एक सफल ब्लॉग लेखक बने (Become an Blog Writer)

How Become an Blog Writer

ब्लॉग लेखन क्या होती है !(What is Blog writing?)


ब्लॉग (Blog) क्या है सबसे पहले ये जानते हैं ! पहले लोग ब्लॉग (Blog) एक डायरी की तरह लिखते थे जिसमे अपने दिन भर की बातें और अपने काम शेयर करते थे ! इनका विस्तार इतना नहीं था बस उससे लोग एक डायरी लिकने की आदत के तरह लिखते थे ! लेकिन आज के समय मैं ऑनलाइन के ज़माने मैं ब्लॉग (Blog) का रूप बिलकुल बदल गया है! क्योंकि ब्लॉग (Blog) ने ऑनलाइन बिज़नेस के रास्ते खोल दिए हैं ! क्योंकि लिखने की रुचि कर साथ लोगो की सरहाना भी मिलते है और ये ऑनलाइन इनकम का बड़ा सोर्स (Source) भी बनता जा रहा है ! ऑनलाइन ब्लॉग (Blog) को जितने आपके अनुयायी बढ़ते हैं आपकी पॉपुलैरिटी उतनी ही बढ़ती है और आप अच्छे से अच्छे विषय पर ब्लॉग (Blog) लिखने के लिए प्रेरित होते हैं !

आप किसी भी विषय पर ब्लॉग लिख सकते हैं चाहे वह जानकारी वर्धक, मनोरंजन सम्बन्धी, बायोग्राफी, टेक्निकली, और बिज़नेस सम्बन्धी हो इत्यादि ! किसी भी विषय मैं लिख कर उससे ऑनलाइन पोस्ट करके अपने फोल्लोवेर्स अनुयायी बड़ा कर अच्छी इनकम बना सकते हैं !

आएं जाने आप ऑनलाइन पोस्टिंग कैसे करते हैं , किन किन विषयों मैं ब्लॉग लेखन कर सकतें है और अपने ब्लॉग से कैसे अच्छी कमाई कर सकतें हैं !

ब्लॉग (Blog) पोस्टिंग (Blog Posting)

ब्लॉग (Blog) पोस्टिंग एक ऐसा ऑनलाइन काम है जिसमे अच्छी लिखने के शैली वाले लोगो को एक ज़बरदस्त प्लेटफार्म दिया है ! इसमें आप अपने मनपसंद विषय मैं ब्लॉग (Blog) लिख कर उससे ऑनलाइन पोस्ट करके लोगो को अपने साथ जोड़कर अच्छी एअर्निंग कर सकतें हैं! आप ब्लॉग का विषय चुनकर उसके विभिन्न सब्जेक्ट पर article (लेख) लिख सकतें है! और अपने ब्लॉग को सही से दर्शा सकतें है! इसमें आपको अपनी पूरी प्रतिभा दिखानी का मौका मिलता हैं यह एक ऐसी ऑनलाइन ओपन मार्किट हैं !

आप किसी भी विषय मैंब्लॉग (Blog) लिख सकते हैं

शिक्षा ब्लॉग (Education Blog)
मनोरजन ब्लॉग (Entertainment Blog)
खेलकूद ब्लॉग (Games Blog)
जनरल नॉलेज ब्लॉग (General Knowledge Blog)
मोटिवेशनल ब्लॉग (Motivational Blog)
कविता ब्लॉग (Poetry Blog)
हेल्थ फिटनेस ब्लॉग (Health Fitness Blog)
ट्रैवेलिंग एक्सपीरियंस ब्लॉग (Traveling Experience Blog)
न्यूज़ ब्लॉग (News Blog)
फैशन स्टाइल ब्लॉग (Fashion Style Blog)
कुकिंग ब्लॉग (Cooking Blog)
प्रोडक्ट रिव्यु ब्लॉग (Product Review Blog)
बिज़नेस ब्लॉग (Business Blog)

इत्यादि टॉपिक्स या विषय हैं जिन पर ब्लॉग (Blog) लिख सकतें हैं ! इसके अलावा किसी भी टॉपिक पर आप ब्लॉग (Blog) लिख लिख सकतें है !

ब्लॉग (Blog) फ्रीलान्स करके और खुद भी ब्लॉग (Blog) राइटिंग कर सकतें है ! और अच्छी कमाई कर सकतें है !

फ्रीलान्स मैं आप किसी कंपनी के लिए या किसी भी व्यक्ति के लिए आप ब्लॉग (Blog) लिख सकतें हैं ! जिसके बदले मैं वह आपको पेय कर करता है ! आप अपने अनुसार अपने ब्लॉग (Blog) का चार्ज ले सकतें है ! आप एक साथ कई लोगो केब्लॉग (Blog) लिख कर या और कई कंटेंट राइटर के साथ मिलकर एक फुल टाइमब्लॉग (Blog) राइटिंग बिज़नेस कर सकतें है ! और अपने काम को और फैला सकतें हैं !

एक के अलावा आप खुद अपना ब्लॉग (Blog) ऑनलाइन पोस्ट करके एअर्निंग कर सकतें हैं ! इसके लिए आपको एक अच्छा सा रोचक टॉपिक चुनकर आपको ब्लॉग (Blog) या लेख लिखना होगा जिससे लोग पड़ने मैं इंटरेस्टेड या रुचि दिखांएं फिर उससे ऑनलाइन पोस्ट कर सकतें हैं !

आप दो तरीको से अपने ब्लॉग (Blog) को पोस्ट कर सकतें हैं या तो फ्री मैं ब्लॉगर पर जाकर पोस्ट कर सकतें हो या अपनी वेबसाइट बना कर उससे पोस्ट कर सकतें हो !


फ्री मैं ऑनलाइन ब्लॉग (Blog) पोस्ट (Free online Blog Posting )


ब्लॉगर गूगल का फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म जिस पर आप फ्री मैं अपनेब्लॉग (Blog) या लेख को पोस्ट कर सकतें हैं !इसमें आपको कोई पैसे खर्च नहीं करना होगा ! बस आपके जीमेल की आईडी बनाकर ब्लॉगर पर पेज क्रिएट करके अपनाब्लॉग (Blog) पोस्ट करना होगा ! और आपका पोस्ट ऑनलाइन हो जाता है !


Blog Post by creating a website

वेबसइट बना कर ब्लॉग (Blog) पोस्ट (Blog Post by creating a website)

दूसरा तरीका ये है जिसमे आप ऑनलाइन अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर आपब्लॉग (Blog) को पोस्ट कर सकतें हैं!

इसके लिए आपको थोड़ा अमाउंट खर्च करना होता है !

सबसे पहले आपको एक डोमेन (Domain) प्रोवाइडर से डोमेन (Domain) लेन होता होता है!

(डोमेन (Domain) एक वेब एड्रेस (Web Address) होता है जिस पर इंटरनेट पर जा कर उस वेब एड्रेस (Web Address) पर जा कर हम उस ब्लॉग (Blog) को देख सकते हैं!


उदाहरण (Example):


जैसे हमने एकब्लॉग (Blog) लिखा है हेल्थ केयर पर और उसके लिए हमने डोमेन (Domain) लिया है ( smarthitechhealthcare.com) जब हम इंटरनेट पर जाकर एक वेब एड्रेस को डालेंगे तो अपने हैल्थ केयर केब्लॉग (Blog) या लेख को देख सकतें हैं !


डोमेन (Domain) लेने के बाद हमे एक वेब स्पेस (Web Space) की ज़रूरत होती है, वेब स्पेस (web Space) वह (online space ) या स्थान होता है जंहा परब्लॉग (Blog) को रखा जाता है क्योंकि अगर अपनेब्लॉग (Blog) को हम वेब स्पेस (web Space) पे नहीं डालेंगे तो हमारा डोमेन (Domain) नहीं चलेगा क्योंकि डोमेन (Domain) वेब एड्रेस है और वेब स्पेस (web Space) वह जगह है जंहा आपकाब्लॉग (Blog) रखा है !


इसलिए ब्लॉग (Blog) को चलाने के लिए डोमेन (Domain) और वेब स्पेस (Web Space) दोनों की ज़रूरत होती तभी हमाराब्लॉग (Blog) ऑनलाइन दिखाई देता है !


हम आपको इस तरह समझते है जैसे अपने अपने घर का एड्रेस किसी को दिया और कोई व्यक्ति वंहा जाता है पर वंहा कुछ नहीं मिले तो उस एड्रेस का कोई फायदा नहीं होगा ! माना उस एड्रेस पर आपका घर होना चाहिए तभी कोई व्यक्ति वंहा पहुचेगा ! इसमें घर का एड्रेस (डोमेन (Domain) है ) और आपका घर (वेब स्पेस (web Space) ) है ! डोमेन (Domain) उसी वेब स्पेस (web Space) का एड्रेस है जंहा आपका बनाया ब्लॉग (Blog) रखा है !


आप इन दो तरीको से अपनी ब्लॉग (Blog) को सही तरह से दिखा कर आप पोस्ट कर सकतें है ! बस आपको इस बात कर का ध्यान रखना है जो भी ब्लॉग (Blog) का कंटेंट आप जिस विषय मैं लिखें उसकी पूरी जानकारी उस पर होनी चाहिए ताकि लोगो उस पर ज़्यादा से ज़्यादा विजिट कर सकें !


ब्लॉग (Blog) से पैसे कैसे कमाएं (How to make money from blog )


ब्लॉग (Blog) से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपने टॉपिक को चुनना होगा या ढूढ़ना होगा मेरे नज़र मैं आपको वह टॉपिक चुनना चाहिए जिसकी आपको अच्छी नॉलेज हो जैसे आप मैथ टीचर है तो आपको मैथ के ऊपर ब्लॉग (Blog) बनाना चाहिए क्योंकि उस विषय मैं आप अच्छी तरह से लिख सकतें है ! इसलिए कोशिश करें जिस टॉपिक की आपको अच्छी नॉलेज हो उस पर ब्लॉग (Blog) लिखें !

अगर आपकी जानकारी किसी भी विषय मैं नहीं है और ब्लॉग (Blog) लिखना चाहतें है तो ऐसा पॉपुलर टॉपिक चुनने जिससे लोगो को पड़ने मैं Interesting (दिलचस्प) या मज़ेदार लगे या लोगो को जानकारी मिले ! उदाहरण के लिए आप मनोरंजन ,न्यूज़, किसी टेक्निकल प्रोडक्ट का रिव्यु या कोई जनरल टॉपिक लेकर ब्लॉग (Blog) बना सकतें है जिससे आपके ब्लॉग (Blog) पर ज़्यादा से ज़्यादा लोग विजिट कर सकें!


ब्लॉग (Blog) से पैसे कब मिलते हैं? (When do you get money from blog?)


जब आपका ब्लॉग (Blog) ऑनलाइन हो जाता है और लोगों को आपका ब्लॉग (Blog) पसंद आने लगता है तो आपके ऑनलाइन ब्लॉग (Blog) एड्रेस (Blog Address) पर लोग विजिट करने लगते हैं ! जिससे आपके ऑनलाइन ब्लॉग (Blog) का ट्रैफिक (Traffic) बढ़ने लगता है ! और जब आपके ब्लॉग (Blog) का ट्रैफिक (Traffic) बढ़ जाता है फिर आपके सामने कमाई के तरीके खुल जातें है !

जब आपके ब्लॉग (Blog) पर ट्रैफिक (Traffic) या लोग ज्यादा आने लगते है तो आपको गूगल ऐडसेंस (Google AdSense) के अप्लाई करना होता है !

( गूगल ऐडसेंस (Google AdSense) वह ऑनलाइन संस्था जो आपको विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन ऐड (Ads) प्रोवाइड (Provide) करते हैं ! जब आपकी वेबसाइट पर अच्छा खासा ट्रैफिक (Traffic) आता है तो आपको गूगल एड्सेंस (Google AdSense)आपकी वेबसाइट पर ऐड (Ads) लगाने का मंज़ूरी देता है और जब लोग उन एड्स पर क्लिक करते हैं , तो गूगल एड्सेंस (Google AdSense) आपको Per क्लिक (Click) पर पैसे देता हैं !)

जब आप गूगल ऐडसेंस (Google AdSense) की टर्म कंडीशन पर कर लेते हैं और आपकी वेबसाइट और ब्लॉग (Blog) पर अच्छा ट्रैफिक (Traffic) अन्य लगता है तो गूगल ऐडसेंस (Google AdSense) से आपको एक अच्छी इनकम मिलनी शुरू हो जाती है !


जब भी आप ब्लॉग (Blog) लिखे इन बात का ध्यान रखें
(Whenever you write a blog, keep these things in mind)


1. कभी ब्लॉग (Blog) लिखते समय किसी और के ब्लॉग (Blog) को कॉपी न करें क्योंकि अगर आप किसी का ब्लॉग (Blog) कॉपी करते है तो उसका आपको कुछ फायदा नहीं होता ना ही आपके विजिटर बढ़ते हैं और गूगल ऐडसेंस (Google AdSense) आपका अकाउंट ससपेंड भी कर सकता है ! तो हमेशा अपना ब्लॉग (Blog) का कंटेंट खुद लिखे कॉपी ना करें !

2.जब आपकी ब्लॉग (Blog) या वेबसाइट ऑनलाइन हो जाएं और उस पर अच्छा खासा ट्रैफिक (Traffic) आने लगे तब आपको गूगल ऐडसेंस (Google AdSense) के लिए अप्लाई करना चाहिए !

3. आपको ब्लॉग (Blog) के लिए एक यूनिक और Interesting दिलचस्प टॉपिक लेना चाहिए जिससे लोगो का ट्रैफिक (Traffic) आपके पेज पर ज्यादा से ज्यादा आने लगे !

4. ब्लॉग (Blog) बनाने के बाद आपको उसके ब्लॉग (Blog) को सही तरीके से व्यवथित करना चाहिए जिस से ब्लॉग (Blog) के विजिबिलिटी सही तरीके से बढ़ सकें !और ज्यादा से ज्यादा लोग आपके पेज पर विजिट कर सकें!


ब्लॉग (Blog) का पर ट्रैफिक (Traffic) कैसे बढ़ाएं (How to increase traffic on blog)


अपने ब्लॉग (Blog) पर ट्रैफिक (Traffic) बढ़ाने के लिए कई तरीके है! जिससे हम अपने ब्लॉग (Blog) पोस्ट पर ट्रैफिक (Traffic) बड़ा सकतें है और अच्छी कमाई कर सकतें है !


Make Money From Blog

SEO करके ब्लॉग वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ाना (Increase blog website traffic by doing SEO)


1. हम अपनी ब्लॉग (Blog) वेबसाइट का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (Search Engine Optimization) करके अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक (Traffic) बड़ा सकतें है ! जिसके अंदर हम अपनी ब्लॉग (Blog) वेबसाइट को गूगल सर्च फ्रेंडली बनाते हैं और ब्लॉग (Blog) वेबसाइट पर अच्छी तरह से वर्क करके फ़ास्ट ब्राउज़िंग (Fast Browsing) , कीवर्ड्स सर्च (Keyword Search) , टाइटल सर्च (Tittle Search) और टैग्स (Tags) और डिस्क्रिप्शन (Discription) से अपनी वेबसाइट को ऐसा बनाये जिससे कोई भी आसानी से जिस विषय मैं आपने ब्लॉग (Blog) लिखा है उस कीवर्ड से सर्च कर सकें ! और आपकी ब्लॉग (Blog) वेबसाइट सर्च इंजन मैं आसानी से टॉप पर दिखे ! इसके लिए आपको अच्छी तरह से (SEO) करना पड़ता है जिससे लोग अगर हमारे विषय वाले कीवर्ड्स (Keywords) से सर्च कर तो हमारा ब्लॉग (Blog) वेबसाइट सामने आ जाये !

उदाहरण के लिए अगर कोई गूगल सर्च मैं बेस्ट हेल्थ केयर इंफोमशन (Best healthcare Information) कीवर्ड (Keywords) से सर्च करे तो आपकी ब्लॉग (Blog) वेबसाइट (smarthitechhealthcare.com) सामने आ जाये इस से आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक (Traffic) बढ़ जाता है ! जब लोग बार बार इन कीवर्ड्स (Keywords) से सर्च (Search) करते हैं तो हमारी वेबसाइट सामने आती है और लोग उस पर क्लिक (Click) करते हैं तो हमारी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ता है !


सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट (Social Networking Websites) पर अपनी ब्लॉग (Blog) वेबसाइट लिंक (link) पोस्ट करके


2. सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर अपनी ब्लॉग (Blog) वेबसाइट को शेयर करके लोगो तक अपनी ब्लॉग (Blog) वेबसाइट को पहुंचा सकतें है , विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे YouTube. Facebook. Twitter. TikTok. Pinterest. Snapchat. instgram. whatsapp. इत्यादि पर अपनी ब्लॉग (Blog) वेबसाइट को शेयर करके एक अच्छा ट्रैफिक (Traffic) अपनी वेबसाइट पर ला सकतें हैं !


पेड प्रमोशन (Paid Promotion) करके ट्रैफिक बढ़ाना (Increase traffic by paid promotion)


3. पेड प्रमोशन (Paid Promotion) करके भी आप जल्दी से अपनी ब्लॉग (Blog) वेबसाइट पर ट्रैफिक (Traffic) ला सकतें हैं, लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा पैसे खर्च करना पड़ेगा ! इसमें एड्स (Ads) देकर ट्रैफिक (Traffic) लाते हैं ! आप पेड प्रमोशन (Paid Promotion) कुछ टाइम लिए कर सकते हैं जब आपकी वेबसाइट के विजिबिलिटी(Visibility) बढ़ जाये तो आप पेड प्रमोशन (Paid Promotion) बंद कर सकते हैं पर साथ मैं आपको अपने ब्लॉग (Blog) वेबसाइट का आर्गेनिक (organic) SEO करते रहे जिससे साथ मैं आपकी वेबसाइट की रैंक (Rank) बढ़ जाये ! आपकी ब्लॉग (Blog) वेबसाइट टॉप पर आ जाये ! अगर आपका (organic) SEO ठीक रहेगा तो आपकी ब्लॉग वेबसाइट टेक्निकली (technically) टॉप पर चली जाएगी !


इस प्रकार इन तरीको से आप अपने ब्लॉग (Blog) पर अच्छा ट्रैफिक (Traffic) बड़ा सकतें है और अच्छी इनकम बड़ा सकतें हैं ! क्योंकि आपकी वेबसाइट का SEO जितना अच्छा होगा आपकी वेबसाइट सर्च इंजिन्स (Search Engine ) पर टॉप पर रहेगी और आपका ट्रैफिक बढ़ेगा कोशिश करें ज्यादा ट्रैफिक ऑर्गॅनिक्स (organic) SEO से आये इससे आपकी वेबसाइट ज्यादा समय तक टॉप पर रहती है और आपका ब्लॉग वेबसाइट ट्रैफिक भी बढ़ता रहता है !

अगर आपका कोई सुझाव या आपको कोई और जानकारी लेनी है तो आप हमे मेल कर सकतें हैं ! info@smarthitech.in