ने के आपको VCommission की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा ! उसके बाद यह कम से कम 3 दिनों का समय लेते है और आपके साथ फ़ोन पर एक छोटा सा Interview भी लेते है अगर उन्हें लगता है आप सेल उत्पन्न (Generate) कर सकते हो तभी वह आपको अप्रूवल देतें हैं ! साथ में आपको VCommission के साथ जुड़ने के लिए एक ब्लॉग और वेबसाइट होनी चाहिए जिसमे अच्छा ट्रैफिक होना चाहिए. बिना ब्लॉग और वेबसाइट के आप VCommission Affiliate Program को ज्वाइन नहीं कर सकते हो. इसके अलावा आपके पास एक official email address, Pan card का होना जरुरी है तो इन सब प्रक्रिया के बाद ही आप वी-कमीशन (VCommission) एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ सकतें हैं !
वी-कमीशन (VCommission) में आपको कम्पनी विभिन्न एडवरटाइजर के विज्ञापन देते हैं जिससे आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर लगाना होता और जितना आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक होगा कम्पनी अलग-अलग तरीको से आपको कमीशन देती है जैसे :-
सीपीए CPA:- कॉस्ट पर एक्शन (Cost Per Action) (कोई भी काम हो जैसे क्लिक या बिक्री)
सीपीएस CPS:- कॉस्ट पर सेल (Cost Per Sale)
ईपीएम EPM:– हर 1000 इम्प्रेशंस पर आय
ईपीसी EPC: - प्रति क्लिक कमाई
सीटीआर CTR:- दर के माध्यम से क्लिक करें (Click Through Rate.) (100 इंप्रेशन के लिए आपको कितने क्लिक मिलते हैं)
ओएससी OSC:- औन साइट कन्वरशंस (On Site Conversions.) (100 इंप्रेशन के लिए की गई बिक्री की संख्या)
इन सब स्लैब को देखकर ही वी-कमीशन (vcommission) एफिलिएट प्रोग्राम में आपको कमीशन मिलता है ! इसलिए आपकी वेबसाइट पर अच्छी मात्रा में ट्रैफिक आता है तो आप अच्छी अर्निंग कर सकतें हैं !
वी-कमीशन (VCommission) एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन होने से पहले आपको एक ऐसे टॉपिक पर वेबसाइट या ब्लॉग बनाना होगा जिस की आपको अच्छी नॉलेज हो ! आपको अपना टारगेट सेट करके ही काम करना होगा क्योंकि अगर आपका ब्लॉग या वेबसाइट अच्छा होगा तभी उस पर ट्रैफिक आएगा और आपकी अर्निंग होगी फिर आपको Blog Niche के मुताबिक अपना प्रोडक्ट चुनना होगा ! तभी आप प्रोडक्ट को सेल कर पाएंगे !
इस तरह से आप VCommission एफिलिएट प्रोग्राम सभी बातों का ध्यान रखकर VCommission एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ कर काम कर सकतें हैं !
make money with Affiliate Marketing In Hindi शॉपक्लूएस एक मल्टी वेंडर इ-कॉमर्स वेबसाइट है जंहा पर विभिन्न प्रोडक्ट को इस वेबसाइट पर ऑनलाइन बेचा जाता यंहा हर टाइप के सेलर्स अपना प्रोडक्ट बेचते हैं अगर आप इनके एफिलिएट प्रोग्राम में जुड़ कर एफिलिएट मार्केटिंग के ज़रिये आप इनके प्रोडक्ट को बेचते हैं तो ये आपको कुछ कमीशन देती है amazon, flipkart, भी इसी तरह से एफिलिएट प्रोग्राम के ज़रिये अपने प्रोडक्ट की सेल बढ़ाने के लिए ये एफिलिएट प्रोग्राम शुरू करती है ! इस से इन कम्पनीज की सेल भी बढ़ती है साथ में आपको एक ऑनलाइन रोज़गार भी मिल जाता है आप घर बैठे अपने कांटेक्ट के ज़रिये , वेबसाइट बनाकर, ब्लॉग बनाकर या यूट्यूब वीडियो बनाकर इन एफिलिएट लिंक्स को प्रमोट करके पैसे कमा सकतें हैं !
शॉपक्लूएस ज्वाइन करने लिए आपको पहले वेबसाइट पर जा कर शॉपक्लूएस की टर्म्स एंड कंडीशन कमीशन स्लैब पढ़कर एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन होना होगा फिर उसके बाद शॉपक्लूएस एफिलिएट अकाउंट में सभी रिपोर्ट मिल जाएंगी जैसे कितने लोगो ने लिंक पर क्लिक किया है , और कितने लोगो ने उन लिंक्स से प्रोडक्ट खरीदा है, सारे प्रोडक्ट की लिस्ट और लिंक्स की सारी रिपोर्टिंग आपको एफिलिएट अकाउंट के पैनल पर आपको आसानी से मिल जाएगी ! आप अपना एफर्ट लगा कर ऑनलाइन एफिलिएट मार्केटिंग करके अच्छा पैसा कमा सकतें हैं !
how to earn affiliate marketing in hindi ऑप्टीमाइस मीडिया (Optimise Media) एक बड़ी एफिलिएट नेटवर्क चलाने वाली कम्पनी हैं इस कम्पनी से बड़ी मात्रा में देशी और विदेशी ऐडवरटाइज़र जुड़ें हैं ! इस कम्पनी में देश और विदेश के काफी मशहूर ब्रांड ऐडवरटाइज़र के रूप में जुड़ें हुए हैं ! तो आप इनके एफिलिएट प्रोग्राम में जुड़ कर अच्छी अर्निंग कर सकतें हैं !
ऑप्टीमाइस मीडिया (Optimise Media) में रजिस्टर करने से पहले आपको ये देखना है की आपके पास कोई वेबसाइट या ब्लॉग होना चाहिए और उस पर अच्छा ट्रैफिक होना चाहिए ! आप ऑप्टीमाइस मीडिया (Optimise Media) की वेबसाइट पर जा कर एफिलिएट प्रोग्राम में रजिस्टर करेंगे उसके बाद ऑप्टीमाइस मीडिया (Optimise Media) सब चीज़ चेक करके और आपका एक टेलीफोनिक इंटरव्यू के बाद ही आपको अप्रूवल देगी क्योंकि ये कम्पनी उन्ही लोगो को अपने साथ जोड़ना चाहती है जो लोग उनके प्रोडक्ट को सही से प्रमोट कर पाएं ! सब कुछ सही रहने पर कम्पनी आपको अप्रूवल दे देती है ! फिर आप इनके प्रोडक्ट लिंक्स को अपनी वेबसाइट, ब्लॉग पर लगा कर काम शुरू कर सकतें हैं ! और अच्छी अर्निंग कर सकतें हैं !आपकी वेबसाइट पर जितना अच्छा ट्रैफिक होगा आपकी अर्निंग के चांस उतने ही ज्यादा बढ़ेंगे !
आपको अलग अलग एडवरटाइजर के लिंक अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर लगाने के लिए मिलेंगे जिस में ऑप्टीमाइस मीडिया (Optimise Media) का कमीशन स्लैब विभिन्न तरीको से दिया जाता है वह इस प्रकार है !
सीपीए CPA:- कॉस्ट पर एक्शन (Cost Per Action) (कोई भी काम हो जैसे क्लिक या बिक्री)
सीपीएस CPS:- कॉस्ट पर सेल (Cost Per Sale)
ईपीएम EPM:– हर 1000 इम्प्रेशंस पर आय
ईपीसी EPC: - प्रति क्लिक कमाई
सीटीआर CTR:- दर के माध्यम से क्लिक करें (Click Through Rate.) (100 इंप्रेशन के लिए आपको कितने क्लिक मिलते हैं)
ओएससी OSC:- औन साइट कन्वरशंस (On Site Conversions.) (100 इंप्रेशन के लिए की गई बिक्री की संख्या)
इस माध्यम से कमीशन आपको विज्ञापन देखने से लेकर इम्प्रैशन और क्लिक तक कम्पनी आपको कमीशन डिस्ट्रीब्यूट करती है अगर आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक अच्छा आता है तो आप ऑप्टीमाइस मीडिया (Optimise Media) के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ कर काफी अच्छी इनकम कमा सकतें हो ! लाखो लोग एक प्रोग्राम से जुड़ कर अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं !
What is Affiliate Marketing In Hindi यात्रा एक ऑनलाइन ट्रेवल कम्पनी है जो https://www.yatra.com/ नाम से अपना ट्रेवल पोर्ट चलाती है ! ये इंडिया एक जानी मानी ट्रेवल कम्पनी है ! जंहा से आप ऑनलाइन फ्लाइट बुकिंग, होटल बुकिंग, बस बुकिंग, ट्रैन बुकिंग, हॉलिडे प्लेस बुकिंग, इत्यादि कर सकतें हैं ! ये एक भरोसे मंद ऑनलाइन ट्रेवल कम्पनी है रोज़ लाखो लोग इस वेबसाइट के ज़रिये ऑनलाइन फ्लाइट और होटल बुकिंग करते हैं ! Yatra.com की अच्छी सर्विस , डिस्काउंट प्लान, और टिकट्स की मुनासिब कीमत होने की वजह से लाखो लोग इन वेबसाइट से टिकट बुकिंग करवाते हैं !
Yatra.com से आज लाखो लोग जुड़ें हुयें और इसी वेबसाइट से अपने फ्लाइट्स एंड होटल बुकिंग करते हैं तो यात्रा.कॉम अपने नेटवर्क को ज्यादा से ज्यादा फ़ैलाने के लिए एफिलिएट प्रोग्राम को शुरू किया है ! ये कम्पनी आपको अपने एफिलिएट प्रोग्राम मैं जुड़ने के लिए ऑफर देती जो लोग कम्पनी के एफिलिएट लिंक को अपनी वेबसाइट या ब्लॉग या यूट्यूब, सोशल नेटवर्किंग के ज़रिये प्रमोट करते हैं तो ये कम्पनी उन यूजरस को एफिलिएट कमीशन देती है ! तो आप इस वेबसाइट के एफिलिएट प्रोग्राम में जुड़ कर अच्छे पैसे कमा सकते है !
Yatra.com एफिलिएट प्रोग्राम में जुड़ना बहुत आसान है बस आपको Yatra.com की वेबसाइट जा कर कम्पनी के एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन करना होगा आप वंहा से आप कम्पनी के ट्रेवल प्रोडक्ट लिंक को प्रमोट कर सकतें हैं ! यंहा से आपको फ्लाइट बुकिंग , डोमेस्टिक और इंटनेशनल फ्लाइट , होटल बुकिंग , ट्रैन बुकिंग इत्यादि के प्रमोशन लिंक मिल जायेंगे जिन्हे आप अपनी वेबसाइट, ब्लॉग, यूट्यूब चैनल, सोशल नेटवर्किंग इत्यादि से प्रमोट कर सकतें हैं ! जब कोई यूजर आपके एफिलिएट लिंक्स से कोई फ्लाइट, होटल बुकिंग करवाते है तो ये कम्पनी आपको उसका कमीशन देती है ! तो इस तरह आप आसानी से ये ऑनलाइन बिज़नेस शुरू कर सकतें है और अच्छा पैसा कमा सकतें हैं !
यात्रा का कमीशन स्ट्रक्चर काफी अच्छा है ये कम्पनी UPTO 10% तक कमीशन देती है ! ये सभी फ्लाइट्स और होटल्स या Yatra.com के अन्य प्रोडक्ट्स पर लागु होता है ! कमीशन और ऑफर समय समय कम्पनी की पालिसी के अकॉर्डिंग बदलते रहतें है इसलिए आप इसके कमीशन स्ट्रक्चर को सही से पढ़ें ताकि आप इसके एफिलिएट प्रोग्राम में सही से काम कर सकें !
make money with affiliate marketing in hindi एडमिटेड एक इंटरनेशनल एफिलिएट प्रोग्राम प्लेटफॉर्म है जंहा बड़ी बड़ी राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय देशो की वेबसाइट की एफ्लीएट प्रोगाम मिल जायेगे ! इस वेबसाइट पर जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट,पेटीम, एडिडास इत्यादि ! जैसे बड़े ब्रांड जुड़े हुए हैं तो आप इस वेबसाइट पर रजिस्टर होकर इनके एफ्लीएट प्रोग्राम मैं जुड़ सकतें हैं और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमा सकतें हैं !
एडमिटेड पर जोइनिंग के सबसे पहले आपकी एक वेबसाइट, ब्लॉग, या यूट्यूब चैनल , फेसबुक ग्रुप होना चाहिए और उस पर अच्छा ट्रैफिक होना चाहिए तभी आप इसके एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन कर पाएंगे क्योंकि अगर आपके पास कोई प्लेटफॉर्म नहीं है तो ये एडमिटेड आपको एफिलिएट प्रोग्राम में जोइनिंग का अप्रूवल नहीं देंगे ! अगर आपके पास एक वेबसाइट है या यूट्यूब चैनल या फिर ब्लॉग तो आप एडमिटेड पर ज्वाइन कर सकतें हैं ज्वाइन के एक सप्ताह के अंदर कम्पनी सब चेक करके आपको अप्रूवल दे देती है ! और अगर आपकी इनफार्मेशन सब ठीक है तो आपको अप्रूवल भी मिल जाता है ! इस तरह आप एडमिटेड के एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन हो सकतें हैं !
एडमिटेड पर अप्रूवल के बाद वेबसाइट के डैशबोर्ड पैनल पर आपको विभिन्न कम्पनीयो के लिंक मिल जायेगे आप इन वेबसाइट के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकतें है ज्वाइन करने के बाद आपको वह कम्पनी एक लिंक प्रोवाइड करेगी क्योंकि एडमिटेड के एफिलिएट में काफी बड़े बड़े एडवरटाइजर हैं तो वह आपकी प्रमोशन का सही सोर्स देख कर ही आपको एफिलिएट लिंक प्रोवाइड करेगी जिस लिंक को आप अपनी वेबसाइट, ब्लॉग, या यूट्यूब चैनल पर लगा सकतें हैं ! अच्छा कमीशन हासिल कर सकतें हैं !
आप और अन्य कई तरीको से भी एडमिटेड एफिलिएट प्रोग्राम के एफ्लीएट प्रोग्राम को प्रमोट कर सकतें हैं !
Social media profile or group
Channels and chats in messengers
YouTube channel
Email newsletters
Contextual and targeted advertising
Blog or another content project
Your own online store
Cashback
Coupon site
Price comparison service
इन सब तरीको से आप इन एफिलिएट लिंक्स को प्रमोट कर सकतें हैं ! इस वेबसाइट पर भी आपको प्रमोशन के टूल्स और एक्सटेंशन और ट्रेनिंग प्रोग्राम मिल जायेगे जिससे आप अपनी सेल बढ़ा सकें ! तो इस तरह आप एफिलिएट मार्केटिंग करके अच्छी अर्निंग कर सकतें है !
एडमिटेड में अलग अलग कम्पनी के एफिलिएट प्रोग्राम का अलग कमीशन स्लैब है जिससे सीपीए CPA:- कॉस्ट पर एक्शन (Cost Per Action) (कोई भी काम हो जैसे क्लिक या बिक्री) एक अकॉर्डिंग तय करता है ! तो आप उस एफ्लीएट प्रोग्राम में ज्वाइन होकर कमीशन जान सकतें है ! आप एडमिटेड के किसी एफिलिएट प्रोग्राम के ज्वाइन होने से पहले उसकी टर्म एंड कंडीशन पढ़ सकतें है और फिर जोइनिंग रिक्वेस्ट दे सकतें हैं !
उदहारण के लिए आप aliexpress. के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करते है तब आपके सामने टर्म एंड कंडीशन आ जाती हैं आप उन्हें देख कर उससे ज्वाइन कर सकतें है !
तो इस तरह आप एडमिटेड में ज्वाइन होकर विभिन्न कम्पनी के एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन होकर अच्छी अर्निंग कर सकतें है !
earn with affiliate marketing In Hindi क्यूलिंक्स (Cuelinks) एक बड़ी एफिलिएट प्लेटफार्म वेबसाइट है जंहा पर काफी बड़े मशहूर ब्रांड्स एडवरटाइजर के रूप में मौजूद हैं क्यूलिंक्स (Cuelinks) में आप इन ब्रांड्स के लिए एफिलिएट मार्केटिंग कर सकतें हैं ! क्यूलिंक्स (Cuelinks) एक एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम चलाती है हैं जंहा पर ये उसेर्स को इन मशहूर वेबसाइट के एफिलिएट लिंक्स को एफिलिएट मार्केटिंग के ज़रिये प्रमोट करने का ऑफर देती हैं ! जिसे आप एफिलिएट मार्केटिंग के ज़रिये प्रमोट करके अच्छी अर्निंग कर सकतें हैं ! तो क्यूलिंक्स (Cuelinks) एक कम्पलीट एफिलिएट नेटवर्क कम्पनी है !
क्यूलिंक्स (Cuelinks) एफिलिएट प्रोग्राम में जुड़ना बहुत आसान है आप इसकी वेबसाइट पर https://www.cuelinks.com/ जाकर रजिस्टर करना होगा उसके बाद ये कम्पनी 72. घंटो के अंदर आपको अप्रूवल दे देती है उसके बाद आप विभिन्न श्रेणियाँ (Categories.) में कैंपेन रन कर सकतें हैं आपको यंहा हज़ारो बड़े ब्रांड मिल जायेगे जिनके एफिलिएट लिंक को आप प्रमोट करके अच्छा कमीशन कमा सकते हैं !
आपको अपनी केटेगरी सेलेक्ट करके सेल पर क्लिक करना उसके बाद आप कैंपेन की सारी पालिसी के अनुसार लिंक को प्रमोट करके इनकम हासिल कर सकतें हैं ! तो इस तरह से आप एफिलिएट मार्केटिंग के ज़रिये इन एफिलिएट लिंक्स को प्रमोट करके अर्निंग कर सकतें हैं !
क्यूलिंक्स (Cuelinks) में कमीशन परसेंटेज हर एडवरटाइजर का अलग अलग है ! यानि हर एडवरटाइजर कैंपेन में ही डिस्प्ले करा देता है की इस एफिलिएट प्रोग्राम को प्रमोट करने के लिए कितना कमीशन मिलेगा यंहा पर ट्रांसप्रेंसी का ध्यान में रखकर काम किया गया है ! आप किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम के कैंपेन के एफिलिएट लिंक को प्रमोट कर सकतें हैं ! आपको यंहा एफ्लीएट लिंक की विभिन्न केटेगरी भी मिल जाएगी की आप एफिलिएट लिंक कैसे लेना चाहते है !
जैसे :-सीपीआई CPI एंड्राइड ( कॉस्ट पर इनस्टॉल )
सीपीआई CPI IOS. ( कॉस्ट पर इनस्टॉल )
सीपीआई CPI विंडो ( कॉस्ट पर इनस्टॉल )
सीपीएल CPL ( कॉस्ट पर लीड )
सीपीएस CPS ( कॉस्ट पर सेल )
तो आप इसमें कोई भी एफिलिएट के केटेगरी सेट कर सकतें और लिंक को प्रमोट कर देतें है!
अगर आप सीपीआई सेलेक्ट करते है इसमें जो लिंक आप प्रमोट करेंगे उसमे आप लिंक के ज़रिये ऐप इनस्टॉल कराएंगे चाहे एंड्राइड मोबाइल, IOS. या विंडो पर कहीं भी ऐप को इनस्टॉल करा सकते हैं सीपीआई पर क्लिक करने पर ऐप इंस्टालेशन का एफिलिएट लिंक मिलेगा !
सीपीएल CPLसीपीएल CPL में आपको क्लिक पर लीड का एफिलिएट लिंक मिलेगा यानि यूजर उस लिंक पर सिर्फ क्लिक करेगा ! चाहे वह मोबाइल पर करे या डेस्कटॉप पर !
सीपीएस CPSसीपीएस CPS में आपको कॉस्ट पर सेल का लिंक मिलेंगे जिसमे आपको लिंक प्रमोट करने के बाद उस लिंक से सेल कन्फर्म करनी होगी यानि यूजर उस एफिलिएट लिंक से सेल करे तभी एक लिंक से अर्निंग होगी !
तो क्यूलिंक्स (Cuelinks) कुछ इस तरह से डिफरेंट टाइप्स की केटेगरी लिंक्स प्रोवाइड करता है ! जिसे आप अपनी एफिलिएट मार्केटिंग ज़रिये प्रमोट कर सकतें हैं !
हमारी राय में आप सीपीएल CPL ( कॉस्ट पर लीड ) ऑप्शन को सेलेक्ट करे ताकि आपको यूजर के क्लिक से ही अर्निंग हो जाये !
आप इस तरह से क्यूलिंक्स (Cuelinks) एफिलिएट प्रोग्राम में एफिलिएट मार्केटिंग के ज़रिये अच्छी इनकम प्राप्त कर सकतें हैं !
make money online in hindi कमीशन जंक्शन एक इंटरनेशनल मार्केटप्लेस हैं जो की इंटरनेशनली एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है ! कमीशन जंक्शन मार्केटप्लेस से हज़ारो ब्रांड्स जुड़े हुयें हैं जिनके प्रोडक्ट्स इस मार्केटप्लेस पर लिस्टेड हैं जिन्हे आप एफिलिएट मार्केटिंग के ज़रिये प्रमोट कर सकते हैं ! कमीशन जंक्शन के ग्लोबली एफिलिएट प्रोग्राम को चलाती है ! ये कम्पनी 1998. से काम कर रही है ! ये एक ट्रस्टेड कम्पनी है !आप कमीशन जंक्शन एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ कर एक अच्छे कमीशन की अर्निंग कर सकतें हैं !
कमीशन जंक्शन जोइनिंग के लिए सबसे पहले आपको कुछ कंडीशंस है तभी आप को इस पर अप्रूवल मिलेगा ! इसमें रजिस्टर से पहले आपको एक प्लेटफार्म तैयार करना होगा जंहा आप CJ एफिलिएट के लिंक को प्रमोट कर सकतें ! जैसे कोई वेबसाइट, ब्लॉग , यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज इत्यादि इसलि आपको CJ एफिलिएट में ज्वाइन होने के लिए अपने प्लेटफ्रॉम की सही जानकारी देनी होगी ! इसके बाद ही कम्पनी आपको अप्रूवल देती है !
कमीशन जंक्शन में अकाउंट एक्टिवेशन के बाद आप आसानी से CJ एफिलिएट प्रोग्राम के डैशबोर्ड पर जाकर आपको एडवरटाइजर वाले लिंक पर जाकर प्रोग्राम सर्च करना होगा जंहा आपको एफिलिएट प्रोग्राम की लिस्ट मिल जाएगी जंहा से आप अप्लाई टू प्रोग्राम कर सकतें हैं जंहा से एडवरटाइजर के एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन होने के लिए निवेदन (Request) चला जाता है ! निवेदन (Request) अप्रूव होने के बाद आप एफिलिएट लिंक को ब्लॉग, वेबसाइट, यूट्यूब वीडियो या फेसबुक पेज पर लगा सकतें हैं ! कोशिश करें आपका आप जिस लिंक को सर्च करें वह आपके ब्लॉग ,वेबसाइट या यूट्यूब चैनल मैच करता हो !
इस तरह आप एफिलिएट मार्केटिंग के ज़रिये इन एफिलिएट लिंक्स को प्रमोट करके अच्छी इनकम प्राप्त कर सकतें हैं !
कमीशन जंक्शन में आपको विभिन्न एफिलिएट प्रोडक्ट्स के अलग कमीशन स्लैब देखने को मिल जायेगे ! तो आप जिस भी एफिलिएट लिंक को प्रमोट करें वंहा उसका कमीशन देख सकतें हैं !
make money online In Hindi राकुटेन एडवरटाइजिंग एक वर्ल्डवाइड एडवरटाइजर है जंहा बड़े बड़े ब्रांड इस से जुड़ें हुए हैं! आप राकुटेन एडवरटाइजिंग के एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन हो सकतें हैं !और इन से जुड़े मल्टीप्ल ब्रांडस के एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन होकर अच्छी अर्निंग कर सकतें हैं !
राकुटेन एडवरटाइजिंग का जोइनिंग प्रोसेस के लिए सबसे पहले आपकी कोई एडवरटाइजिंग सोर्स होनी चाहिए मतलब जैसे कोई वेबसाइट, ब्लॉग, यूट्यूब, सोशल नेटवर्किंग जिस की ज़रिये आप एफिलिएट लिंक को प्रमोट कर सकें ! ज्यादातर एफिलिएट प्रोग्राम चलाने वाले कम्पनी की ये बेसिक नीड होती है की वो ये जाने की आप उसके प्रोडक्ट को कैसे प्रमोट करेंगे ! उसके बाद आप अकाउंट रजिस्टर करेंगे ! आपको अकाउंट रजिस्टर करने के बाद अपनी पूरी डिटेल्स 6-7. स्टेप्स में कम्पलीट करनी होगी जंहा आप अपना प्रोफाइल इन्फो , अकाउंट डिटेल्स, प्रोडक्ट प्रमोशन सोर्स इत्यादि की डिटेल्स भरनी होंगी उसके बाद आपका अकाउंट एक्टिवेट (Activate) हो जाता है ! और आप एडवरटाइजर के एफिलिएट प्रोग्राम के लिए निवेदन (Request) कर सकतें हैं !
राकुटेन एडवरटाइजिंग भी कमीशन जंक्शन की तरह ही एफिलिएट प्रोग्राम चलाता है जंहा पर आप हज़ारो एडवरटाइजर ब्रांड्स के एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन होकर एफिलिएट मार्केटिंग के ज़रिये पैसे कमा सकतें हैं !
जब आपका अकाउंट राकुटेन एडवरटाइजिंग में एक्टिव हो जायेगा उसके बाद आप विभिन्न एडवरटाइजर के एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन होने के लिए अप्रूवल ले सकतें हैं आपको राकुटेन एडवरटाइजिंग के एफिलिएट प्रोग्राम के डैशबोर्ड पर एडवरटाइजर वाले लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपको वंहा एडवरटाइजर प्रोग्राम की लिस्ट मिल जाएगी जिन्हे आप ज्वाइन करने के लिए अप्लाई कर सकतें है ! और जब ये एडवरटाइजर आपका निवेदन (Request) अप्रूव कर देतें हैं तो आप इनके एफिलिएट लिंक को अपने ट्रैफिक सोर्स से प्रमोट करके अर्निंग स्टार्ट कर सकतें है !
राकुटेन एडवरटाइजिंग ईपीसी (EPC):(प्रति क्लिक आय) (Earning Per Click) अकॉर्डिंग कमीशन देता है ! मतलब जब कोई यूजर आपकी वेबसाइट, ब्लॉग, यूट्यूब वीडियो और सोशल नेटवर्क के ज़रिये एफिलिएट लिंक पर क्लिक करता है और उस लिंक से खरीदी करता है तो इससे एडवरटाइजर की अर्निंग होती है वह आपको EPC कमीशन देता है ! आप किसी भी एडवरटाइजर के एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन होने से पहले उसके प्रोडक्ट का एफिलिएट कमीशन देख सकतें है और उसके बाद ज्वाइन कर सकतें है !
make money online in hindi सोवरन कॉमर्स | Sovrn Commerce एक वर्ल्डवाइड कम्पनी है जो एक एफ्लीएट प्रोग्राम चलाती है जिसमे 70,000 से भी ज्यादा मर्चेंट जुड़े हैं जो काफी हाई कमीशन देतें हैं ! आप इनके एफिलिएट प्रोग्राम में जुड़कर एफिलिएट मार्केटिंग के ज़रिये सोवरन कॉमर्स | Sovrn Commerce के मेचन्ट्स के एफिलिएट लिंक्स को प्रमोट करके अच्छी अर्निंग कर सकतें हैं !
सोवरन कॉमर्स | Sovrn Commerce में जोइनिंग बहुत आसान है आप इस लिंक https://sovrn.com/publishers/commerce पर जाकर एफिलिएट मार्केटिंग में रजिस्टर कर कर सकतें हैं ! रजिस्टर होने के बाद आपको अपना प्लेटफार्म बताना होगा जंहा पर आप एफिलिएट लिंक को प्रमोट करेंगे ! उसके बाद आप आसानी से रजिस्टर हो जायेगे और फिर आप एफिलिएट लिंक्स को एफिलिएट मार्केटिंग के ज़रिये प्रमोट कर सकतें हैं !
सोवरन कॉमर्स | Sovrn Commerce एफिलिएट भी और एफिलिएट प्रोग्राम चलाने वाली कम्पनीज की तरह काम काम करता है यंहा हज़ारो मर्चेंट्स हैं जिनके प्रोडक्ट लिंक को आप प्रमोट कर सकतें है ! आप सोवरन कॉमर्स | Sovrn Commerce पर रजिस्टर करने की बाद इसके डेस्कटॉप पर आ जायेगे जंहा से आप मर्चेंट वाले बटन पर क्लिक करके वंहा केटेगरीज़ के अकॉर्डिंग अपना मर्चेंट सर्च कर सकतें है ! और उस मर्चेंट के एफिलिएट लिंक को बिल्ड करके को प्रमोट कर सकतें है ! और अच्छी खासी अर्निंग कर सकते हैं !
सोवरन कॉमर्स | Sovrn Commerce का कमीशन स्लैब बहुत अच्छा है जब भी कोई यूजर आपके एफिलिएट लिंक से ख़रीदी करता है तो ये कम्पनी आपको 30% से 75% तक कमीशन देत्ती है तो सोवरन कॉमर्स | Sovrn Commerce के एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन होकर आप अच्छी खासी इनकम प्राप्त कर सकते हो !
What is Affiliate Marketing In Hindi शोप्पीफाई एक ऑनलाइन स्टोर का प्लेटफॉर्म है जिसमे लोग अपने बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट या ऑनलाइन इ-कॉमर्स स्टोर बना सकतें है , शोप्पीफाई पर इ-स्टोर कैसे बनेगा इसकी सारी ट्रेनिंग शोप्पीफाई प्लेटफार्म से मिल जाती ! आप बहुत आसानी से इ-स्टोर बनाकर शोप्पीफाई के साथ काम कर सकतें है ! शोप्पीफाई पर आप अपनी वेबसाइट या इ- स्टोर बना कर अपने बिज़नेस को ऑनलाइन करके प्रमोट कर सकतें हैं ! तो शोप्पीफाई एक ऐसा प्लेटफॉर्म जंहा पर आप ऑनलाइन स्टोर बना सकतें है! और अपना बिज़नेस ऑनलाइन शुरू कर सकतें है !
शोप्पीफाई एक काफी फेमस वर्ल्ड वाइड इ- स्टोर मेकिंग प्लेटफार्म जिस से लाखो सक्सेसफुल ब्रांड्स जुड़े हुए हैं ! शोप्पीफाई अपना बिज़नेस अधिक से अधिक प्रमोट करने के लिए एक एफ्लीएट प्रोग्राम चलाती है! ताकि ज्यादा से ज्यादा बिज़नेसमेंन शोप्पीफाई से जुड़ सकतें ! इसलिए ये लोगो को कम्पनी रेफरल लिंकस प्रमोट करने के लिए ऑफर देती है ! जब आपके रेफरल लिंक के ज़रिये कोई शोप्पीफाई का पेड प्लान लेता है तो शोप्पीफाई उस यूजर को एफ्लीएट कमीशन देती है ! तो इस तरह से शोप्पीफाई एक एफ्लीएट प्रोग्राम चलाती है जिसे आप ज्वाइन करके अच्छा कमीशन कमा सकतें हैं !
शोप्पीफाई में ज्वाइन करने के लिए आपको शोप्पीफाई के वेबसाइट पर जाकर उसके एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन होना होगा ! उसके बाद आपको अपनी सारी डिटेल्स सबमिट करनी होगी ! जैसे अपना प्रोफाइल , अकाउंट डिटेल्स और एफ्लीएट मार्केटिंग के सोर्स की जानकारी देनी होगी फिर आपका अकाउंट शोप्पीफाई के पास रिव्यु के लिए चला जायेगा ! अगर सारी इनफार्मेशन सही है तो आपको जल्दी ही अप्रूवल मिल जाता है ! उसके बाद आप शोप्पीफाई के एफ्लीएट लिंक को एफिलिएट मार्केटिंग के ज़रिये प्रमोट कर सकतें हैं !
शोप्पीफाई अप्रूवल के बाद आप शोप्पीफाई की एफिलिएट प्रोग्राम के डैशबोर्ड पर जाकर वंहा उसके रेफरल प्रोग्राम के एफिलिएट लिंक अपनी वेबसाइट, ब्लॉग , यूट्यूब वीडियो , सोशल नेटवार्किगं प्लेटफॉर्म लगा कर प्रमोट कर सकतें हैं ! आपको डैशबोर्ड ट्रैकिंग रिपोर्ट्स एंड इनकम रिपोर्ट्स इत्यादि सारी रिपोर्ट्स मिल जाएगी जिस से आपको पता लग जायेगा की आपके एफिलिएट लिंक्स से कितने लोगो ने शोप्पीफाई का पेड प्लान लिया है , कितने लोगो ने विजिट किया , इन सब की जानकारी आपको एफिलिएट प्रोग्राम के डैशबोर्ड पर मिल जाएगी !
शोप्पीफाई का रेफरल कमीशन स्लैब काफी अच्छा है ! अगर कोई यूजर आपके भेजे गए एफिलिएट लिंक से शोप्पीफाई का पेड प्लान लेता है तो प्रत्येक रेफरल के लिए शोप्पीफाई $58, से $68. तक कमीशन देता है ! तो काफी अच्छा कमीशन है !
ये कुछ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन वेबसाइट है जो एफिलिएट प्रोग्राम के साथ काम करती है ! जीनमे आप ज्वाइन होकर एफिलिएट मार्केटिंग करके एक अच्छी इनकम कमा सकतें हैं !
Note : आपको सभी एफिलिएट प्रोग्राम चलाने वाली वेबसाइटस का लिंक सब के हैडर टाइटल पर क्लिक करके मिल जायेगा ! आप हैडर टाइटल पर क्लिक करके इन एफिलिएट प्रोग्राम की वेबसाइट पर जा सकतें हैं !
अगर आपको कोई सुझाव और कोई और जानकारी लेनी है कृपया आप हमे मेल (Info@smarthitech.co.in) कर सकतें है ! हम आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे और आपके रोज़गार सम्बन्धी जानकारी आपको देते रहेंगे !
हमारी हमेशा ये कोशिश रहेगी हम आपको बिज़नेस के नए नए आईडियास को और नए बिज़नेस की जानकारी दे पाएं ! हमारा मकसद ये हे मार्किट मैं जो ऑनलाइन बिज़नेस और नए तरह के बिज़नेस चल रहे सभी के बारे मैं लोगो को अवगत करना ताकि वह भी बिज़नेस के नए तरीके सिख कर अच्छी इनकम प्राप्त कर सकें ! अगर हमारी दी गई जानकारी से आपको नए बिज़नेस करने मैं सहयता मिलेगी इसके लिए हमें बहुत खुशी होगी ! हमारी दी गई जानकारी से आप नए बिज़नेस शुरू कर सकते हैं !अगर आपको हमारी दी गई जानकारी अच्छी और कोई सुझाव लेने हो तो आप हमे मेल कर सकते हैं !
Copyright ©2022 New top Business Ideas All Rights Reserved